Sanchita Basu Biography in Hindi: 21 साल की संचिता बसु इंडियन सिनेमा की एक उभरती कलाकार है। जिन्होंने हाल ही में ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज से जबरदस्त सुर्खियां बटोरी है। संचिता बसु बिहार के आम परिवार से तालुकात रखती है। जिसने सोशल मीडिया पर एक कंटेंट क्रिएटर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। संचिता ने बहुत कम समय में ही सफलता की सीढ़ियां चढ़ी है। उसने अपने दम पर इंडियन सिनेमा में खास पहचान बनाई है। आज के इस लेख Sanchita Basu Biography in Hindi में हम संचिता बसु के जन्म, शुरुआती शिक्षा और परिवार से लेकर OTT तक के सफर के बारे में जानकारी देंगे। आइए शुरूआत करते हैं।
संचिता बसु: जन्म परिवार और शुरूआती शिक्षा
संचिता बसु का जन्म 24 मार्च 2003 को बिहार के एक छोटे से गांव भागलपुर में हुआ था। 2024 में संचिता बसु की उम्र 21 साल हो चुकी है। उनके पिता का नाम सुरेंद्र यादव और मां का नाम बिना देवी है। संचिता के दो छोटी बहने भी है। संचिता पढ़ाई में काफी अच्छी थी। वह पढ़ लिखकर डॉक्टर बनना चाहती थी। संचिता ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई माउंट कार्मेल स्कूल भागलपुर से की है। इसके बाद पढ़ाई जारी रखते हुए संचिता ने सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाना शुरू किया।
टिकटॉक से की शुरुआत
Sanchita Basu ने मजे मजे में टिकटॉक पर वीडियो बनाना शुरू किया। जहां वह डांसिंग, लिप्सिंग और कॉमेडी से जुड़े शॉर्ट्स वीडियो अपलोड करती थी। संचिता का बिहारी अंदाज में वीडियो बनाना दर्शकों को खास पसंद आया। संचिता ने टिकटॉक पर कुछ ही महीनों में तीन मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हासिल कर लिये। मगर दुर्भाग्य से भारत में टिकटोक पर प्रतिबंध लग गया। इसके बाद संचिता को लगा शायद उसका सोशल मीडिया कैरियर यही तक था। मगर उसने एक बार फिर वीडियो बनाने की ठानी और स्नेक व इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर वीडियो बनाना शुरू किया। क्योंकि टिकटॉक पर पहले से संचिता के 3 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स थे। इसलिए इन दूसरे प्लेटफार्म पर भी बहुत कम समय में ही तगड़ा फैंस बेस जमा लिया।
सोशल मीडिया से थियेटर्स का सफर
संचिता बसु के सोशल मीडिया विडियोज ने फिल्मी सितारों का भी ध्यान अपनी ओर खींचा। संचिता कहती है कि उसने फिल्म इंडस्ट्री में काम करने की कोई ट्रेनिंग (अभिनय प्रशिक्षण) नहीं ली है। उन्हें तेलुगू सिनेमा में काम करने का मौका मिला। उन्होंने तेलुगू और साउथ सिनेमा के कई प्रोजेक्ट में काम किया था। हालांकि उनका पूर्ण रूप से डेब्यू तेलुगु फिल्म “फर्स्ट डे फर्स्ट शो” से माना जाता है। जिसमें संचिता ने हीरोइन की मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म को न सिर्फ भारत में बल्कि विदेश में भी खूब पसंद किया गया था।
संचिता बसु का मूल नाम संचिता यादव है। मगर इंडस्ट्री में आने के साथ इन्होंने ने अपने पिता के नाम का पहला अक्षर स और मां के नाम का पहला अक्षर ब जोड़कर बसु शब्द बनाया। जो इनका सरनाम है। इन्हें संचिता बसु नाम से ही प्रसिद्धि मिली है।
ठुकरा के मेरा प्यार से मिली सफलता
संचिता बसु ने कई छोटे-बड़े किरदारों के साथ अपने करियर को आगे बढ़ाया। मगर साल 2024 में रिलीज हुई “ठुकरा के मेरा प्यार” में उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि साबित हुई। इस वेब सीरीज के जरिए संचिता बसु ने OTT डेब्यू किया। यह एक रोमांटिक ड्रामा सीरीज है। जिसमें संचिता के साथ धवल ठाकुर की जोड़ी जमी है।
संचिता बसु नेटवर्थ कितनी है ?
संचिता बसु के इंस्टाग्राम पर करीब 4.6 मिलियन फॉलोअर्स है। इसके अलावा दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी संचिता की फेल फॉलोइंग करोड़ों में है। उनकी कमाई की बात करें तो 2024 के मुताबिक संचिता की कुल नेटवर्थ करीब 4 से 4.5 करोड़ बताई जा रही है। जो इन्होंने ब्रांड एंडोर्समेंट, सोशल मीडिया प्रमोशन, फिल्मों और वेब सीरीज से अर्जित की है। ये किसी भी ब्रांड प्रमोशन के कम से कम 8 से 10 लाख चार्ज करती है।