अतुल सुभाष सुसाइड कांड से मचा हड़कंप, पत्नी Nikita Singhania को ठहराया जिम्मेदार, Atul Subhash ने मरने से पहले बताई तीन इच्छाये

बेंगलुरु के एक एआई इंजीनियर अतुल सुभाष (Atul Subhash) के सुसाइड मामले के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। अतुल सुभाष ने सुसाइड करने से पहले 24 पन्नों का नोट लिखा है और करीब 21 मिनट का एक वीडियो अपने जानकारों और रिश्तेदारों को फॉरवर्ड किया है। जो अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहे हैं। जिन्हें पढ़ और देख हर कोई हैरान है।

इसके बाद अतुल सुभाष की पत्नी अंकित सिंघानिया के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट रहा है। लोग निकिता सिंघानिया को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स और ट्वीट कर रहे हैं। सुसाइड मामले के बाद इंटरनेट पर #NikitaSinghania और #JusticeForAtulSubhash जैसे हेजटैग ट्रेंड कर रहे हैं। आइए जानते हैं निकिता सिंघानिया और अतुल सुभाष सुसाइड मामला क्या है? और अतुल सुभाष ने मरने करने से पहले कौन-सी इच्छाएं रखी है।

Nikita Singhania और Atul Subhash सुसाइड कांड

अतुल सुभाष बेंगलुरु की एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी में नौकरी करता है। जिसने साल 2019 में एक डेटिंग वेबसाइट के जरिए निकिता सिंघानिया (Nikita Singhania) से मुलाकात की। करीब 2 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने 2021 में शादी की। अब कपल को एक बच्चा भी है। शादी के कुछ समय बाद तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चला। मगर धीरे-धीरे निकिता सिंघानिया (Nikita Singhania) ने अपना असली रंग दिखाना शुरू किया।

निकिता सिंघानिया सुभाष से तलाक चाहती थी और इसके साथ ही सेटलमेंट में एक मोटी रकम (3 करोड़) की मांग करने लगी। जब सुभाष ने पैसा देने से मना कर दिया तो निकिता अपने मम्मी पापा और भाई के साथ मिलकर सुभाष और सुभाष के परिवार को ब्लैकमेल करने लगी। और सुभाष से अलग दिल्ली में रहने लगी। जहां वह अभी नौकरी भी करती है।

लगातार 3 सालों से चल रहे पारिवारिक विवाद के दौरान निकिता ने सुभाष पर 9 अलग-अलग तरह के केस भी दर्ज करवाए हैं। जिसके चलते सुभाष को मानसिक रूप से प्रताड़ना का सामना करना पड़ा और लाखों रुपए खर्च हो गए। तमाम चीजों से परेशान होकर सुभाष ने निकिता को भरण पोषण के लिए हर महीने पैसे देने की बात स्वीकार कर ली और उसे पैसे देने लगा। जिसका निकिता अपना और अपने बच्चे का पालन पोषण करने के बजाय सुभाष और उसके परिवार के खिलाफ एक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने लगी। जिससे सुभाष की मुसीबतें और अधिक बढ़ गई। 

3 सालों से प्रताड़ना का सामना कर रहा सुभाष आखिरकार हार गया और इसने बीते सोमवार अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। अपने आप को फंदे से लटकने से पहले सुभाष ने करीब 24 पन्नों का एक नोट लिखा है। जिसमें उसने वे तमाम चीजें सबूत के तौर पर पेश की है, जो उसके साथ होती आई है। इसके साथ ही सुभाष ने 21 मिनट लंबा एक वीडियो भी बनाया है। सुभाष ने वीडियो अपने करीबियों दोस्तों और रिश्तेदारों को ईमेल करके अपने घर में फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी।

जब यह मामला सामने आया तो सोशल मीडिया पर तगड़ा बवाल मचा। लोगों ने निकिता सिंघानिया के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई, धरना प्रदर्शन किया और इंटरनेट पर जस्टिस फॉर अतुल सुभाष और डायवोर्स जैसे शब्द ट्रेंड करने लगे।

Atul Subhash की आखिरी इच्छाएं

अतुल सुभाष ने वीडियो में अपनी तीन इच्छाएं बताई है और अपने परिवार को सतर्क रहने की सलाह दी है।

  1. अतुल कहता है कि मैं अब एक ऐसी स्थिति में आ चुका हूं, जहां खुद को खत्म करना ही मेरे लिए सबसे अच्छा विकल्प बचा है। जो पैसे मैं कमा रहा हूं। उनका मेरी पत्नी, जो मेरी और मेरे परिवार की दुश्मन है, वह इस्तेमाल कर रही है। और यह चक्र खत्म नहीं हो रहा। मेरी आखिरी इच्छा यही है कि “मुझे मेरी पत्नी से कुछ खास उम्मीद नहीं बची की वह मेरे बच्चे की परवरिश अच्छे से कर सकेगी। अब मेरे बच्चे को मेरे माता-पिता को सौंप दिया जाए। मेरा भाई एक बहुत अच्छा इंसान है। वह मेरे बच्चे की परवरिश करेगा।” 
  2. अतुल सुभाष ने अपनी दूसरी इच्छा में कहा है कि मुझे इंसाफ नहीं मिलने तक मेरा अस्थि विसर्जन नहीं किया जाए। जिन लोगों ने मुझे यह कदम उठाने को मजबूर किया है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए और उन्हें सख्त से सख्त सजा मिले। अगर न्याय व्यवस्था मुझे इंसाफ दिलाने में असफल रहती है, तो कोर्ट के बाहर किसी गटर में मेरी अस्थियां बहा दी जाए।
  3. अतुल तीसरी इच्छा में अपने परिवार को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहता है कि जब भी आप मेरी पत्नी से मिलो तो बिना कैमरे के मत मिलना। वरना वह आप पर किसी भी तरह का झूठा आरोप लगाकर फिर से केस में फंसा देगी। जब उससे या उनके परिवार के सदस्य से मिलते हो तो हमारी ओर से भी कुछ महिलाएं मौजूद रहे ताकि वह किसी भी तरह की स्थिति की गवाही दे सके।

Atul Subhash के भाई का बयान

अतुल के यह कदम उठाने के बाद अतुल के भाई बिकास मोदी कहते हैं कि अतुल को लंबे समय से उसी की पत्नी (Nikita Singhania ) द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। बेंगलुरु से वह 40 बार अदालती कार्यवाही में जौनपुर भी गया था। उस पर उसकी पत्नी द्वारा 9 फर्जी केस किए गए थे। जब भी किसी एक मामले में वह बरी हो जाता था, तो वह एक और नया फर्जी केस कर देती थी। निकिता और उसका भाई सेटलमेंट में 3 करोड रुपए की मांग कर रहे थे। अदालत से न्याय के बाद निकिता को ₹40000 प्रति महीना गुजरा भत्ता देने का आदेश मिला था। मगर निकिता प्रतिमा 2 लाख रूपये की मांग पर अड़ी थी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment