रियलमी ने अपने एक और नए दमदार बजट सेगमेंट स्मार्टफोन की घोषणा की है। जिसका नाम Realme 14X 5G Smartphone है। जो 18 दिसंबर को लांच किया जाएगा। यह नया बजट सेगमेंट स्मार्टफोन दमदार फीचर्स और प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी के साथ तैयार किया गया है। जो 5G इंटरनेट सपोर्ट के साथ-साथ वाटरप्रूफ और दमदार कैमरा क्वालिटी की पेशकश करता है। मोबाइल के दमदार प्रोसेसर के चलते गेमिंग से लेकर एडिटिंग और मल्टीटास्किंग तक सभी काम स्मूथली करने की क्षमता रखता है। आइए Realme 14X 5G Smartphone की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।
मोबाइल का नाम | Realme 14X 5G Smartphone |
---|---|
लांच डेट | 18 दिसंबर 2024 |
डिस्प्ले साइज | 6.67 इंच |
रैम | 8GB |
स्टोरेज | 256GB |
कीमत | 11,999/- |
बैटरी | 6000mAh |
ऑफिसियल साइट | Realme.com |
Realme 14X 5G Smartphone से उठा पर्दा
लंबे समय से खबरें मिल रही थी की Realme जल्द ही अपना एक और बजट सेगमेंट स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। जिससे अब पर्दा उठ चुका है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मोबाइल का एक नया टीज जारी किया है। इसके अलावा अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर मोबाइल का माइक्रो पेज लाइव कर दिया गया है। जिससे इस नए स्मार्टफोन की काफी कुछ जानकारी सामने आई है। टीज में मोबाइल का फ्लैट फ्रेम डिजाइन और शानदार डायमंड कट में ग्रेडियंट बैक पैनल साफ देखने को मिल रहा है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।
डिजाइन कैसा है?
रियलमी के इस आगामी स्मार्टफोन की तस्वीरें सामने आ चुकी है। इसका डिजाइन काफी स्लिम और ड्यूरेबल है। इसे फ्लैट-फ्रेम डिजाइन में तैयार किया गया है। और बैक पैनल को डायमंड कट ग्रेडियंट डिजाइन दिया गया है। जो इसके लुक को और ज्यादा आकर्षक बनाता है। मोबाइल का कैमरा माड्यूल रैक्टेंगुलर शेफ में है। मोबाइल में साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर (दाईं साइड) लगाया गया है। जिससे इसे अनलॉक करने में सुविधाजनक अनुभव मिलता है।
Realme 14X 5G Smartphone के फीचर्स
यह मोबाइल दमदार प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि इसके प्रोसेसर से जुड़ी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। मोबाइल को 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ-साथ तीन स्टोरेज वेरिएंट का विकल्प भी दिया जाएगा।
इस आगामी मोबाइल में 6.67 इंच की एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले लगाई गई है। जो IP69 रेटिंग के साथ आती है। जिसके चलते मोबाइल धूल और पानी काफी हद तक सुरक्षित रहेगा। कंपनी ने टीज में दावा किया है, कि यह मोबाइल 100% वॉटरप्रूफ है। जिसे तीन कलर विकल्प में लॉन्च किया जाएगा।
रियलमी 14एक्स 5G मोबाइल में 6000 mAh क्षमता की दमदार बैटरी लगाई गई है। जिसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद लगभग दो दिनों तक आराम से चलाया जा सकता है। जबकि ऑन स्क्रीन लगभग तीन दिनों का बैटरी बैकअप मिलेगा।
Realme 14X 5G Smartphone Price
Realme 14X 5G Smartphone Price की बात करें तो मोबाइल का बेस वेरिएंट 11,999 में लॉन्च किया जाएगा। जो ब्रांड का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा, जिसे 15,000 से कम कीमत में IP69 रेटिंग के साथ लांच किया जा रहा है।
कब होगा Realme 14X 5G Smartphone भारत में लॉन्च
ब्रांड के सोशल मीडिया अकाउंट और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर जारी किये गए माइक्रो पेज के मुताबिक यह मोबाइल 18 दिसंबर 2024 को आधिकारिक रूप से लांच कर दिया जाएगा। इसके बाद इसे Realme.com और फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकता है। यह मोबाइल लॉन्च होते ही बजट सेगमेंट में वीवो T3 लाइट, वीवो Y28s और ओप्पो K12 एक्स जैसे स्मार्टफोन से सीधा मुकाबला करेगा।