भारत बेहतर गुणवत्ता और किफायती कंटेंट बनाने के लिए एक प्रमुख केंद्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। फिर चाहे बेहतरीन अभिनेता हो, कुशल निर्देशक या एनीमेशन एक्सपर्ट। भारत में हर तरह का टैलेंट मौजूद है। जिसको बढ़ावा देने के लिए मोदीजी ने वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट सबमिट 2025 के नाम से एक नई शुरुआत की है।
जो देश के टैलेंट को विश्व स्तर पर प्रदर्शित करने और बढ़ावा देने के लिए एक शानदार मंच होगा। आइये जानते हैं वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट सबमिट 2025 क्या है?
वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट सबमिट (WAVES) 2025
WAVES Submit 2025 का आयोजन 5 फरवरी से 9 फरवरी 2025 को देश की राजधानी दिल्ली में किया जाएगा। यह मंच पीएम मोदी की मेजबानी में सजेगा। जिसमें भारत के साथ-साथ दुनिया भर के कलाकार और रचनाकार भाग लेने वाले हैं।
यह मंच टेलीविजन, रेडियो, प्रोडकॉस्ट और खेल प्रसारण से लेकर गेमिंग, एनीमेशन और उभरती टेक्नोलॉजी जैसे जेनरेटिव एआई और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों को बढ़ावा देगा। जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूरे विश्व का ध्यान आकर्षित करेगा। और भारत ग्लोबल कंटेंट क्रिएशन हब बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा।
5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य करीब
इस मंच के माध्यम से प्रसारण और मनोरंजन, ई-स्पोर्ट्स, कॉमिक्स, मेटावर्स, सोशल मीडिया, ओटीटी प्लेटफॉर्म, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फिल्में, डॉक्युमेंट्री, नई टेक्नोलॉजी और फिल्म निर्माण के लिए सरकारी प्रोत्साहन आदि को बढ़ावा दिया जाएगा। जिससे देश का आंतरिक विकास होगा और देश को आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सबमिट को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण बताया है। वेव्स सबमिट 2025 की घोषणा के बाद फिल्मी सितारों ने भी इसको लेकर उत्साह जाहिर किया है।