खेसारी लाल और आकांक्षा पुरी की पहली फिल्म Agni Pariksha की शूटिंग शुरू

By: महेश चौधरी

On: Monday, October 28, 2024 9:55 AM

Agni Pariksha
Google News
Follow Us

खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी की आगामी फिल्म Agni Pariksha की शूटिंग शुरू हो चुकी है। यह फिल्म अमेठी के मुसाफिरखाना में शूट की जा रही है। फिल्म के शूटिंग सेट से भी तस्वीरें सामने आ चुकी है। जिनसे फिल्म की कास्ट और अन्य काफी कुछ जानकारी मिलती है। यह फिल्म रोमांस, ड्रामा और एक्शन से भरपूर होगी। जिसमें दर्शकों को खेसारी लाल नया और अलग ही किरदार देखने को मिलेगा। आईए जानते हैं फिल्म में कौन-कौन नजर आने वाला है? और फिल्म में क्या कुछ खास होगा।

आकांक्षा पुरी की आगामी फिल्म अग्नि परीक्षा का ऐलान

भोजपुरी फिल्म अग्नि परीक्षा की कुछ समय पहले ही घोषणा की गई थी। फिल्म का ऐलान इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया गया है। जिसमें खेसारी लाल यादव और भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा पुरी एक साथ नजर आ रहे हैं। कलाकारों ने हाथों में क्लिपबोर्ड पकड़ा हुआ है। जिस पर फिल्म का टाइटल “अग्नि परीक्षा” साफ लिखा नजर आ रहा है। फिल्म की घोषणा सुन खेसारी के फैंस में खुशी की लहर छा गई है।

Agni Pariksha Movie Cast

खेसारी लाल यादव की अग्नि परीक्षा फिल्म में उनके साथ एक नहीं बल्कि दो अभिनेत्रियां नजर आने वाली है। जिनमें आकांक्षा पुरी और नीलम गिरी का नाम शामिल है। इनके अलावा फिल्म में सुशील सिंह, विनोद मिश्र, प्रकाश जैश, समर्थ चतुर्वेदी, रितु चौहान, महेश आचार्य और सोनिया मिश्रा जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिका निभाने वाले हैं।

फिल्म का डायरेक्शन लालबाबू पंडित द्वारा किया जा रहा है। जबकि फिल्म के प्रोड्यूसर सुरेंद्र यादव है। फिल्म को संगीत देने का काम मशहूर संगीतकार कृष्णा बेदर्दी को सौंपा गया है। फिल्म को सुर म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले तैयार किया जा रहा है। इससे पहले भी डायरेक्ट लाल बाबू पंडित और खेसारी लाल यादव ने मिलकर कई हिट फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन किया है।

खेसारी लाल ने क्या कहा

खेसारी लाल यादव ने अग्नि परीक्षा फिल्म में अपने रोल को लेकर कहा है कि वह इस फिल्म के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है। उन्हें डायरेक्टर लाल बाबू पंडित के साथ काम करने में बेहद खुशी है। और उनके साथ काम करने का शानदार अनुभव भी है। फिल्म की कहानी और फिल्मांकन दर्शकों को जरूर पसंद आने वाला है। हम और हमारी टीम हमेशा ही पिछले से बेहतर करने की कोशिश करते आए हैं। इस बार भी फिल्म काफी दमदार और बेहतर रहने वाली है। 

आगे कहते हैं कि मुझे यकीन है “अग्नि परीक्षा” फिल्म दर्शकों के मनोरंजन का का उत्तम विकल्प बनेगी. मेरे चाहने वाले और समर्थन करने वाले फैंस मुझे हर बार कुछ अलग और बेहतर करने का मनोबल देते हैं। मुझे उम्मीद है हर बार की तरह अग्नि परीक्षा फिल्म भी आपको जरूर पसंद आएगी।

दूसरी और फिल्म प्रोड्यूसर सुरेंद्र यादव ने कहा कि यह फिल्म उनके लिए बेहद खास है। वह इस प्रोजेक्ट के लिए लंबे समय से मेहनत कर रहे हैं। और काफी ज्यादा उत्साहित है। जिसकी कहानी काफी अलग और रोमांचक अनुभव देगी। साथ ही समाज के लिए प्रेरणादायक भी रहने वाली है। जो समाज अथवा देश को एक गहरा संदेश देगी। फिल्म की स्क्रिप्ट और खासकर म्यूजिक पर जमकर मेहनत की गई है. मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों पर खास प्रभाव छोड़ेगी।

खेसारी लाल की राजाराम की रिलीज़ डेट नजदीक

वही निकट भविष्य की बात करें, तो खेसारी लाल यादव अपनी राजाराम फिल्म के साथ जल्द ही भोजपुरी सिनेमा में तहलका मचाएंगे। उनकी राजाराम फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जो संभावित रूप से नवंबर के आखिर तक के सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी।

Leave a Comment