AI Singer Maaia: दिल्ली के 2 युवाओँ ने बनाई दुनिया की पहली हिंदी AI सिंगर, हावभाव और खूबसूरती देख हो जाओगे दीवाना

AI Singer Maaia : जब से AI ने डिजिटल दुनिया में दस्तक दी है, हर कोई इसे अपने हिसाब से इस्तेमाल करने में जुटा है। जहां एक ओर एआई से इमेज और वीडियो जनरेट करने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। वही दिल्ली के दो युवाओं ने मिलकर कमाल कर दिखाया है। दरअसल STAS Canvas के फाउंडर अभिजीत साहू और संदीप त्रिपाठी ने मिलकर दुनिया की पहली हिंदी एआई सिंगर का निजात किया है। जिसका नाम माया है। माया अपने पहले ट्रैक “कौन है ये” के साथ इंटरनेट पर डेब्यू भी कर चुकी है। जिसका वीडियो देख हर कोई तारीफ कर रहा है।

“कौन है ये” के साथ AI Singer Maaia का डेब्यू

इंटरनेट पर दुनिया की पहली हिंदी एआई सिंगर माया ( Maaia) सुर्खियों में है। जो कलात्मकता और एआई तकनीकी के अनोखे ताल-मेल से बनी है। वीडियो में यह AI मॉडल काफी जबरदस्त स्क्रीन प्ले करती दिखी है। जो एकदम इंसानी लगती हैं। मॉडल के चेहरे के हाव-भाव, शरीर का लहराव और पलके झपकाना इंसान और एआई मॉडल के बीच के अंतर को खत्म कर गया।

“कौन है ये ट्रैक” सुनकर लोगों ने कंटेंट क्रिएशन की दुनिया में एक नई क्रांति की शुरुआत होने का दावा किया है। जो इंसानों की जगह लेने से महज कुछ कदम दूर है।

AI सिंगर माया कैसे बनाई गई है 

STAS Canvas के फाउंडर बताते हैं कि इस एआई सिंगर को कई ओपन सोर्स प्लेटफार्म की मदद से बनाया गया है। जिसमें कलिंग एआई से इसको वोकल कैपेबिलिटीज और भावनात्मकताएं दी गई है। जबकि Flux एआई प्लेटफॉर्म से विजुअल आईडेंटिटी और पर्सनैलिटी तैयार की गई है।

AI बनेगा कंटेंट क्रिएशन की दुनिया का भविष्य 

बदलते ट्रेंड के साथ लोगों ने अपने कंटेंट क्रिएशन के तमाम काम एआई के भरोसे छोड़ दिए हैं। लोग अब वॉइस ओवर से लेकर वीडियो एडिटिंग, सिंगिंग और लाइव स्ट्रीमिंग जैसी सभी चीजें एआई मॉडल के जरिए पूरी कर रहे हैं। जो इस बात की और संकेत करता है कि भविष्य में कंटेंट क्रिएशन की दुनिया पूरी तरह से आई पर आश्रितहोगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment