Air India Plane Crash Report in Hindi: ऑडियो रिकॉर्डिंग ने खोले राज, 260 लोगों की मौत की असली वजह आई सामने

By: महेश चौधरी

Last Update: July 12, 2025 10:04 AM

Air India Plane Crash Report in Hindi
Join
Follow Us

अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे की AAIB रिपोर्ट सामने आ गई है। जिसमें चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। टेकऑफ के तुरंत बाद विमान के दोनों इंजन एक-एक कर बंद हो गए थे। जिसके चलते यह दुर्घटना हुई। जाँच में एक ऑडियो क्लिप मिली है। जो दुर्घटना से पहले पायलट और को-पायलट के बीच हुई बातचीत का रिकॉर्ड है। चलिए जानते हैं एयर इंडिया प्लेन क्रैश रिपोर्ट (Air india plane crash report in hindi) में क्या सामने आया है और प्लेन क्रैश के असली कारण क्या थे।

Air India Plane Crash Report in Hindi

12 जून 2025 को हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश हादसे की अब रिपोर्ट सामने आ गई है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक टेक ऑफ होते ही विमान के दोनों फ्यूल कंट्रोल स्विच अपने आप ही कट ऑफ पोजीशन में चले गए थे। कॉकपिट से मिली वॉइस रिकॉर्डिंग में साफ सुना जा सकता है कि एक पायलट ने दूसरे पायलट से सवाल किया कि उसने कट-ऑफ क्यों किया है। जिसके जवाब में को को-पायलट कहता है कि उसने ऐसा नहीं किया। इसके तुरंत बाद पायलट ने “मेडे मेडे मेडे” संदेश एयर ट्रैफिक कंट्रोल अधिकारियों को भेजा था। इसके कुछ सेकेंड बाद ही प्लेन क्रैश कर गया। 

करीब 15 पन्नों की रिपोर्ट में बताया गया है कि विमान ने 1:38:42 पर 180 नॉट्स की अधिकतम स्पीड हासिल की थी। जिसके तुरंत बाद इंजन-1 और इंजन-2 के फ्यूल कट ऑफ स्विच एक-एक कर रन से कट ऑफ पोजीशन में चले गए थे। जो प्लेन क्रैश का मुख्य कारण थे। 

पायलट और क्रू मेंबर उड़ान के लिए स्वस्थ और फिट थे 

हादसे वाले विमान के पायलट और को-पायलट ने उड़ान से पहले भरपूर नींद ली थी। वह पूरी तरह स्वस्थ और फिट थे। रिपोर्ट के मुताबिक पायलेट और क्रू-मेंबर्स का लगभग 12:00 बजे एनालिसिस टेस्ट किया गया था। जिसमें सभी फ्लाइट ऑपरेशन करने के लिए फिट पाए गए थे।

बता दे, Air India Plane Crash में 260 लोगों की मौत हुई थी। जिनमें से 242 लोग विमान में सवार थे। जबकि 18 लोग विमान जिस बिल्डिंग पर क्रैश हुआ था उसमें मौजूद थे।