Airtel Voice SMS Prepaid Plans: एयरटेल द्वारा दो नए ऑनली वॉइस और एसएमएस रिचार्ज प्लान पेश किए हैं। जो ग्राहकों के लिए पूरी तरह से पॉकेट फ्रेंडली है। जिनमें ₹499 के रिचार्ज प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी और 1959 के रिचार्ज प्लान में पूरे 365 दिन की वैलिडिटी मिलने वाली है। यह रिचार्ज खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होंगे, जो केवल कॉल और एसएमएस करते हैं।
Airtel Voice SMS Prepaid Plans
एयरटेल ने हालही में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी ट्राई के आदेशानुसार दो नए रिचार्ज प्लान पेश किए हैं। जो केवल वॉइस और एसएमएस इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए है, ना कि इंटरनेट यूजर्स के लिए। इसके साथ ही दोनों रिचार्ज प्लान के साथ रिवॉर्ड के तौर पर 3 महीने के लिए अपोलो 24/7 सर्कल सब्सक्रिप्शन और फ्री में हेलो ट्यून लगाने की सुविधा भी दी जा रही है।
एयरटेल का 499 का रिचार्ज प्लान
एयरटेल का 499 का नया रिचार्ज प्लान 84 दिनों यानी 3 महीने की वैलिडिटी के साथ पेश किया गया है। जिसमें किसी भी नेटवर्क के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 3 महीने में 900 एसएमएस भेजने की सुविधा मिलेगी। वही इंटरनेट सेगमेंट में ₹509 का रिचार्ज प्लान है। जिसमें फ्री कॉल्स और रोजाना 100 एसएमएस के अलावा 6GB डाटा भी मिलता है।
एयरटेल का 1959 वाला नया रिचार्ज प्लान
एयरटेल का 1959 वाला रिचार्ज प्लान खासकर उन यूजर्स के लिए है, जो एक बार रिचार्ज करके लंबी वैलिडिटी चाहते हैं। इस रिचार्ज प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी और किसी भी नेटवर्क के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और साल भर में 3600 एसएमएस भेज सकेंगे। वही इंटरनेट सेगमेंट में यह रिचार्ज प्लान 1999 रुपए सालाना पड़ता है। जिसमें 24 जीबी डाटा और रोजाना 100 एसएमएस भेज सकते हैं।
कीमत | उपलब्धता | कॉल्स | एसएमएस |
---|---|---|---|
499/- | 84 Days | Unlimited | 900 sms |
1959/- | 365 Days | Unlimited | 3600 sms |