Airtel Wifi New Plan में एप्पल टीवी+ और एप्पल म्यूजिक सब्सक्रिप्शन मिलेगा फ्री

Airtel Wifi New Plan: एयरटेल ने अपने 10 साल पुराने Wynk म्यूजिक एप्लीकेशन को बंद करने की घोषणा कर दी है। मगर इसके साथ ही यूजर्स के लिए एक खुशखबरी की सौगात है। एयरटेल ने दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एप्पल के साथ साझेदारी की है। जिसके बाद एयरटेल यूजर्स को एप्पल म्यूजिक का एक्सेस दिया जाएगा और विंक प्रीमियम यूजर्स को एप्पल की ओर से कई खास ऑफर्स भी दिए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी की ओर से दावा किया गया है, कि एप्पल टीवी प्लस का आनंद एप्पल म्यूजिक यूजर्स को एयरटेल के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म Xtream के माध्यम से दिया जाएगा।

Wynk को हुए 10 साल पूरे

जानकारी के लिए बता दे, कंपनी ने लगभग 10 साल पहले साल 2014 में स्ट्रीमिंग सर्विस विंक म्यूजिक को लांच किया था। जिसके माध्यम से यूजर्स को अपने पसंदीदा गानों को डाउनलोड करने की सुविधा मिलती थी। इसके साथ ही एयरटेल यूजर्स अपने मनमुताबिक कॉलर ट्यून सेट करने के साथ-साथ प्रॉडकास्ट भी सुन सकते हैं।

Wynk म्यूजिक को लोगों ने खूब सपोर्ट किया। बता दे, साल 2024 में जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक विंक म्यूजिक के साल 2023 में लगभग 18.5 करोड़ एक्टिव यूजर थे। जिनमें से लगभग 75 लाख यूजर्स ने इसका सब्सक्रिप्शन लिया हुआ था। यह म्यूजिक प्लेटफार्म काफी तगड़े यूजर बेस के साथ शानदार परफॉर्म कर रहा है। जिसको देखते हुए एप्पल ने साझेदारी की पेशकश की है।

एयरटेल यूजर्स को मिलेंगे कई आकर्षक ऑफर

एयरटेल यूजर्स को एप्पल टीवी प्लस के अतिरिक्त भी कई खास ऑफर्स दिए जाएंगे। एयरटेल और एप्पल की यह साझेदारी कंबाइंड सर्विस को बढ़ावा देती है। जिसमें एयरटेल यूजर्स को पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ही प्लान के साथ एप्पल टीवी प्लस, एप्पल म्यूजिक और Xtream यूजर को भी एप्पल टीवी प्लस के कंटेंट प्रीमियम वाई-फाई प्लान में ऑफर किए जाएंगे। एयरटेल द्वारा मौजूदा समय में सोनी लिव, अमेजॉन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और disney+ हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का ऑफर किया जा रहा है। मगर एप्पल के साथ साझेदारी के बाद इन ऑफर्स में एप्पल टीवी प्लस का भी विकल्प जुड़ने वाला है।

एयरटेल प्रवक्ता ने दी जानकारी

एयरटेल प्रवक्ता ने एयरटेल और एप्पल की साझेदारी की पुष्टि करते हुए कहा है, कि एयरटेल और एप्पल औपचारिक रूप से साझेदारी करने जा रहे हैं। जो मिलकर कस्टमर के एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस को बेहतर करने का काम करेंगे। एप्पल की यह एंटरटेनमेंट सर्विस एयरटेल के ग्राहकों को काफी मदद करेगी।

आगे, हमें बताते हुए बहुत खुशी है, कि हम जल्द ही भारती एयरटेल यूजर्स को एप्पल टीवी + और एप्पल म्यूजिक की सुविधा सीधे तौर पर उपलब्ध करवाएंगे। यह साझेदारी दोनों ही कम्पनियों के यूजर बेस बढ़ाने में बड़ा कदम साबित होगी। न सिर्फ़ एयरटेल टीवी प्लस और एयरटेल म्यूजिक बल्कि उनके साथ स्पोर्ट्स और बिट्स जैसी सुविधाएं भी एयरटेल यूजर्स को वैकल्पिक तौर पर दी जाएगी।

कितने का करना होगा रिचार्ज

इन दोनों दिग्गज कंपनियों की साझेदारी लाखों कस्टमर को सीधे तौर पर लाभ पहुंचाएगी। मौजूदा समय में एप्पल टीवी प्लस की मासिक मेंबरशिप लगभग ₹99 से शुरू होती है। जबकि एप्पल म्यूजिक की मासिक सब्सक्रिप्शन फीस स्टूडेंट के लिए 59 रुपए और इंडिविजुअल यूजर के लिए 99 रुपए तय की गई है। इसके अलावा फैमिली के लिए एप्पल म्यूजिक का 149 प्रति महीना सब्सक्रिप्शन प्लान देखने को मिलता है। साझेदारी के बाद यूजर्स को साल भर के लिए 1999 रुपए का रिचार्ज करना होगा। जिसके बाद इन सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

हालांकि इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को कम इंटरनेट डाटा की शिकायत हो सकती है। मगर यह रिचार्ज प्लान लंबे समय की वैलिडिटी के साथ ऑफर किया जा रहा हैं। जो ग्राहकों के लिए एक आकर्षक और शानदार रिचार्ज प्लान होगा।

Airtel Xstream Fiber के साथ फ्री सुविधाएं

एप्पल और एयरटेल की साझेदारी के बाद एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर यूजर्स को एप्पल टीवी प्लस का एक्सेस दिया जाएगा। इसके साथ ही एयरटेल प्रीमियम यूजर्स को एप्पल म्यूजिक और एप्पल टीवी प्लस का एक्सेस भी उपलब्ध कराया जाएगा।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment