ऑल वी इमेजिन एज लाइट फिल्म स्टार दिव्या प्रभा का वीडियो वायरल, 21 सेकंड के वीडियो ने मचा दी इंटरनेट पर खलबली

हाल ही में कानि कुश्रुति और दिव्या प्रभा स्टारर “ऑल वी इमेजिन एज लाइट” फिल्म रिलीज हुई है। जिसे बॉक्स ऑफिस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म के चलते दिव्या प्रभा की चर्चाएं कम ही नहीं हुई थी, कि दिव्या प्रभा का वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है। जिसके चलते दिव्या प्रभा सुर्खियों में आ गई है। दिव्या प्रभा का यह आपत्तिजनक वीडियो 18+ वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। आइए जानते हैं दिव्या प्रभा वायरल लीक वीडियो की सच्चाई क्या है? और फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन रहा।

दिव्या प्रभा का आपत्तिजनक वीडियो लीक

दिव्या प्रभा का ट्विटर (X) पर एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। जिसमें वह काफी आपत्तिजनक स्थिति में है। उसके साथ उसका एक पुरुष दोस्त भी साफ नजर आ रहा है। हालांकि उसकी पहचान नहीं की जा सकी। करीब 21 सेकंड के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। जिसे देखकर हर कोई चकित है। वीडियो में दिव्या के एक्सप्रेशन काफी कामों-उत्तेजना वाले हैं। वीडियो ने कुछ ही घंटे में तागड़ी हवा पड़ी है।

सोशल मीडिया के साथ-साथ कई 18+ वेबसाइट पर भी वीडियो रिलीज हो चुका है। हालांकि अदाकारी की ओर से वायरल वीडियो को लेकर किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया या सफाई नहीं दी गई है ।

ऑल वी इमेजिन एज लाइट फिल्म

All the imagine as light फिल्म को 21 सितंबर 2024 को थियेटर्स में रिलीज किया गया था। फिल्म में दिव्या प्रभा, छाया कदम और कामी कुश्रुति ने भूमिका निभाई है  फिल्म का डायरेक्शन पायल कपाड़िया द्वारा किया गया है। इस हिंदी ड्रामा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था।

फिल्म की कहानी

यह फिल्म कुछ ऐसी महिलाओं की जिंदगी पर प्रकाश डालती हैं, जो काम और बेहतर भविष्य की तलाश में अपना घर बार सब कुछ छोड़कर मुंबई आ जाती है। इन महिलाओं के समूह में फिल्म की नायिका प्रभा ( कामी कुश्रुति) अनु (दिव्या प्रभा) और पार्वती (छाया कदम) भी शामिल है।

यह तीनों एक अस्पताल में नौकरी करती है। इनके साथ और भी कई महिलाएं अलग-अलग पद पर अस्पताल में काम कर रही है। कोई महिला विधवा है, तो किसी का पति (प्रभा) विदेश में कमाने गया है। जिसका सालों से कोई अता-पता नहीं। बस एक जर्मन ब्रांड से आया कुकर उसकी उम्मीद को जिंदा बनाए रखा है। यह फिल्म इन महिलाओं के जीवन को और रोजमर्रा की कठिनाइयों को करीब से दिखाने का काम करती है। जिसमें रोमांस-ड्रामा और थोड़े सस्पेंस का मजा मिलता है।

फिल्म का डायरेक्शन कैसा है?

फिल्म का डायरेक्शन पायल कपाड़िया ने काफी उम्दा स्तर पर किया है। फिल्म में इतने सारे कलाकार होने के बावजूद मुख्य कलाकारों का प्रभाव जरा भी कम नहीं हुआ। मुंबई जैसे भीड़-भाड़ वाले और लग्जरी लाइफ़स्टाइल वाले शहर में दूसरे राज्य से आए हुए लोगों की जीवन शैली और रहन-सहन काफी बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है। नए शहर में रहने का अनुभव, उनकी जिज्ञासा और सेटल ना होने की आशंका उनके चेहरे पर साफ झलकती है।

अस्पताल और निजी जीवन के बीच भी थोड़ा ही सही मगर यादगार अंतर रखा गया है। फिल्म की कलाकार दिव्या और कुश्रुति का प्रदर्शन भी एकदम लाजवाब है। फिल्म कुछ जगह धार्मिक मुद्दों की ओर भी जोर पकड़ती नजर आती है। जब अनु एक दूसरे धर्म के लड़के से प्यार कर बैठी है।

ओवरऑल फिल्म का प्रदर्शन और डायरेक्शन एकदम लाजवाब है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक और शहरी शोर-शराब वास्तविकता का अनुभव कराता है।

दिव्या प्रभा का अभिनय

फिल्म में दिव्या प्रभा का अभिनय एकदम लाजवाब था। फिल्म ने कांस फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स पुरस्कार भी जीता है। यह फिल्म उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई है। एक नर्स के किरदार में दिव्या दर्शकों के दिलों में बस गई है। उन्होंने बहुमुखी प्रतिभा और जटिल पत्रों के जीवन को काफी बेहतरीन ढंग से निभाया है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment