अमारा राजा एंड मोबिलिटी ग्रुप ने हाल ही में Lead Acid Battery Plant स्थापित करने की योजना शुरू की है। जिसकी कुल क्षमता 60 लाख यूनिट प्रतिवर्ष तक रहने वाली है। यह प्रोजेक्ट साल 2030 तक पूरा किया जाएगा। इसके बाद अमारा राजा ग्रुप ओला और एक्साइड जैसी बड़ी कंपनियों के बाद भारत की पहली गीगा फैक्ट्री स्थापित करने वाली कंपनी बन जायेगी। कंपनी के इस प्रोजेक्ट की जानकारी कम्पनी के अध्यक्ष जयदेव गल्ला ने शनिवार को इंटरव्यू के माध्यम से दी है।
Table of Contents
Amara Raja Amaron New EV Battery Plant
कंपनी के अध्यक्ष जयदेव गल्ला द्वारा जानकारी दी गई है कि कंपनी 1.5Gwh लिथियम आयन बैट्री पैक प्लांट को स्थापित कर रहे हैं। जो नुकसान के जोखिम को कम करने के साथ-साथ उत्तर पश्चिम भारत के बाजार को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।
CQP (कस्टमर एलिजिबल प्लांट) एक वाणिज्य पायलट प्लांट है। जो ग्राहकों द्वारा टेस्ट और सत्यापित करने के लिए सेल का निर्माण करेगा। यह प्रोजेक्ट साल 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है। इसकी पहली Cells अप्रैल-जून 2025 तक तैयार हो सकती है।
कंपनी का यह प्रोजेक्ट व्यापारिक रूप से साल 2026 की चौथी तिमाही तक पूर्ण रूप से चालू किया जा सकेगा। जिसका 16GWh तक का विस्तार 2029 तक हो सकता है। इस गीगाफैक्ट्री की स्थापना ARACT (अमारा राजा एडवांस्ड सेल टेक्नोलॉजी) द्वारा की जा रही है। जो अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी लिमिटेड की सहायक कंपनी है।
दूसरी कंपनी के साथ किया समझौता
अमारा राजा ने पहले ही पियाजियो व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर लिया है। जिसके माध्यम से वह EV थ्री व्हीलर वाहनों के लिए लिथियम आयन सेल और चार्जर डेवलप और सप्लाई करेगी। इसके साथ ही भारत में अपकमिंग टू व्हीलर वाहनों के लिए भी सेल और बैट्री पैक के डेवलपमेंट पर काम करेगी।
इसके अलावा एथेर एनर्जी के साथ हुए में समझौते के मुताबिक इस प्लांट से निकल, मैंगनीज, कोबाल्ट और लिथियम आयरन फॉस्फेट और अन्य उन्नत रसायन सेल विकसित और इनकी सप्लाई करेगी।
9.5 हज़ार करोड़ का निवेश
कंपनी का यह प्रोजेक्ट 260 एकड़ भूमि पर ग्रीन फील्ड सुविधा के साथ साल 2031 तक पूर्ण रूप से तैयार होगा। जिसमें कुल 9,500 करोड रुपए से भी अधिक राशि निवेश की जाएगी। इसके साथ एक कंपनी हैदराबाद में अपना पहला उन्नत ऊर्जा अनुसंधान और नवाचार केंद्र पर भी काम कर रही है। जिसे ई-पॉजिटिव एनर्जी लैब्स नाम से शुरू किया जा रहा है।
रोजगार की संभावनाएं बढ़ी
अमारा राजा ग्रुप EV बैटरी प्लांट की घोषणा के बाद कंपनी के अध्यक्ष द्वारा जानकारी दी गई है, कि साल 2029 तक क्रमशः 5GWh और 16GWh की कुल क्षमता के साथ बैटरी पैक और सेल विनिर्माण के लिए प्लांट स्थापित करने की इस योजना के चलते लगभग 45,00 लोगों को प्रत्यक्ष और लगभग 6,000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने वाला है।