पेरिस ट्रिप में नीता अंबानी ने बेटे-बहू के साथ बिताए खूबसूरत पल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

By: khabardaari.com

Last Update: August 1, 2024 12:20 PM

anant ambani radhika marchent
Join
Follow Us

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की खबरें पिछले महीने देश विदेश में काफी ज्यादा सुर्खियों में रही है। लेकिन अब अनंत अंबानी, राधिका और नीता अंबानी पेरिस में नजर आए हैं। जिसके बाद से वो फिर से एक चर्चा का विषय बन गए पेरिस से उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में नीता अंबानी अपने बेटे अनन्त और नई नवेली बहू पर खूब प्यार लुटाते नजर आ रहीं हैं। राधिका मर्चेंट और नीता अंबानी के बीच भी अच्छा रिश्ता देखने को मिला है। जिसको देख लोग खूब वाहवाही कर रहे हैं।

Paris में लुटाया बहु बेटे पर खूब प्यार

अनंत और राधिका की ग्रैंड वेंडिंग ने हर किसी का ध्यान खींचा है। जुलाई के शुरुआत से ही पूरा अम्बानी परिवार शादी के जश्न में मशगूल नजर आया। पूरे परिवार के बिच शादी के दौरान स्पेशल क्लोज बॉन्डिंग देखने को मिली। यह मूवमेंट अंबानी परिवार के लिए स्पेशल बनता ही जा रहा है। शादी का प्रोग्राम खत्म होने के बाद अंबानी परिवार पेरिस में नजर आया है। 

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी एक बिल्डिंग से बाहर निकलते हैं। जहां उन्हें सी-ऑफ (see-off) के लिए लाडले बेटे अनंत और बहू Radhika marchant दरवाजे पर खड़े मिलते हैं। नीता अंबानी बिल्डिंग से बाहर आते ही बेटे को गले लगाकर गालों को चुमती है। और फिर बहू राधिका पर भी प्यार लुटाने लगती है। इसके बाद अनंत और राधिका नीता अंबानी को गाड़ी तक छोड़ने साथ जाते हैं। और फिर नीता बच्चों को बाय करते हुए गाड़ी में बैठ जाती है। नीता अंबानी का बहू और बेटे के प्रति अनोखा प्यार देखने को मिला है। बच्चों का भी अपनी मां के प्रति अटूट प्रेम साफ नजर आ रहा है। यह अंबानी परिवार की क्लोज बॉन्डिंग की एक झलक है। जो सोशल मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर रही है। 

नीता का अनोखा ड्रेसिंग सेंस

नीता अंबानी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की सदस्य हैं. जो इन दिनों पेरिस ओलम्पिक खेलों के चलते काफी active नजर आ रही हैं। पेरिस ओलंपिक के साथ-साथ अंबानी परिवार भी हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। नीता अंबानी ने वीडियो में बैंगनी रंग की कॉर्ड सेट पहन रखी है। इसके अलावा अनंत अंबानी भी फ्लोरल शर्ट में नजर आए। जो उन्होंने जामनगर में प्री-वेडिंग के दौरान पहनी हुई थी. दूसरी और राधिका मरचेंट मल्टी कलर की मैक्सी ड्रेस में नजर आई. मुकेश अंबानी भी black colour के कॉर्ड सेट में नजर आ रहे हैं। 

12 जुलाई को हुई थी शादी

जानकारी के लिए बता दे, 12 जुलाई 2024 को अनंत और राधिका एक दूसरे के साथ 7 जन्मों के बंधन में बंधे थे । शादी का कार्यक्रम पूरा होने के बाद पूरा अंबानी परिवार जामनगर के लिए रवाना हो गया था। इसके कुछ दिनों बाद ही पेरिस ओलंपिक 2024 की घोषणा की गई थी। जिसके बाद से ही पूरा अंबानी परिवार पेरिस में भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए मौजूद है। 

Leave a Comment