अनंत अंबानी के साथ धीरेंद्र शास्त्री भी करेंगे द्वारका तक पदयात्रा, जानें कहाँ तक पहुँची अनंत अम्बानी की यात्रा और कब होगी पूरी

By: महेश चौधरी

On: Saturday, April 5, 2025 2:40 PM

anant ambani dhirendra shastri padyatra
Google News
Follow Us

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने हाल ही में गुजरात में एक धार्मिक पदयात्रा की शुरुआत की है। जिसमें अनंत अंबानी के साथ धीरेंद्र शास्त्री भी करेंगे द्वारका तक पदयात्रा। यह यात्रा जमनगर से शुरू होकर देवों के नगरी द्वारिका तक जाएगी। धीरेंद्र शास्त्री जी ने अनंत की खूब तारीफ की है।

अनंत अंबानी के साथ धीरेंद्र शास्त्री भी करेंगे द्वारका तक पदयात्रा

वर्तमान में अनंत अंबानी द्वारिका तक की पदयात्रा कर रहे हैं। जिसमें उनके साथ उनके स्टाफ सहित करीब 200 ब्राह्मण और अन्य श्रद्धालु शामिल है। मगर अब इस यात्रा में बागेश्वर धाम सरकार के वीरेंद्र शास्त्री भी जुट गए हैं। वह भी अनंत के साथ नंगे पांव द्वारिका नगरी तक पदयात्रा करेंगे। यह छोटी-सी धार्मिक यात्रा रोजाना देर रात सड़कों पर चहल-पहल कम होने के बाद शुरू होती है और सुबह तक पैदल चलने के बाद दिन में सभी यात्री विश्राम करते हैं। 

लगभग 110 किलोमीटर की यह पदयात्रा आधी हो चुकी है। बता दे 10 अप्रैल को अनंत अंबानी का जन्मदिन है। इससे पहले इस यात्रा का समापन किया जाएगा।

धीरेंद्र शास्त्री ने की अनंत की तारीफ 

धीरेंद्र शास्त्री ने अनंत अंबानी को लेकर कहा है की अनंत काफी सरल और दयालु स्वभाव वाले हैं। उनकी धर्म के प्रति गहरी आस्था है। वह पहले भी महाकुंभ जैसे बड़े धार्मिक कार्यक्रम में भाग ले चुके हैं। उनकी यह पहल युवाओं को भी धर्म के प्रति खींचने का काम करेगी। आगे कहते हैं कि उनका शरीर पूरी तरह से स्वस्थ है और मन भी. उनमें दृढ़ विश्वास है. जिसके दम पर ही वे इस यात्रा को पूरा करेंगे। जिनका सहयोग करने के लिए मैं भी इस यात्रा में शामिल हुआ हूं। 

अनंत अम्बानी की यात्रा कहाँ तक पहुँची

लगभग 110 किलोमीटर की पैदल यात्रा में से लगभग 80 किलोमीटर की यात्रा पूरी हो चुकी है। यह यात्रा हर रोज 10 से 12 किलोमीटर आगे बढ़ रही है। जिसके मुताबिक देखा जाए तो यह यात्रा अगले तीन से चार दिनों में अपने अंतिम छोर पर पहुंचे जाएगी। 

Leave a Comment