यूजर्स को Android 15 OS में मिलेगा ये खास फीचर, अब कोई नहीं देख पायेगा प्राइवेट फोटो और वीडियो

एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम (Android 15 OS) को धीरे-धीरे रोल आउट किया जा रहा है। जो सबसे पहले गूगल के स्मार्टफोन में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद धीरे-धीरे सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध होगा। ग्राहक Android 15 OS के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। जिसको लेकर समय के साथ कई खुलासे हो रहे हैं। ग्राहक जानना चाहते हैं कि एंड्रॉयड 15 ओस अंतिम रूप से कब तक लॉन्च कर दिया जाएगा और इसमें कौनसे नए फीचर्स मिलने वाले हैं।

Android 15 OS Updates

दुनिया की ज्यादातर स्मार्टफोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही चल रहे हैं। जिसका वर्तमान में 14वां संस्करण इस्तेमाल किया जा रहा है। जल्द ही एंड्रॉयड 15OS भी लॉन्च हो जाएगा। जिसमें ग्राहक सबसे ज्यादा सुरक्षा फीचर्स में रुचि दिखा रहे हैं। एंड्रॉयड 15OS ग्राहकों को बेहतरीन साइबर सुरक्षा देने के साथ-साथ परफॉर्मेंस भी ज्यादा बेहतर देगा। साथ ही कम बैटरी खर्च और ज्यादा बैटरी लाइफ का वादा करता है। आईए इसके बारे में जानकारी लेते हैं।

Android 15 OS में मिलेगा सबसे खास और उपयोगी फीचर

वैसे तो एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम में कई बेहतरीन और खास फीचर्स मिलने वाले हैं। मगर एक फीचर जो ग्राहकों की सुरक्षा से जुड़ा है। वह सबसे ज्यादा सुर्खियों में है। एंड्रॉयड 15 में “प्राइवेसी स्पेस” फीचर देखने को मिलेगा। इसके इस्तेमाल से कोई भी यूजर सभी एप्लीकेशन और उसके डाटा को हाइड करने में सक्षम होंगे।

इस फीचर के इस्तेमाल से ग्राहक किसी भी एप्लीकेशन, फाइल और फोटो को सुरक्षित रूप से छुपाने के लिए सीक्रेट स्पेस का इस्तेमाल कर सकेंगे। दूसरे और आसान शब्दों में समझे तो यह फीचर आपको अलग-अलग दो यूजर अकाउंट का अनुभव कराएगा।

फाइल्स, गूगल फोटोज, क्रोम और पिक्सल स्क्रीनशॉट जैसे सभी एप्लीकेशन में प्राइवेट डुप्लीकेट स्पेस की सुविधा मिलती है। जो एंड्रॉयड 15 ओस के नए प्राइवेट स्पेस फीचर का आधार बनेगा। अगर किसी भी एप्लीकेशन के सीक्रेट स्पेस में कोई डाटा छुपाया गया है, तो उस डाटा का फाइल पाथ अलग हो जाता है। और इस तक पहुंच बनाने के लिए खास प्रक्रिया अपनानी होती है।

Android 15 OS सबसे पहले कौनसे मोबाइल में आएगा

एंड्रॉयड 15 ओस को फिलहाल गूगल द्वारा केवल गूगल पिक्सल डिवाइसेज के लिए लॉन्च किया गया है। जिनमें मुख्य रूप से Pixel 9 Pro Fold, Pixel 9 Pro XL, Pixel 9 Pro, Pixel 9, Pixel 8a, Pixel 8 Pro, Pixel Fold, Pixel Tablet, Pixel 7a, Pixel 7 Pro, Pixel 7, Pixel 6a, Pixel 6 Pro और Pixel 6 स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है. गूगल द्वारा जल्द ही एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम को सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए आधिकारिक रूप से लांच कर दिया जाएगा। 

Android 15 OS कैसे इंस्टॉल करें प्रोसेस

अगर आपके पास ऊपर दिए गए गूगल पिक्सल स्मार्टफोन का कोई भी मॉडल है, तो आप एंड्रॉयड 15 ओस का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  1. सबसे पहले स्मार्टफोन की सेटिंग में जाए। 
  2. अब स्क्रॉल करके सिस्टम वाले विकल्प पर टैप करें।
  3. यहां आपको सॉफ्टवेयर अपडेट मेनू का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद नई विंडो में आपको चेक फॉर अपडेट्स के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  5. सिस्टम अपडेट के विकल्प पर जाकर एंड्रॉयड 15 ओस अपडेट पर क्लिक करें। 
  6. आपका मोबाइल 15OS के लिए अपडेट होना शुरू हो जाएगा।

Android 15 OS कब तक लांच होगा

जैसे कि गूगल पिक्सल डिवाइस में OS 15 उपलब्ध करा दिया गया है। इसके बाद अब कंपनी द्वारा ओप्पो, वीवो, सैमसंग और अन्य स्मार्टफोन में नवंबर के आखिरी सप्ताह से अपडेट देना शुरू करेगी। जो धीरे-धीरे मार्च 2025 तक सभी योग्य स्मार्टफोन में उपलब्ध करा दिया जाएगा।
कई स्मार्टफोन ऐसे होंगे जिन्हें कंपनी एंड्रॉयड 15ओस के साथ ही लॉन्च करेगी। जबकि कई स्मार्टफोन के लिए यह ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड डेवलपर वेबसाइट से डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment