Android 16 Updates: गूगल ने एंड्रॉयड 16 का पहला बीटा वर्जन पब्लिकली जारी कर दिया है। जो फिलहाल गूगल के नए पिक्सल मॉडल के लिए ही उपलब्ध है। एंड्रॉयड 16 का सस्टेनेबल वर्जन इसी साल दूसरी तिमाही तक जारी कर दिया जाएगा। पहले बीटा वर्जन में कई फीचर्स दिए गए हैं। जिससे Android 16 के फीचर्स और खूबियों की जानकारी मिली है।
गूगल ने Android 16 का पहला बीटा वर्जन जारी किया : Android 16 Updates
2025 की दूसरी तिमाही में एंड्रॉयड 16 का सस्टेनेबल वर्जन जारी किया जाएगा। मगर इससे पहले एंड्रॉयड 16 के 4 बीटा वर्जन जारी होंगे। जिनमें से पहला बीटा वर्जन जारी कर दिया गया है। जो केवल पिक्सेल के नए मॉडल और पिक्सल टैबलेट के लिए ही उपलब्ध है। इसमें कई बड़े अपडेट जैसे लाइव एक्टिविटीज के लिए नोटिफिकेशंस और बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन और टैबलेट में ऐप्स को बेहतरीन ढंग से ऑप्टिमाइज करके चलाने की क्षमता जैसी कई खूबियां दी गई है।
Android 16 Beta Version-1 Features
एंड्रॉयड 16 के बीटा वर्जन में रियल टाइम अपडेट्स फीचर दिया गया है। जो रियल टाइम में चल रही एक्टिविटी जैसे फूड डिलीवरी, राइड शेयरिंग और शॉपिंग से जुड़े नोटिफिकेशंस को नए और डायनामिक नोटिफिकेशन बार में दिखायेगा। यह फीचर एप्पल के लाइव एक्टिविटी फीचर के जैसा ही है। जिसे पहली बार साल 2022 में पेश किया गया था।
एंड्रॉयड 16 का दूसरा बड़ा अपडेट डेवलपर्स का काम और ज्यादा बढ़ायेगा। एंड्रॉयड 16 में बड़ी स्क्रीन साइज वाले डिवाइस जैसे फोल्डेबल स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए ऐप्स को रिसाइजेबल बनाना होगा। ताकि ऐप्स बड़ी स्क्रीन में भी पूरी तरह से ऑप्टिमाइज होकर स्मूथ और बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस दे सके। हालांकि रिजाइजेबल ऐप्स की यह प्रतिबद्धता गेमिंग एप्लीकेशन पर लागू नहीं होगी।
एंड्रॉयड 16 में “सीन डिटेक्शन फीचर” दिया जाएगा। जब भी यूजर रात्रि में कैमरा चालू करेगा, तो सीन डिटेक्ट होकर ऑटोमेटेकली नाइट मोड चालू कर दिया जाएगा। जो बेहतर फोटो-वीडियो कैप्चर करने की सुविधा देगा।
एंड्रॉयड 16 में गूगल Gemini असिस्टेंट को काफी बेहतर ढंग से इस्तेमाल करने की सुविधा होगी। जो मल्टी-ऐप प्रॉम्प्ट्स को भी सपोर्ट करेगा। हालांकि यह सुविधा शुरुआत में केवल सैमसंग के कुछ चुनिंदा ऐप्स, व्हाट्सएप और स्पॉटिफाई जैसे प्लेटफार्म पर ही उपलब्ध होगी।