हालही में फेमस डॉक्यूमेंट्री यूट्यूबर मोहक मंगल ने अपने एक वीडियो में दावा किया है कि समाचार एजेंसी ANI ने उनसे 50 लाख रुपए की मांग की है। अगर वह उन्हें 50 लाख रुपए नहीं देते हैं तो उनके यूट्यूब चैनल को स्ट्राइक मारकर डिलीट कर दिया जाएगा। मोहक मंगल ने बताया कि ANI कई क्रिएटर्स से इस तरह पैसा वसूली कर चुका है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
ANI से मोहक मंगल से माँगे 50 लाख
मोहक मंगल, जिनके यूट्यूब चैनल पर 4.1 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं, ने एक वीडियो में बताया कि ANI ने उन्हें 2 यूट्यूब वीडियो पर कॉपी राइट स्ट्राइक दी है। और 6 स्ट्राइक अभी आ सकती है. यूट्यूब की पॉलिसी की मुताबिक अगर किसी भी यूट्यूब चैनल पर 90 दिनों में तीन स्ट्राइक आ जाती है तो वह यूट्यूब चैनल तुरंत डिलीट कर दिया जाता है। ऐसे में मोहक मंगल का यूट्यूब चैनल डिलीट होने से महज एक कदम दूर है। समाचार एजेंसी एनी ने यह कॉपीराइट स्ट्राइक यूट्यूबर द्वारा कुछ वीडियो में उनके (ANI) फुटेज/क्लिप का इस्तेमाल करने के कारण दी है। हालांकि यूट्यूबर ने इसपर भी अपनी बात रखी है।
9 सेकंड की क्लिप की थी अपने वीडियो में इस्तेमाल
यूट्यूबर ने ऑपरेशन सिंदूर पर करीब 20 मिनिट का वीडियो बनाया था. जिसमें ANI की 9 से 11 सेकंड की एक क्लिप अपने वीडियो में इस्तेमाल की थी। इसके बाद ANI ने उनके यूट्यूब चैनल पर दो कॉपीराइट स्ट्राइक लगा दीं। चैनल डिलीट होने के डर से यूट्यूबर की टीम ने ANI से संपर्क किया। लेकिन जवाब चौंकाने वाला था — ANI ने हर स्ट्राइक हटाने के लिए ₹5 लाख की मांग की। या फिर सालाना सब्सक्रिप्शन लेने का विकल्प दिया। जिसके लिए 40 लाख रुपये + GST 2 साल के देने होंगे।
कई क्रिएटर्स से कर चुके है वसूली
यूट्यूबर ने ANI के कर्मचारी के साथ हुई पूरी वार्तालाप का रिकॉर्डिंग क्लिप भी शेयर किया है। जिससे पता चलता है कि मोहक पहला यूट्यूबर नहीं है, जिसके साथ ऐसा हुआ है। ANI पहले भी कई यूट्यूबर्स के साथ ऐसा कर चुके हैं। ANI ने कई क्रिएटर्स से 20 लाख से 50 लाख रुपए तक की रकम स्ट्राइक हटाने के लिए वसूली है। ऐसे में कंटेंट क्रिएटर के बीच डर का माहौल है।
क्या है दूसरे के वीडियो क्लिप इस्तेमाल करने की यूट्यूब पॉलिसी
यूट्यूब पर कॉपीराइट उल्लंघन एक गंभीर मुद्दा है। अगर कोई भी क्रिएटर किसी अन्य क्रिएटर के कंटेंट को अपने वीडियो में इस्तेमाल करता है, तो मूल मालिक उसे हटाने या मुआवजा मांगने का अधिकार रखता है। हालांकि, मोहक का कहना है कि उन्होंने “फेयर यूज़” के तहत ANI के क्लिप्स का उपयोग किया था, जो यूट्यूब की पॉलिसी के अधीन है.
यूट्यूबर ने अपने साथ हुई इस पूरी घटना के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए आईबी और पीएमओ अधिकारियों को सभी सबूतों के साथ सूचना भेजी है। ताकि ANI के इस पैंतरे के खिलाओ उचित कार्यवाही की जा सके।