Apple HomePod saved the life: एप्पल दुनिया भर में प्रीमियम प्रोडक्ट्स की बिक्री करने के लिए जाना जाता है। जो काफी महंगे तो होते ही है मगर इनमें कई शानदार फीचर्स मौजूद हैं, जो न सिर्फ यूजर एक्सपीरियंस के लिए जिम्मेदार है बल्कि इन फीचर से कई बार लोगों की जान भी बची है। हाल ही में ताजा मामला सामने आया है कि एप्पल के प्रोडक्ट ने घर में आग लगे पर न सिर्फ घर वालों की जान बचाई बल्कि एक बेजुबान कुत्ते की भी जान बचाई है।
Apple HomePod ने बचाई पूरे परिवार की जान
हाल ही में Apple HomePod ने अपने क्विक फीचर्स के चलते एक पूरे परिवार और पालतू कुत्ते की जान बचाई है। दरअसल हुआ कुछ ऐसा की घर का पालतू कुत्ता कुछ खाने की तलाश में किचन में चला गया। और वहां कुत्ते ने गलती से गैस स्टॉप चालू कर दिया। जिसके चलते किचन में आग लग गई जो बिल्डिंग के फायर अलार्म में डिक्टेट हुई। यह आग काफी ज्यादा फैल सकती थी और यहां तक की गैस सिलेंडर फटने से काफी बड़ा हादसा हो सकता था।
एप्पल होमपॉड प्रोडक्ट में फायर अलर्ट अलार्म को डिटेक्ट करने का फीचर दिया गया है। जिसने फायर अलर्ट अलार्म डिटेक्ट होते ही फायर डिपार्टमेंट को बिना किसी देरी के अलर्ट मैसेज भेजो। जब फायर डिपार्मेंट घटनास्थल पर पहुंचा तब तक किचन में आगे काफी ज्यादा फैल चुकी थी। हालांकि समय रहते आग पर कब का लिया गया। और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
Apple homePod प्रोडक्ट के इस फीचर के चलते पूरे परिवार की जान बची। यह प्रोडक्ट अन्य डिवाइसेज से भी कनेक्ट था। जिनको भी बिना किसी देरी के आग लगने का अलर्ट भेजा।
Apple HomePod 2017 में हुआ था लॉन्च
एप्पल की तरफ से होम पोर्ट प्रोडक्ट को साल 2017 में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद इसकी अपडेटेड मॉडल 2018 में और इसकी 2nd generation 2023 में पेश कि गई थीं। जो S7 चिपसेट द्वारा संचालित होता है। एप्पल का यह प्रोडक्ट ब्लूटूथ 5 और वाई-फाई 4 को भी सपोर्ट करता है।
Apple HomePod Life Saving Features
आपने आमतौर पर एप्पल के किसी न किसी प्रोडक्ट को लेकर यह सुना होगा कि प्रोडक्ट के फीचर ने किसी व्यक्ति की जान बचाई है। इस लेख में हम कुछ ऐसे फीचर्स को कवर करेंगे जो Apple HomePod saved the life फीचर है।
911 Call Features
एप्पल का यह एक ऐसा पफिचर है जो आपातकालीन स्थिति में आपकी मदद कर सकता है। एप्पल द्वारा अमांडा, जेसन और जिम तीन दोस्तों का जिक्र करते हुए बताया कि वह कंपनी के इस फीचर (911 डायल) का इस्तेमाल करके आपातकालीन स्थिति में मदद प्राप्त करने वाले पहले यूजर है।
यह दोस्त सफर करने के दौरान किसी बड़ी मुसीबत में फंस गए। जहां से इन्होंने 911 डायल करके मदद की गुहार लगाई और इन्हें समय रहते रेस्क्यू कर लिया गया।
ड्राइविंग के दौरान एक्सीडेंट होने पर यह फीचर अपने आप ही 911 डायल करके आपकी मदद की पूरी पाबंदी करेगा। इस फीचर के माध्यम से एक्सीडेंट होने पर आपको तीन बार पूछा जाएगा कि “आप ठीक है या नहीं”। अगर आप जवाब दे देते हैं तो यह फीचर डीएक्टिव हो जाएगा और अगर आप इसका जवाब नहीं दे पाते हैं तो यह नजदीकी पुलिस स्टेशन और एंबुलेंस के लिए खुद ही कॉल कर देगा।
Apple Smart Life Saving Features
Apple smart watch द्वारा लोग अपनी हेल्थ के स्टेटस को ट्रैक करते हैं। मगर यह वॉच दुर्घटना घटित होने के बाद नहीं बल्कि पहले ही यूजर्स की मदद करती है। कुछ समय पहले एक महिला ने दावा किया है कि स्मार्ट वॉच ने उसे हार्ट अटैक आने से पहले ही उसका नोटिफिकेशन दिया है। महिला ने इसको सीरियसली लेते हुए समय रहते हॉस्पिटल जाना उचित समझा। जहां डॉक्टर ने जांच करने के बाद बताया कि उसे हार्ट अटैक आने की काफी ज्यादा संभावना है। उसको कई प्रकार के हेल्थ इश्यू हो रहे हैं।
Doctor कर रहे हैं इलाज में iphone इस्तेमाल
आईफोन 14 के लांच होने के बाद इसके इस्तेमाल को लेकर कई ऐसी रिपोर्ट सामने आई जिसे हर किसी को हैरान कर दिया। मोबाइल काफी शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ पेश किया गया है। जिसका इस्तेमाल डॉक्टर सर्जरी करने में भी करने लगे हैं। एक डॉक्टर ने दावा किया कि उसने आईफोन के बेहतर कैमराक्वालिटी का मरीज की सर्जरी में इसका इस्तेमाल किया है।
निष्कर्ष: इस लेख में एप्पल के कई प्रॉडक्ट्स के कुछ ऐसे फीचर्स की जानकारी दी गई है। Apple HomePod saved the life हाल ही में Apple HomePod का फीचर जान बचाने में काम आया है।