Apple iOS 18.2 के इन AI फीचर्स का कर रहे हैं लाखों भारतीय इंतजार, पलक झपकते ही होंगे ये काम

एप्पल द्वारा हाल ही में Apple iOS 18.2 Beta 2 वर्जन रोल आउट कर दिया गया है। जिसका लाखों एप्पल यूजर्स इंतजार कर रहे थे। इस अपडेट के बाद डिवाइस में कई सारे नए फीचर्स जुड़ने वाले हैं। जिससे डिवाइस की परफॉर्मेंस में भी इजाफा होगा और बैटरी बैकअप भी बेहतर होगा। यूजर बैटरी हेल्थ को आसानी से ट्रैक कर सकेंगे। यह अपडेट अगले महीने तक सभी यूजर्स को स्टेबल वर्जन में उपलब्ध करा दिया जाएगा। जिसका एक्सेस यूजर अपने डिवाइस को अपडेट करके हासिल कर सकते हैं। आईए जानते हैं इस अपडेट के बाद यूजर्स को क्या कुछ नए फीचर्स मिलेंगे।

Apple iOS 18.2 Beta 2 Release 

9to5Mac के एक लेख के मुताबिक अगले महीने तक सभी यूजर्स को iOS 18.2 बीटा 2 उपलब्ध होगा। हालांकि यह अपडेट एप्पल के डेवलपर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। फीचर्स को लेकर कहा गया है कि इसमें कई एआई फीचर्स के साथ-साथ एप्पल के डिफॉल्ट ऐप्स में भी बदलाव देखने को मिलेगा। साथ ही बैटरी की हेल्थ को ट्रैक करने के लिए भी अतिरिक्त AI फीचर्स मिलेंगे। जिसको लेकर पहले जानकारी नहीं थी। मगर अब इसकी पुष्टि हो चुकी है।

बैटरी इंटेलिजेंस से होगा काम आसान 

इस अपडेट के बाद यूजर्स को “बैटरी इंटेलिजेंस” नाम से खास फीचर मिलने वाला है। जिसकी जानकारी आईओएस के कोड स्ट्रक्चर से मिली है। इसके माध्यम से आईफोन को चार्ज होने में कितना समय लग सकता है। मोबाइल को मिल रही एनर्जी (बैटरी बैकअप) और बैटरी हेल्थ से जुड़ी अन्य कई चीजें आसानी से ट्रैक कर सकेंगे। 

पहले बैटरी इंटेलिजेंस को आईओएस 18.2 बीटा वर्जन 2 में शामिल नहीं किया गया था। इसलिए इसको लेकर कहा जा रहा है कि यह फीचर आधा-अधूरा है। मगर खबरों के माने तो एप्पल भविष्य में किये जाने वाले अपडेट्स में इस फीचर को और बेहतर बनाएगा। 

वर्तमान समय में एप्पल के लैपटॉप यानी मैकबुक के ऑपरेटिंग सिस्टम Mac OS में यह फीचर उपलब्ध है। जब भी मैकबुक को चार्जिंग करने के लिए पावर सप्लाई से कनेक्ट किया जाता है। तो बैटरी आइकन पर क्लिक करके यूजर यह देख सकता है कि मैकबुक को 100% तक चार्ज होने में अब और कितना समय लग सकता है।

iOS 18.2 Beta 2 AI Features 

एप्पल द्वारा पहले ही पुष्टि कर दी गई थी कि आईओएस 18.2 के माध्यम से ग्राहकों को जबरदस्त आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स मिलने वाले हैं। इस अपडेट में एप्पल इंटेलिजेंस के तहत वॉइस असिस्टेंट सीरी में Chat GPT का इंटीग्रेशन देखने को मिलेगा। साथ ही इमेज प्लेग्राउंड, जेनमोजी, इमेज वैंड, राइटिंग टूल्स और विजुअल इंटेलिजेंस सहित और भी कई बेहतरीन एआई फीचर्स शामिल किये गए हैं।

अपडेट के बाद मिलेंगे ये खास बदलाव 

आईओएस 18.2 के अपडेट के बाद यूजर्स को लाइव ट्रांसलेशन फीचर में बदलाव देखने को मिलेगा। यह और अधिक उपयोगी और बेहतर बनाया गया है। जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल से टेक्स्ट, चैट और दस्तावेज को किसी भी भारतीय भाषा में तुरंत ट्रांसलेट किया जा सकता है। यह फीचर भारत में बोली जाने वाली ज्यादातर भाषाओं को सपोर्ट करता है। जिसके चलते यह फीचर खासकर भारतीयों के लिए उपयोगी होगा। अब भारतीयों को अपनी मातृभाषा में वार्तालाप करने में अधिक सहूलियत मिलेगी।

हेल्थ ऐप में सुधार 

एप्पल हमेशा ही ग्राहकों के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखती है। जिसके लिए हेल्थ ऐप में अपडेट के बाद एआई इंटीग्रेशन किया गया है। यह ऐप ग्राहकों की दैनिक गतिविधियों, नींद के पैटर्न और स्वास्थ्य के आंकड़ों का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आधार पर गहराई से विश्लेषण करेगा और यूजर को स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह देगा। 

फोटो और वीडियो को AI से ढूंढना होगा आसान 

यूजर को अपने किसी भी वीडियो, फोटो या कंटेंट को स्टोरेज से ढूंढ निकालने में आसानी होगी। यूजर बिना किसी मैन्युअल सर्च के केवल वॉइस कमांड देकर ही किसी खास फोटो या वीडियो को ढूंढ सकेंगे। यह फीचर खासकर उन लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा। जो फोटोग्राफर या कंटेंट क्रिएटर है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment