एप्पल ने लॉन्च किया नया MacBook Air M4 जानिए क्या हैं इसकी खूबियाँ और कीमत

एप्पल ने हाल ही में अपना नया MacBook Air M4 लॉन्च कर दिया है। यह नया मॉडल M4 चिप के साथ आता है, जो इसे पहले से ज्यादा तेज, पावरफुल और एनर्जी-इफिशिएंट बनाता है। इस बार Apple ने इसमें Sky Blue नाम का नया कलर ऑप्शन भी जोड़ा है, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है। MacBook Air हमेशा से अपनी पतली और हल्की डिजाइन के लिए जाना जाता रहा है, और इस नए मॉडल में Apple ने और ज्यादा बेहतर बनाने की कोशिश की है। चलिए MacBook Air M4 के बारें में विस्तार से जानकारी लेते हैं.

MacBook Air M4 Features

Apple ने इस नए MacBook Air को 13-इंच और 15-इंच के दो अलग-अलग वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। जिसमें लिक्विड रेटिना (Liquid Retina) डिस्प्ले दी गई है, जो HDR सपोर्ट के साथ बेहतरीन कलर और ब्राइटनेस प्रदान करती है। इसकी नया M4 चिप, जो पिछली जनरेशन के मुकाबले 30% ज्यादा फास्ट है। साथ ही डिज़ाइन भी पहले से ज्यादा पतला और हल्का है. यह केवल 11.5mm मोटा और 1.24 किग्रा वजनी है. जिससे इसे संभालना और ज्यादा आसान हो जाता है.

  • स्टोरेज: 256GB से 2TB तक SSD स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध है।
  • रैम: 8GB से 24GB तक की वैरिएंट देखने को मिलेंगे।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: MacOS Sonoma, जो नए AI फीचर्स और स्मार्ट नोटिफिकेशन सपोर्ट करता है।
  • स्पीकर: Dolby Atmos के साथ हाई-क्वालिटी स्पीकर्स लगाए है.

MacBook Air M4 Camera Quality

नए MacBook Air M4 में 12MP (1080p FaceTime HD) का कैमरा दिया गया है, जिससे वीडियो कॉलिंग का अनुभव और भी बेहतर हो जाता है। इसमें Apple का AI-बेस्ड इमेज प्रोसेसिंग दिया गया है, जिससे कम रोशनी में भी बढ़िया क्वालिटी मिलती है। इसके साथ ही, इसमें 3 माइक्रोफोन का सेटअप दिया गया है, जो नॉइज़ कैंसलेशन फीचर के साथ आते है। जो इसे वीडियो कॉल्स और ऑनलाइन मीटिंग्स के लिए एक परफेक्ट डिवाइस बनाते हैं।

बैटरी और चार्जिंग

Apple का दावा है कि नया MacBook Air M4 18 घंटे तक की बैटरी बैकअप देता है, जो पिछले मॉडल्स के मुकाबले ज्यादा बेहतर है। इसमें MagSafe 3 चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, जिससे काफी तेजी से चार्ज हो जाता है. इसके आलावा फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट में यह डिवाइस केवल 30 मिनिट्स में ही 50% चार्ज हो जाता है. साथ ही USB-C पोर्ट भी दिया गया है, जिससे आप इसे अन्य डिवाइस से भी कनेक्ट कर सकते हैं।

MacBook Air M4 की कीमत

Apple ने MacBook Air M4 की शुरुआती कीमत 99,900 रूपये रखी है, जो कि 13-इंच मॉडल के लिए है। जबकि टॉप मॉडल (15 इंच) की कीमत 1,64,900 रुपये तक पहुँचती है.

वैरियंटकीमत
13 इंच डिस्प्ले वाला वैरियंट
256GB SSD Storage + 8 Core GPU + 16GB RAM₹99,900
512GB SSD Storage + 10 Core GPU + 16GB RAM₹1,19,900
512GB SSD Storage + 10 Core GPU + 24GB RAM₹1,39,900
15 इंच M4 चिप वाला वैरियंट
256GB SSD Storage + 10 Core GPU + 16GB RAM₹1,24,900
512GB SSD Storage + 10 Core GPU + 16GB RAM₹1,44,900
512GB SSD Storage + 10 Core GPU + 24GB RAM₹1,64,900
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment