Apple Pill Speaker: एप्पल ने लांच किया नया स्पीकर, तगड़ी बैटरी और शानदार फीचर्स

Apple Pill Speaker: एप्पल कम्पनी दुनियाभर में प्रीमियम स्मार्टफोन और अन्य शानदार गैजेट्स उपलब्ध कराने के लिए जानी जाती है. जिसके प्रोडक्ट्स काफी महँगे जरूर होते है. मगर लोग फिर भी नए प्रोडक्ट्स के लांच होते ही इतना खरीदते है की वो आउट ऑफ़ स्टॉक हो जाता है. कम्पनी ने हालही में एक शानदार प्रीमियम स्पीकर लांच किया है. जो मौजूद समय में उपलब्ध सभी स्पीकर्स से अलग फीचर्स और क्वालिटी के साथ तैयार किया गया है.

Apple Pill Speaker

कम्पनी ने अपने ऑडियो प्रोडक्ट्स के पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए ये स्पीकर लांच किया है. जिसे Beats Pill या Apple Pill Speaker नाम दिया गया है. यह स्पीकर हाई फिक्वेंसी वॉल्यूम, लम्बे समय तक बैटरी बैकअप, और डिज़ाइन में काफी बेहतर है. जो कई कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. आइये इसके बारे में विस्तृत रूप से जानते है।

Beats Pill Speaker Features

कम्पनी ने पिछले स्पीकर के मुकाबले इस स्पीकर को ज्यादा बेहतर क्वालिटी के साथ तैयार किया है. इस स्पीकर में री-इंजीनियर्ड रेसट्रैक वूफर और पावरफुल नियोडाइमियम मैग्नेट्स दिया जा रहा है. जो स्पीकर के साउंड आउटपुट को बेहतरीन बनाते है. और voice को एकदम क्लियर बनाने में मददगार है।

स्पीकर का साउंड बेस काफी शानदार है. जो बेहतर साउंडस्केप की सुविधा के साथ मिलता है. इसमें इनोवेटिव स्ट्रक्चर हाई वॉल्यूम पर डिस्टॉर्शन को कम करने का काम करता है. कम्पनी द्वारा इसमें अपडेटेड ट्वीटर दिये गए हैं जो क्रिस्प हाई और रिच मिड-रेंज टोन प्रदान करता है।

Apple Beats Pill Speaker
Image: Beats Pill Speaker | Source: Official Site

एप्पल कम्पनी ने इस स्पीकर को खास प्रकार से डिज़ाइन किया है. इसमें 20 डिग्री के अपवर्ड टिल्ट डिज़ाइन मिलता है. जो साउंड वेव्स को सीधे कानों तक पहुँचाने का काम करता है। इसके आलावा बता दे स्पीकर मोबाइल से जुड़ा होने की स्थिति में इसके माध्यम से ही मोबाइल पर आने वाली कॉल को भी पिकअप कर बात की जा सकती है.

इसके फीचर्स में सबसे खास फीचर्स ये भी है की इस स्पीकर के माध्यम से USB-C केबल के जरिये आप अपना मोबाइल या अन्य कोई डिवाइस जैसे वाच या पावर बैंक भी चार्ज कर सके है. यह IP67 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग से लैस है. जो काफी हद तक इसे ख़राब होने से बचाएगा।

एप्पल अपने ज्यादातर डिवाइसेज को इस प्रकार तैयार करता है की वो सिर्फ एप्पल के अन्य डिवाइस के साथ ही अच्छे से कंनेक्ट होकर काम करें। लेकिन एप्पल ने इस स्पीकर को ऐसे बनाया है की ये ios और एंड्राइड दोनों प्रकार के डिवाइस के साथ अच्छे से काम करेगा।

बैटरी बैकअप

स्पीकर्स में अक्सर बैटरी खत्म होने की सबसे बड़ी गम्भीर समस्या देखि जाती है. जो कई बार तो कस्टमर्स के स्पीकर खरीदने के मन को ही बदल देती है. लेकिन एप्पल के इस स्पीकर में ये समस्या बिलकुल ही खत्म हो जाएगी। यह स्पीकर एक बार फुल चार्ज करने के बाद लगभग 24 घंटो तक लगातार बजाय जा सकता है. जो मार्केट में मौजूद अन्य सभी स्पीकर्स से काफी बेहतर बैटरी बैकअप दे रहा है।

Beats Pill Speaker Price in India

Beats Pill Speaker Price in India
Image: Beats Pill Speaker Price in India | Source: Google

एप्पल ने हमेशा ही अपने प्रोडक्ट्स को बेहतरीन सर्विस और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ तैयार किया है. जिससे चलते इनकी कॉस्ट भी काफी बढ़ जाती है. Beats Pill Speaker 1st क्लास ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ लांच किया गया है. जिसकी कीमत लगभग 12,500 रुपये (149$) रखी गई है. जिसकी अन्य मार्केटप्लेसेस में 27 जून से शिपिंग शुरू कर दी जाएगी।

Brand Story

एप्पल ने साल 2012 में ऑडियो प्रोडक्ट्स बनाने वाली कम्पनी बीट्स को एक्वायर किया था. इस कम्पनी के जरिये साल 2015 में एप्पल ने Pill+ स्पीकर को मार्केट में उतारा। जो कस्टमर्स को कुछ खास पसंद नहीं आया और मजबूरन 2022 में इसे डिस्कंटिन्यू करना पड़ा.

इसके बाद कम्पनी एक नए ऑडियो प्रोडक्ट पर काम कर रही थी. जो बीट्स पिल था. इसे तीन कलर ऑप्शन में लांच किया है. जो शैंपेन गोल्ड, स्टेटमेंट रेड और मैट ब्लैक है. मार्केट में इसकी कई हाइप बनी हुई है. अब ये देखना बाकि है की ये कितना सफल होता होगा।

कम्पनी की स्थापना संगीत निर्माता डॉ. ड्रे (Dre) ने रिकॉर्ड कंपनी के कार्यकारी जिमी इओवाइन के साथ मिलकर साल 2006 में की थी. जो अब एप्पल का हिस्सा बन चुकी है. इस कम्पनी के जरिये अब तक Beats Studio Buds +, Beats Fit Pro Earbuds (True Wireless ), Powerbeats Pro और Beats Flex-All-Day वायरलेस ईयरफोन्स आदि अब तक लांच किये जा चुके है।

निष्कर्ष : इस लेख में हमने Apple द्वारा हालही में लांच किये गए Beats Pill Speaker की जानकारी दी है. जिसमे प्रोडक्ट के फीचर्स, कीमत और ब्रांड की स्टोरी शेयर की है. इसका सोर्स गूगल और न्यूज़ पोर्टल है. जिसमे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है. तो आप हमारी टीम को सूचित कर सकते है. या डायरेक्ट ऑफिसियल साइट विजिट करे. इसमें किसी भी प्रकार से प्रमोशन नहीं किया जा रहा है. लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ और अपने सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment