Apple Watch SE Launched: एप्पल ने इट्स ग्लो टाइम इवेंट के दौरान अपनी सबसे किफायती सेगमेंट Apple Watch SE का सेकंड जेनरेशन भी बाजार में लॉन्च कर दिया है। जो तीन कलर विकल्प में उपलब्ध है। वॉच की बिल्ड क्वालिटी काफी प्रीमियम है। जिसमें अपनी पुरानी जनरेशन की तुलना में बड़ी डिस्प्ले और कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। Apple Watch SE खास तौर पर बुजुर्ग, बच्चों और एथलीट यूजर्स के लिए उपयोगी होगी। आईए इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।
Table of Contents
Apple Watch SE Launched
एप्पल वॉच SE सीरीज का दूसरा जेनरेशन लॉन्च कर दिया गया है। जो काफी क्लासिक डिजाइन और अल्युमिनियम लाइट वेट बॉडी में तैयार की गई है। जो पहनने में काफी आरामदायक है। इसमें हेल्थ और फिटनेस से जुड़े कई खास फीचर्स दिए गए हैं। Apple Watch SE खासकर उन लोगों के लिए एक शानदार विकल्प है, जो प्रीमियम स्मार्टवॉच तो चाहते हैं। मगर ज्यादा कीमत नहीं चुकाना चाहते। क्योंकि यह एप्पल की सबसे बजट रेंज स्मार्ट वॉच में से एक है।
Apple Watch SE Features
यह वॉच watchOS 11 पर संचालित होती है। जिसमें S8 Sip प्रोसेसर लगाया गया है। जो काफी स्मूद यूजर एक्सपीरियंस देता है। इसमें कई हेल्थ एंड फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं। जिनमें मुख्य रूप से हाय और लो हार्ट रेट नोटिफिकेशन, इन रेगुलर रिदम अलर्ट, लॉ कार्डियो फिटनेस अलर्ट, स्लिप ट्रैकिंग, हार्टबीट (सांस लेने की दर ट्रैकिंग), नींद की अवधि (स्लीपिंग ट्रैकिंग), और आपातकालीन स्थिति में SOS जैसी कई सुविधाएं और फीचर्स उपलब्ध है।
हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर
एप्पल की इस स्मार्ट वॉच में ऑप्टिकल हार्ट सेंसर दिया गया है। जो 24 घंटे दिल की धड़कनों को मॉनिटर करता है। जब भी दिल की धड़कनों में असामान्यता रिकॉर्ड की जाती है। तो यह तुरंत अलर्ट भेजता है। यह फीचर हृदय रोगियों के लिए काफी मददगार होगा।
स्लीप ट्रैकिंग फीचर
स्लीप ट्रैकिंग फीचर की मदद से यूजर यह जान पाता है, कि उसने कितने घंटे नींद ली है। नींद की क्वालिटी की भी जानकारी स्लिप ट्रैकिंग फीचर के माध्यम से मिलती है, कि नींद कितनी गहरी थी। यह फीचर आपकी आदतों को सुधारकर अच्छी नींद के लिए प्रेरित करेगा।
फॉल डिटेक्शन और इमरजेंसी SOS
यह फीचर खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों के लिए काफी मददगार साबित होगा। यदि बच्चे/बुजुर्ग खेलते समय या किसी दुर्घटना में गिर जाते हैं, तो यह फीचर तुरंत अलर्ट भेजेगा। यदि यूजर द्वारा कुछ समय में रेस्पॉन्ड नहीं किया जाता है, तो फीचर इमरजेंसी सर्विसेज को मदद के लिए सूचित करेगा। इस फीचर का खास तौर पर एक्सीडेंट और भूकंप जैसी दुर्घटनाओं में फ़ायदा होगा।
स्पोर्ट्स और एथलीट यूजर्स के लिए खास फीचर्स
एप्पल वॉच एसई में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो खास तौर पर स्पोर्ट्स और एथलीट यूजर्स के लिए उपयोगी होंगे। इसमें जिम, रनिंग, साइकलिंग, स्विमिंग, योगा, हाई इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेंनिंग और एक्सरसाइज जैसे मोड्स शामिल है। जो यूजर को समय, डायरेक्शन और ड्यूरेशन ट्रैक करने में भी सक्षम है।
Apple Watch SE Display and Design
एप्पल वॉच SE में 40mm और 44mm डिस्प्ले साइज का विकल्प दिया गया है। जो रेटिना LTPO OLED पैनल के साथ मैन्युफैक्चर की गई है। इसकी ब्राइटनेस 1,000 निट्स तक की है. जिससे यह वॉच धूप में भी शानदार व्यू देती है। वॉच का डिजाइन जेनरेशन फर्स्ट की तरह ही है। जिसमें एल्युमिनियम की हल्की बॉडी और पतले किनारे के साथ बड़ी स्क्रीन की सुविधा मिलती है। यह तीन कलर ऑप्शन मिडनाइट, स्टरलाइट और सिल्वर में लॉन्च की गई है।
Apple Watch SE Battery Backup
बैटरी बैकअप के नजरिये से यह वॉच यूजर्स को काफ़ी लाभ पहुंचायेगी। जिसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद लगभग 18 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें एप्पल का पावरफुल battery optimisation फीचर मिलता है। जो बैटरी सेविंग फीचर के तौर पर काम करता है। अगर इसका इस्तेमाल कम किया जाए, तो बैटरी लाइफ और अधिक बढ़ सकती है।
Apple Watch SE Price In India
एप्पल की यह बजट रेंज स्मार्ट वॉच जीपीएस वर्जन में 24,900 और जीपीएस प्लस सेल्यूलर वर्जन में 29,900 की कीमत में उपलब्ध होगी। जिसकी एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है। इसकी 20 सितंबर को बिक्री शुरू होने वाली है।