एप्पल द्वारा इट्स ग्लो टाइम इवेंट में Apple Watch Series 10, एप्पल वॉच Ultra 2 और AirPods 4 लॉन्च किये जा चुके हैं। जिसका एप्पल यूजर्स लम्बे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। एप्पल के फीचर्स के चलते कई बार लोगों की जान बची है। एप्पल वॉच में भी कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही उनकी दमदार बैटरी बैकअप और प्रीमियम स्लिम डिजाइन ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। आईए इनके बारे मे विस्तार से जानकारी लेते हैं।
Table of Contents
Apple Watch Series 10
एप्पल वॉच सीरीज 10 में एप्पल की सभी स्मार्ट वॉचेज से बड़ी डिस्प्ले लगाई गई है। यह 42mm और 46mm OLED डिस्प्ले साइज विकल्प में उपलब्ध है। जो पुराने मॉडल की तुलना में काफी स्लिम और स्मूथ यूजर एक्सपीरियंस देगी। यह वॉच 6 कलर ऑप्शन में लॉन्च की गई है। जिसकी कीमत ₹46900 से शुरू होती है। इसमें वॉच OS11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। जो S10 चिपसेट के साथ काम करता है।
Apple Watch Series 10 Features
एप्पल वॉच सीरीज 10 कई हेल्थ फीचर्स से लैस है। जिसमें मुख्य रूप से स्लिप एनीमिया डिटेक्शन फीचर यूजर्स का ध्यान खींच रहा है। स्लीप एनीमिया काफी क्रिटिकल बीमारी है। जिसमें रोगी की नींद के दौरान सांस रुक जाती है। यह वॉच रोगी की रियल टाइम में हार्ट रेट और ब्रिथिंग पैटर्न के साथ-साथ ब्रेन एक्टिविटी को भी मॉनिटर एंड रिकॉर्ड करेगा और जरूरत पड़ने पर इमरजेंसी अलर्ट देगा। इसके अलावा स्मार्ट वॉच में क्रैश डिटेक्शन, SOS फीचर, वॉटर रेजिस्टेंट और कई AI फीचर्स दिए गए हैं।
Apple Watch Series 10 Battery Backup
एप्पल द्वारा एप्पल वॉच सीरीज 10 को लेकर दावा किया गया है कि यह वॉच मात्र 30 मिनट में ही जीरो से 80% तक चार्ज हो जाती है। इसके बाद यह लगभग 18 घंटे का बैटरी बैकअप देती है।
Apple Watch Ultra 2
Apple Watch Ultra 2 में वॉच OS 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें S9 Sip (System in package) प्रोसेसर लगाया गया है। जो काफी स्मूद यूजर एक्सपीरियंस देता है। इसकी डिस्प्ले साइज लगभग 49mm की है। जो अपने पुरानी जेनरेशन से ज्यादा बड़ी है। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह वॉच एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 60 घंटे का स्टैंडर्ड मोड़ में जबकि 12 घंटे का नाइट मोड में बैकअप देगी। कीमत की बात करें, तो यहां वॉच 799 डॉलर में लॉन्च की गई है।
Apple Watch Ultra 2 Features
वॉच में एक्स्ट्रीम ड्युरेबिलिटी और हाई परफॉर्मेंस मिलती है। साथ ही प्रोटेक्शन के लिए रग्ड टाइटेनियम कैस और स्क्रैच रेजिडेंस क्रिस्टल ग्लास दिया गया है। एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 के लिए अलग ECG ऐप, लो कार्डियो फिटनेस नोटिफिकेशन, हाई रेट नोटिफिकेशन, ब्लड ऑक्सीजन, स्लीप ट्रैकिंग, साइकिल ट्रैकिंग, स्ट्रीमिंग ट्रैकिंग और SOS जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
एप्पल के लांचिंग इवेंट में एप्पल अल्ट्रा वॉच 2 को खास तौर पर स्पोर्ट्स और एथलीट यूजर्स के लिए डेडीकेट किया है। जो उनकी हेल्थ और फिटनेस के साथ-साथ परफॉर्मेंस को भी नियमित रूप से ट्रैक करेगी।
Airpods 4 Price in India
एप्पल इवेंट में airpods 4 और airpods 4 ANC दो मॉडल लॉन्च किये गए हैं। एयरपोड्स 4 ANC काफ़ी एडवांस और आरामदायक हेडफोन है। जिन्हें ओपन ईयर डिजाइन के साथ तैयार किया गया है। Airpods 4 ANC (Active noise cancellation) की कीमत 17,900 और एयर पॉड्स 4 की कीमत 12,900 बताई गई है। जिनकी बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी। हालांकि प्री-ऑर्डर 13 सितंबर से शुरू कर दिए जाएंगे।
Airpods 4 Features
इसमें एडाप्टिव ऑडियो फीचर है। जब भी यूजर इसके इस्तेमाल के साथ आसपास किसी से बात करेगा, तो यह अपने आप ही ऑडियो वॉल्यूम को डाउन कर देगा।
यह मशीन लर्निंग के साथ तैयार किया गया है। जो कॉलिंग के दौरान यूजर द्वारा सर नो या यस में हिलाने के इशारे को भी कैप्चर करता है। इसमें वॉइस आइसोलेशन और फोर्स सेंसर भी लगाए गए हैं।
कॉलिंग के दौरान बैकग्राउंड नॉइस को पूरी तरह से डाउन करके कॉलर को एकदम क्लियर वॉइस भेजता है। बाइक पर सफर करने के दौरान, तेज हवा और भीड़ भाड़ वाली जगह पर भी आराम से बात की जा सकती है।
AirPods 4 Battery Backup
Airpods 4 में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध है। जिसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद लगभग 30 घंटे तक आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही इसका कैस भी शानदार बैटरी बैकअप देता है।