ऑस्कर विजेता और प्रसिद्ध संगीतकार ए. आर. रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो का मंगलवार को तलाक हो गया है। करीब 29 सालों के रिश्ते के बीच आई इस दरार से हर कोई मायूस है. कपल ने एक दूसरे से अपने आप को अलग करने का यह कठिन फैसला काफी सोच समझकर किया है। सायरा बानो के वकील ने इसकी आधिकारिक जानकारी दी है। आइए जानते हैं ए. आर. रहमान और सायरा बानो का तलाक क्यों हुआ? और उनके जीवन से जुड़ी खास जानकारी।
एआर रहमान और सायरा बानो का तलाक
ए आर रहमान और सायरा बानो के तलाक की खबर से हर कोई अचंभित है। करीब 29 साल एक साथ रहने के बाद उन्होंने यह फैसला किया है। ए आर रहमान ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए तलाक की पुष्टि की है। मंगलवार को तलाक की सभी औपचारिकताएं कानूनी रूप से पूरी की गई है। इसके बाद कपल ने अपने आप को एक दूसरे से अलग कर लिया है। कपल के तीन बच्चे भी हैं।
ए. आर. रहमान ने शेयर किया नोट
तलाक लेने के बाद ए आर रहमान ने एक्स के जरिए अपने फैंस को जानकारी दी है। उन्होंने एक नोट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है “हमें उम्मीद नहीं थी कि हम दोनों एक दूसरे के साथ 30 साल गुजार लेंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक दिन अंत होता है। दिल टूटने के कारण तो भगवान का सिंहासन भी हिल सकता है। फिर भी इस बिखराव में हम रिश्तो का अर्थ तलाश में की पूरी कोशिश करते हैं। भले ही टूटे दिलों को फिर से अपनी जगह ना मिले।” इसके बाद संगीतकार सभी लोगों से उनके निजता को बनाए रखने की गुजारिश करते हैं। और धन्यवाद करते हैं।
दूसरी और सायरा बानो की वकील वंदना शाह ने भी तलाक के बाद बयान जारी किया है। वह कहती है कि सायरा और उनके पति अल्लाहरक्का रहमान (ए आर रहमान) ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है। वह लंबे समय से एक दूसरे के साथ काफी भावनात्मक तनावपूर्ण रिश्ते में रह रहे थे। एक दूसरे के प्रति गहरे प्रेम के बावजूद दोनों को तनाव और भावनात्मक कठिनाइयों ने अलग होने पर मजबूर कर दिया है। कपल कठिन समय से गुजर रहे हैं। ऐसे में अनुरोध है कि उनकी निजता और गोपनीयता का सम्मान किया जाए।
सायरा और एआर रहमान का तलाक क्यों हुआ
ए आर रहमान और सायरा बानो का तलाक क्यों हुआ? इसको लेकर तो कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। मगर खबरें है कि दोनों कपल के बीच लंबे समय से अनबन बनी रहती थी। दोनों के विचारों में भिन्नता होने और अन्य निजी करणों के चलते उन्होंने अलग होने का फैसला किया है।
तलाक के बाद कपल के बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए भी एक छोटा सा नोट शेयर किया गया है। जिसमें उनके माता-पिता की निजता और गोपनीयता को बनाए रखने में की गुजारिश की गई है।
सायरा बानो ने एक प्रेस नोट में तलाक का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि दोनों एक दूसरे से अलग होने का पर सोच-विचार कर रहे हैं। हालांकि जल्दबाजी में कोई भी फैसला नहीं लिया जाएगा। सायरा कहती है कि अब वह इस रिश्ते को नहीं बचा सकती। अंत में अलग होना ही बेहतर समझा जाएगा।
सायरा और एआर रहमान के कितने बच्चे है ?
ए आर रहमान और सायरा बानो की शादी साल 1995 में हुई थी। इनकी शादी अरेंज मैरिज थी। जिसे ए आर रहमान की मां ने तय किया था। दोनों के बीच अटूट विश्वास और गहरा प्रेम था। कपल से तीन बच्चे हैं। जिनमें दो बेटियां “खतीजा” और “रहीमा” जबकि एक बेटा “अमीन” है।