12वीं के बाद करें BCA COURSE लाखों में होगी सैलरी, यहां देखें पूरी जानकारी

12वीं के बाद करें BCA COURSE लाखों में होगी सैलरी आज के इस डिजिटल वर्ल्ड में कंप्यूटर के बिना कुछ भी कर पाना असंभव सा लगता है। चाहे शॉपिंग करनी हो या ऑफिस का कोई काम कुछ भी करने के लिए कंप्यूटर या फिर इंटरनेट की जरूरत पड़ती है। कंप्यूटर में उन्नत कौशल पाने के लिए कई प्रकार के कोर्सेज उपलब्ध है जिनमें बीसीए मुख्य रूप से प्रचलित है। इस कोर्स से न सिर्फ़ कंप्यूटर का ज्ञान मिलता है। बल्कि इसे करने के बाद एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी भी कर सकते हैं।

BCA Course

बीसीए का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन होता है। यह कोर्स Computer Application & Software को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जिसे पूरा करने में लगभग 3 साल का समय लगता है। यह एक प्रकार का ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है। इस कोर्स के माध्यम से कंप्यूटर के मूल सिद्धांत, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, बेसिक नेटवर्किंग कंप्यूटर संरचना और वेब डेवलपमेंट जैसे कई टॉपिक को कवर किया जाता है।

BCA कैसे करें?

अगर आपकी कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी में काफी ज्यादा रुचि है तो आपके लिए यह कोर्स एकदम उत्तम है। यह आपके लिए एक बेहतरीन करियर ऑप्शन है साबित होगा। इस कोर्स को इनरोल करने के लिए आपका काम से कम 12वीं पास होना आवश्यक है। आईए इसकी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया से जुड़ी जानकारी लेते हैं।

BCA Course के लिए क्वालिफिकेशन

BCA COURSE Qualification
Qualification For BCA COURSE | Source: Canva.com

12वीं पास स्टूडेंट इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। स्टूडेंट्स के पास 12th क्लास में किसी भी स्ट्रीम से कम से कम 50% अंक होने चाहिए। अन्य योग्यताओं की जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है।

  • आपके पास कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर एप्लीकेशन विषय मुख्य रूप से या वैकल्पिक तौर पर होनी चाहिए। 
  • इसके बाद कॉमन एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा। 
  • कई विश्वविद्यालय में इंटरव्यू भी लिया जाता है जिसे क्लियर करना जरूरी है।

BCA Course के लिए अन्य जरूरी स्किल्स

अगर आप कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी की दुनिया में अपना कैरियर स्थापित करना चाहते हैं तो आपने कुछ बेसिक स्किल्स से पहले से होनी चाहिए ताकि आप अपना कैरियर आसानी से बना सको। 

  1. स्ट्रॉन्ग टेक्निकल स्किल्स 
  2. गुड कम्युनिकेशन स्किल 
  3. क्रिएटिविटी एंड इनोवेशन 
  4. टीम के साथ काम करने की क्षमता 
  5. क्रिटिकल थिंकिंग एंड प्रोबलम सॉल्विंग एबिलिटी
  6. कंप्यूटर के बेसिक सिद्धांतों का अच्छा ज्ञान होना चाहिए
  7. सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट या वेब डेवलपमेंट से जुड़ी बेसिक जानकारी 
  8. Computer & networking 
  9. Time management skills 

Best College For BCA in India

BCA कोर्स के लिए भारत में कई कॉलेज उपलब्ध है। जहां से आप यह कोर्स कर सकते हैं। इन कॉलेजो की लिस्ट हम नीचे दे रहे हैं। आप अपनी सुविधा के हिसाब से कॉलेज का चयन कर सकते हैं।

BCA करने में कितना खर्चा आएगा

भारत में अलग-अलग कॉलेज में बीसीए कोर्स करने की अलग-अलग फीस हैl आमतौर पर यह पीस 50,000 से अधिकतम 2 लाख तक पहुंचती है। दूसरी ओर कई सरकारी कॉलेज भी यह कोर्स करने की सुविधा देती है। सरकारी कॉलेज से यह कोर्स करने पर सालाना फीस 10,000 से 40,000 तक पहुंचती है। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति की सुविधा मिलती है। 

BCA के बाद कैरियर ऑप्शन

बीसीए करने के बाद आपके पास कई सारे ऑप्शन होते हैं। जहां आप नौकरी करके महीने का 20 हज़ार से 50 हजार शुरूआत में कमा सकते हैं। अनुभव और समय के साथ यह सैलरी बढ़कर ₹8,00,000 तक भी हो जाती है।

  1. सॉफ्टवेयर डेवलपर
  2. डेटाबेस प्रबन्धक
  3. वेब डेवलपर
  4. नेटवर्क व्यवस्थापक
  5. आईटी सलाहकार
  6. तकनीकी लेखक
  7. सॉफ्टवेयर टेस्टर 
  8. डिजिटल मार्केटर 
  9. मोबाइल ऐप & वेब डेवलपर

इनके अलावा भी आपके पास कई सारे करियर ऑप्शन होते हैं। साथ ही आप अपना खुद का भी कोई स्टार्टअप है या डिजिटल प्लेटफॉर्म शुरू कर सकते हैं। जो लोगों के लिए यूज़फुल हो।

BCA Highest Package in India

BCA यानी बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन एक लोकप्रिय और तेजी से बढ़ता हुआ कोर्स है। लेकिन, सवाल उठता है कि भारत में BCA COURSE करने के बाद सबसे ज्यादा पैकेज कितना मिल सकता है?

औसत पैकेज: अधिकतर BCA ग्रेजुएट्स को शुरुआत में 3-5 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिलता है।
उच्च पैकेज: कुछ चुनिंदा छात्रों को टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप और अच्छी नौकरी मिलने पर 8-10 लाख रुपये सालाना तक का पैकेज मिल सकता है।
असाधारण मामले: बहुत ही कम छात्रों को 15-20 लाख रुपये सालाना या उससे अधिक का पैकेज मिलने के उदाहरण हैं, लेकिन ये बहुत ही दुर्लभ हैं।

BCA पैकेज बढ़ाने के लिए क्या करें?

अच्छे कॉलेज का चुनाव: एक अच्छी प्रतिष्ठा वाला कॉलेज आपके रोजगार की संभावनाओं को बढ़ा सकता है।
अभ्यास और कौशल विकास: प्रोग्रामिंग, डेटाबेस, वेब डेवलपमेंट, और अन्य तकनीकी कौशल में महारत हासिल करें।
इंटर्नशिप और प्रोजेक्ट: इंटर्नशिप और प्रोजेक्ट करने से व्यावहारिक अनुभव मिलेगा और रिज्यूमे में वजन बढ़ेगा।
सॉफ्ट स्किल्स: अच्छे कम्युनिकेशन, टीम वर्क, और समस्या समाधान कौशल भी महत्वपूर्ण हैं।

BCA COURSE के बाद सरकारी नौकरी की सम्भावना

BCA COURSE पूरा करने के बाद सरकार द्वारा जारी नौकरियों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। जहां बीसीए की डिमांड काफी ज्यादा है। इस कोर्स के बाद आप बैंकिंग सेक्टर, डिफेंस और रेलवे डिपार्टमेंट जैसी कई बड़ी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

BCA की डिमांड सरकारी और प्राइवेट दोनों ही सेक्टर में काफी ज्यादा बढ़ रही है। जिसे आगे चलकर फुल फिल करना काफी मुश्किल लग रहा हैं। जिसका अर्थ साफ है, आगे चलकर इसमें हाई पैकेज सैलरी मिलने के काफी ज्यादा चांस है।

निष्कर्ष: इस लेख में BCA COURSE से जुड़ी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है। इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो हमें सूचित करें। हम जल्द से जल्द उसमें संशोधन करके लेख को अपडेट करेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment