DSLR कैमरा AMOLED डिस्प्ले और AI फीचर्स के साथ 25000 रुपये के अंदर आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

अगर आप 25000 रुपये के अंदर आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन की तलाश में हैं। तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा। जिसमें हम आपको आपकी बजट रेंज के सभी बेहतरीन स्मार्टफोन की सूची उपलब्ध कराएंगे। ये मोबाइल हाल ही में लॉन्च किये गए हैं। जो बेहतरीन कैमरा, प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी और लंबे समय तक बैटरी बैकअप की सुविधा देते हैं। इस सूची में मोटरोला, वनप्लस, लावा और iQOO ब्रांड के मोबाइल शामिल हैं। आईए इनके बारे में एक-एक करके विस्तार से जानते हैं।

Best Smartphone Under 25000

मोबाइल कीमत 
Lava Agni 3 20,999/-
OnePlus Nord CE 4 5G19,999/-
Moto Edge Fusion 5020,999/-
iQOO Z9s Pro 5G24,999/-
Nothing Phone 2A18,999/-

Lava Agni 3

25000 रुपये के अंदर आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन की सूची में पहला नाम Lava Agni 3 5G का है। जो 4 अक्टूबर 2024 को लॉन्च हुआ है। यह (Lava Agni 3 smartphone) काफी आकर्षक लुक में तैयार किया गया है। जिसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300X प्रोसेसर लगाया गया है। जिसकी स्क्रीन 6.78 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले लगाई गई है।

वही कैमरा क्वालिटी की बात करें, तो इसमें 50MP + 8MP+ 8MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। मोबाइल की न सिर्फ डिस्प्ले बल्कि बैक पैनल भी कर्व्ड है। इसके अलावा बैक पैनल में एक छोटी साइज स्क्रीन भी दी गई है। जो नोटिफिकेशन पढ़ने और फोटोशूट एक्सपीरियंस बेहतर बनाती है।

कीमत की बात करें, तो यह मोबाइल 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 20,999 और 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 24,999 में लॉन्च हुआ है। जो 9 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

OnePlus Nord CE 4

OnePlus Nord CE 4 स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ तैयार किया गया है। जिसकी स्क्रीन साइज 6.6 इंच AMOLED है। यह 120Hz की रिफ्रेश रेट और 1000 * 24 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करती है। यह मोबाइल ऑक्सीजन ओएस 14.0 बेस्ड एंड्रॉयड 14 पर संचालित होता है। जिसमें कंपनी की ओर से 2 साल का एंड्राइड अपडेट और 3 साल तक सुरक्षा अपडेट दी जाएगी।

कैमरा क्वालिटी की बात करें, तो यह मोबाइल 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा सेंसर (सोनी LYT600 सेंसर) 2 मेगापिक्सल डेप्थ एसिस्ट रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ तैयार किया गया है। इसके अलावा मोबाइल में 5500 mAh की बैटरी और 80 सुपर फास्ट चार्जिग सपोर्ट मिलता है।

मोबाइल का 8GB रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट केवल 19,999 जबकि 8GB रैम स्टोरेज वेरिएंट 22,999 रुपए में उपलब्ध है।

Moto Edge Fusion 50

मोटो एज फ्यूजन 50 स्मार्टफोन एक मिड रेंज स्मार्टफोन है। जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगनड्रैगन 7s जेनरेशन 2 प्रोसेसर लगाया गया है। जो काफ़ी स्मूथली काम करता है। इसमें 6.7 इंच फुल HD प्लस pOLED डिस्प्ले लगाई गई है। जो 144Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। साथ ही स्क्रीन सुरक्षा के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 5 दिया गया है।

मोटरोला एज 50 फ्यूजन स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल मेन लेंस, 13 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 5000 mAh की बैटरी और 68W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

मोबाइल का बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मात्रा 20,999 रुपये में उपलब्ध है। इसका टॉप वेरिएंट 27,499 तक पहुंचता है।

iQOO Z9s Pro 5G

यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आता है। जिसमें 6.7 इंच फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेटिड डिस्प्ले लगाई गई है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz सैंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। मोबाइल में 50 मेगापिक्सल+ 8MP रियर कैमरा और 16 MP फ्रंट कैमरा सेटअप मिलता है। यह मोबाइल 5500mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

मोबाइल का बेस वेरिएंट 8GB रैम 128 जीबी स्टोरेज 24,999 रूपये, जबकि 8GB रैम 256 जीबी स्टोरेज 26,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Nothing Phone 2A

नथिंग फोन 2A में मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर दिया गया है। जो काफी फास्ट और स्मूथली काम करता है। मोबाइल में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले लगाई गई है। जो 120Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। यह मोबाइल 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) + 50 मेगापिक्सल (अल्ट्रा वाइड सेंसर) रियर कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ काफी शानदार फोटो क्वालिटी देता है।

मोबाइल में 5000 mAh की पावरफुल बैटरी और 50W का यूएसबी सी-टाइप चार्जर सपोर्ट मिलता है। जो महज 45 मिनट में ही 0 से फुल चार्ज कर देता है। यह मोबाइल 8GB रैम 128 जीबी स्टोरेज 18,999 रूपये और 8GB रैम 256 जीबी स्टोरेज 20,999 कीमत में उपलब्ध है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment