Best Laptop For Digital Marketing Under 30000, डिजिटल मार्केटिंग के लिए बेस्ट लैपटॉप

आजकल हर कोई डिजिटल मार्केटिंग में अपना कैरियर बनाना चाहता है। जिसके लिए लैपटॉप होना बेहद जरुरी है। मगर कम बजट होने के चलते एक बेहतर लैपटॉप मिलना काफी मुश्किल होता है। अगर आप भी कम बजट के साथ लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं, तो आपकी तलाश इस लेख को पढ़कर पूरी हों सकती है। जिसमें हम आपको 30000 से भी कम कीमत में उपलब्ध बेस्ट लैपटॉप (Best Laptop For Digital Marketing Under 30,000) की जानकारी देंगे। जिससे डिजिटल मार्केटिंग के सभी काम आसानी से कर सकते हैं।

Best Laptop For Digital Marketing Under 30000

लैपटॉप खरीदते समय हमें कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। खासकर तब जब हम डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र मे काम करने के लिए लैपटॉप का चुनाव कर रहे हैं। यहां हम आपको कुछ बेहतरीन लैपटॉप का सुझाव देंगे। जिनमें दमदार प्रोसेसर और लंबे समय तक बैटरी बैकअप की सुविधा मिलने वाली है। जिसके चलते ये लेपटॉप डिजिटल मार्केटर्स के लिए एक शानदार विकल्प बनते हैं।

Redmi Book 15 Laptop

रेडमी बुक 15 लैपटॉप में इंटेल कोर i3 11th जेनरेशन प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही 8GB LPDDR4X रैम और 256 जीबी SSD स्टोरेज मिलती है. लैपटॉप की स्क्रीन साइज 15.6 इंच फुल एचडी प्लस है। बड़ी स्क्रीन साइज यूजर्स को शानदार व्यू देती है। यह लैपटॉप 1.8kg वजनी है। जिसकी अमेजन पर कीमत 29,490 रुपए है। रेडमी बुक 15 लैपटॉप को स्लिम डिजाइन में तैयार किया गया है। जिसमें ड्यूल स्पीकर और लगभग 7 घंटे बैटरी बैकअप मिलेगा।

HP Laptop 15s

एचपी के लैपटॉप शानदार बिल्ड क्वालिटी के साथ तैयार किये जाते हैं। जो पर्सनल और ऑफिस कामकाज के साथ-साथ डिजिटल मार्केटिंग के इस्तेमाल के लिए भी बेहतर विकल्प बनते हैं। यह लैपटॉप 4 कोर AMD Ryzen 3 5300U प्रोसेसर से लैस है। 8 जीबी DDR4 रैम और 512 जीबी SSD स्टोरेज मिलेगी। लैपटॉप की स्क्रीन साइज 15.6 इंच और कुल वजन 1.69 किलोग्राम है।

इसमें माइक्रो एज, ड्यूल स्पीकर्स, एलेक्सा, मल्टी टच गेस्चर, और integrated graphics card की सुविधा मिलती है। कीमत की बात करें, तो यह लैपटॉप मात्र 29,990 रूपये में अमेजॉन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। जिस 4.1 स्टार रेटिंग के साथ 1370 रेटिंग मिली हुई है।

ASUS Vivobook Go 15

ASUS Vivobook Go 15 लैपटॉप डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प बनता है. जो इंटेल Celeron 4500 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8GB रैम और 512 जीबी SSD स्टोरेज मिलेगी। यह लैपटॉप 15.6 इंच फुल एचडी स्क्रीन के साथ आता है। जो 60Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। यह ब्लैक मेटल बॉडी में उपलब्ध है। जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और इंटीग्रेटेड इंटेल एचडी ग्रैफिक्स कार्ड की सुविधा मिलती है।

विक्रेता की ओर से विंडो 11 और माइक्रोसॉफ्ट के सभी आवश्यक सॉफ्टवेयर प्री- इंस्टॉल दिए जाएंगे। जिसकी अमेजॉन पर कीमत मात्र 27,500 रूपये है। जिसे 1,681 लोगों ने 3.8 स्टार की औसत रेटिंग दी है।

Infinix Inbook X1

Infinix in book X1 laptop में इंटेल कोर i3 10G प्रोसेसर लगाया गया है। साथ ही 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज की सुविधा मिलेगी। यह लैपटॉप 14 इंच बड़ी डिस्प्ले के साथ तैयार किया गया है। जिसमें लगभग 1.48 किलोग्राम वजन है। यह काफी स्लिम और प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी के साथ डिजाइन है। जिसमें विंडो 10,  एचडी ऑडियो क्वालिटी, बैकलाइट कीबोर्ड, इंटीग्रेटेड ग्रैफिक्स कार्ड और 360 डिग्री सराउंड साउंड एरिया की सुविधा मिलेगी। यह लैपटॉप अमेजॉन पर मात्र 28,490 रुपए में उपलब्ध है। जिसे 3.1 की औसत रेटिंग के साथ 28 रेटिंग दी गई है।

Laptop Requirement For Digital Marketing Work

डिजिटल मार्केटिंग के काम के लिए लैपटॉप खरीदते समय कुछ खास चीजों का ध्यान रखना जरूरी है। जिनका विवरण नीचे दिया गया है।

  • कम से i3 प्रोसेसर होना चाहिए। हालांकि i5 प्रोसेसर ज्यादा बेहतर रहेगा।
  • बेहतर प्रदर्शन और मल्टी टास्किंग के लिए कम से कम 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज (SSD प्रकार) होना जरूरी है।
  • ऐसा लैपटॉप खरीदना चाहिए, जो पावर सेविंग (बैटरी बचत) के साथ-साथ परफॉर्मेंस बेहतर देने का वादा करता हो। जिसके लिए H या X सीरिज प्रोसेसर का चुनाव करें।
  • लैपटॉप में ज्यादा काम आने वाले पर्याप्त पोर्ट्स होने चाहिए, जैसे SD कार्ड स्लॉट, HDMI, USB-A और USB-C आदि। ताकि अन्य हार्डवेयर को कनेक्ट करने में मदद करेंगे।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment