Best Risk Free Energy Stocks 2024: एक साल में मालामाल कर देंगे ये स्टॉक्स

Best Risk Free Energy Stocks 2024: निफ्टी 50 ने पिछले 1 साल में लगभग 26% की ग्रोथ की है। जबकि बैंक निफ्टी ने 12% और सेंसेक्स में लगभग 23% की ग्रोथ की है। मगर पिछले पांच सालों का ट्रैक रिकार्ड देखा जाए, तो एनर्जी स्टॉक्स ने निवेशकों को मालामाल किया है। एनर्जी सेक्टर से जुड़े कई स्टॉक ने तो 1 साल में ही लगभग 300% से 400% का मुनाफा कराया है। एनर्जी सेक्टर समय के साथ काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसमें तेजी से बदलाव और नए-नए इन्नोवेशंस होते नज़र आ रहे है। यहां हम आपको कुछ ऐसे एनर्जी स्टॉक की जानकारी देंगे। जिन्होंने पिछले 1 साल में शानदार रिटर्न दिया है और आने वाले कुछ ही सालों में निवेशकों को मालामाल कर सकते है।

Best Risk Free Energy Stocks 2024 लिस्ट

एनर्जी के क्षेत्र में कई कंपनियों का नाम शामिल है। जो लगातार ग्रीन कैंडल के साथ निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रही है। मगर बता दे, कंपनियां कई प्रकार के एनर्जी क्षेत्रों में काम कर रही है। जैसे नवीनीकरण और सोलर आदि।

नवीनीकरण एनर्जी: नवीनीकरण एनर्जी में उन कंपनी को शामिल किया जाता है। जो पवन, सौर और जल विद्युत जैसे स्रोतों से प्रोडक्शन करके और सेवाएं देती है।

सोलर पैनल एनर्जी: इसमें मुख्य रूप से उन कंपनियों का नाम शामिल है। जो सोलर पैनल के उपकरण, प्लेट, मैन्युफैक्चरिंग, इंस्टॉलेशन और रखरखाव की सुविधा और सेवाएं देती है।

Borosil Renewables Share

Best Risk Free Energy Stocks 2024 की लिस्ट में शामिल बोरोसिल रिन्यूएबल्स कंपनी का कुल मार्केट कैप लगभग 6,519 करोड़ है। यह कंपनी भारत के एकमात्र ऐसी कंपनी है, जो सोलर ग्लास बनाने का काम करती है। जिसको ध्यान में रखकर इसमें निवेश किया जा सकता है। इसके अलावा यह कंपनी फोटोवोल्टिक पैनल, फ्लैट प्लेट कलेक्टर, ग्रीनहाउस में इस्तेमाल किये जाने वाले गिलास, साइंटिफिक उपकरण और प्रयोगशाला में इस्तेमाल किये जाने वाले अन्य कई उपकरण तैयार करती है।

कंपनी ने पिछले 1 साल में लगभग 12% जबकि पिछले 5 सालों में कंपनी ने लगभग 223% का शानदार रिटर्न दिया है। वर्तमान में स्टॉक लगभग 499 पर ट्रेड कर रहा है। लॉन्ग टर्म के लिए इस स्टॉक में निवेश करना एक फायदेमंद कदम साबित होगा।

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड कंपनी भारत की एक अग्रणी ऊर्जा कंपनी है। जो विभिन्न पवन ऊर्जा परियोजनाओं से जुड़े काम करती है। यह पवन ऊर्जा के सेक्टर में काम करने वाली दुनिया की चौथी सबसे बड़ी कंपनी है। जो भारत के लगभग एक तिहाई विंड एनर्जी मार्केट को कंट्रोल करती है। कंपनी ने तमिलनाडु, महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात सहित अन्य के राज्यों में लगभग 111 से ज्यादा ऊर्जा फॉर्म स्थापित किये हैं। जो 14,820 मेगावाट से ज्यादा की उत्पादन क्षमता रखते हैं। 

कंपनी ने दुनिया का सबसे बड़ा विंड पार्क तमिलनाडु के पश्चिमी घाट में स्थापित किया है। जिसकी क्षमता लगभग 585 मेगा वॉट है। कंपनी के स्टॉक ने पिछले 1 साल में लगभग 208% का बंपर मुनाफा दिया है। जबकि पिछले 5 साल में लगभग 2500%  का रिटर्न रिकॉर्ड है। मौजूदा समय में सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड का स्टॉक लगभग 74 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। जिसमें आगामी 6 महीने या लॉन्ग टर्म की योजना के साथ निवेश करना फायदेमंद होगा।

टाटा पावर लिमिटेड

टाटा ग्रुप की यूनिट टाटा पावर लिमिटेड बिजली प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ा काम करती है। जिसकी कुल प्रोडक्शन क्षमता 14,707 मेगावाट है। जिसमें से 5,847 मेगावाट बिजली हरित ऊर्जा यानी गैर पारंपरिक स्रोतों से जनरेट की जाती है। कंपनी द्वारा लगभग 442 शहरों में और लगभग 4,900 कस्बों में पब्लिकली इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग पॉइंट स्थापित किये गये हैं। जो एक बड़ी उपलब्धि है।

इसका कुल मार्केट कैप 1,33,230 करोड़ से भी अधिक है। जिसने पिछले 1 साल में लगभग 57.7% और पिछले 5 साल में 606% का शानदार रिटर्न दिया है. मौजूदा समय में टाटा पावर लिमिटेड का स्टॉक 417 पर ट्रेड कर रहा है। यह स्टॉक एकदम जोखिम मुक्त है। जिसमें 2 साल के निवेश प्लान के साथ निवेश करना फायदेमन्द होगा।

अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड

अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड भारत की एक अक्षय एनर्जी सेक्टर की कंपनी है। जिसका मुख्यालय अहमदाबाद में स्थित है। यह कामुथी सोलर पावर प्रोजेक्ट ऑपरेट करती है। जिसकी गिनती दुनिया के सबसे बड़े सौर फोटो वोल्टिक संयंत्रों में की जाती है।

कंपनी का कल मार्केट कैप 2,95,000 करोड़ के करीब है। जिसने पिछले 1 साल में लगभग 85% और 5 साल में 3,999% का शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 1867 रूपये पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि यह स्टॉक थोड़ा बहुत जोखिमभरा है। मगर लंबे समय के लिए यह शानदार रिटर्न देगा। जिसके कारण हमने इस कंपनी को Best Risk Free Energy Stocks 2024 की लिस्ट में शामिल किया है।

नोट: इस लेख को सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है. हम किसी भी प्रकार के निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं. अपनी खुद की ज़िम्मेदारी पर ही निवेश करें।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment