कहीं नौकरी नहीं मिल रही? इन वेबसाइट्स से घर बैठे पाएं इंटरनेशनल कंपनियों की जॉब्स

By: महेश चौधरी

Last Update: July 17, 2025 1:27 PM

work frome home job websites
Join
Follow Us

समय और पैसे की बचत के लिए आजकल हर कोई वर्क फ्रॉम होम यानी रिमोट जॉब को प्राथमिकता दे रहा है। कंपनियां भी वर्क फ्रॉम होम कर्मचारी की ओर बढ़ रही हैं। खर्चों में कटौती की जा सके। लेकिन वर्क फ्रॉम होम जॉब मिलना उतना भी आसान नहीं है जितना लगता है। अगर आप भी वर्क फ्रॉम होम जॉब की तलाश में हैं तो यह लेख बहुत मददगार साबित होगा। जिसमें हम आपको तीन ऐसे प्लेटफार्म के बारे में जानकारी देंगे, जहां से आप एक अच्छी सैलरी के साथ रिमोट जॉब हासिल कर सकते हैं l

इंटरनेशनल कंपनियों में मिलेगी वर्क फ्रॉम होम जॉब

वैसे तो इंटरनेट पर वर्क फ्रॉम होम के लिए कई प्लेटफार्म मौजूद है। मगर इनपर भीड़ इतनी बढ़ गई है कि रिमोट जॉब मिलना काफी मुश्किल है। हालांकि कुछ नए प्लेटफार्म भी उपलब्ध है। जहां जॉब्स ओपनिंग की काफी भरमार है और हर किसी को आसानी से जॉब मिल सकती है। इनमें Remote OK, NoDesk Jobs और Flexa जैसे प्लेटफार्म का नाम शामिल है। चलिए इनके बारे में एक एक करके जानते हैं।

Remote OK

Remote OK एक ग्लोबली पॉपुलर जॉब प्लेटफॉर्म है, जहाँ से बड़ी कंपनियाँ रिमोट काम करने वाले कर्मचारियों को हायर करती हैं। टेक इंडस्ट्री से लेकर मार्केटिंग, डिजाइनिंग और कॉपीराइटिंग तक हर स्किल के लिए यहाँ कुछ न कुछ काम उपलब्ध है। Remote OK की सबसे खास बात यह है की यहाँ से माइक्रोसॉफ्ट, अमेजॉन और IBM जैसी दिग्गज टेक कम्पनियाँ भी हायरिंग करती है. ऐसे में रिमोट जॉब की तलाश कर रहे हाई स्किल्स लोगों के लिए Remote OK किसी वरदान से कम नहीं है. 

NoDesk Jobs

NoDesk Jobs प्लेटफार्म पर बेशक काफी कम जॉब रिक्तियां उपलब्ध है। मगर यहां आपको टियर-1 देशों की कंपनियाँ (एंपलॉयर) देखने को मिलेंगी।जो काफी अच्छा भुगतान करते हैं। NoDesk Jobs के जरिए आप नए स्टार्टअप और छोटी कंपनियां में Work From Home Job हासिल कर सकते हैं।

Flexa Careers

Flexa Careers के माध्यम से आप सिर्फ एक रिमोट जॉब नहीं बल्कि एक फ्लैक्सिबल वर्किंग ऑवर्स वाली नौकरी हासिल कर सकते हैं। जिसमें आप अपनी सुविधा के अनुसार समय चुन सकते हैं कि आप रात, दिन, सुबह या शाम कब काम कर सकते हैं। एक तरह से Flexa Careers एक बेस्ट फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म के रूप में देखा जा रहा है। जो खासतौर पर स्टूडेंट्स के लिए है।