भाविश अग्रवाल ने अपने स्वदेशी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफार्म Krutrim AI का टीज जारी करते हुए उसके फीचर्स और खूबियां के बारे में जानकारी दी है। यह एआई खासकर भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए तैयार किया गया है। जो न केवल सवालों के जवाब देगा, बल्कि ऑनलाइन बुकिंग जैसे काम भी करने की क्षमता रखता है. जिससे विदेशी AI टूल्स को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
भाविश अग्रवाल ने दिखाई Krutrim AI की झलक
Krutrim AI प्लेटफॉर्म को साल 2023 में लॉन्च किया गया था। यह भारत का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित स्टार्टअप भी है। हालही में भाविश अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया पर एक टीज वीडियो शेयर किया है। वे कहते हैं कि कृत्रिम असिस्टेंट नया आकर ले रहा है। इसे इसी महीने लॉन्च कर दिया जाएगा। यह हमारी टीम की कड़ी मेहनत का परिणाम है। वीडियो में भाविश ने कुछ विजुअल भी साझा किये हैं। जिसमें इस एआई के काम करने के अंदाज को दिखाया गया है।
Krutrim AI के फीचर्स और खूबियाँ
Krutrim AI भी रीजनल मॉडल पर काम करता है। यानी यह दूसरे एआई मॉडल्स की तरह यूजर्स के सवालों के जवाब देने के साथ-साथ उन पर विचार भी करता है और लगातार सीखते हुए अपने आप को बेहतर बनाएगा। इसके अलावा यह एआई असिस्टेंट केवल वॉइस कमांड से ऑनलाइन कैब बुकिंग भी कर सकता है। इसकी यह खूबी इसे दूसरे एआई टूल्स से एकदम अलग बनाती है। जिसका डेमो भी भाविश ने शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फाउंडर कृत्रिम एआई असिस्टेंट को ऑनलाइन कैब बुकिंग करने के लिए वॉयस कमांड देता है। इसके बाद अपने आप ही ऑनलाइन कैब बुकिंग का प्रक्रिया शुरू हो जाती है।
- वॉइस कमांड सपोर्ट (जैसे Ola बुक करना)
- भारतीय भाषाओं में बातचीत करने की क्षमता
- भारत में विकसित और होस्टेड है. जिससे डेटा प्राइवेसी बनी रहेगी
- लोकल सर्विसेस से इंटीग्रेशन (जैसे Ola, अन्य ऐप्स) करके ईको सिस्टम में मदद मिलेगी।