भोजपुरी फिल्म जस्ट मैरिड का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जिसमें प्रवेश लाल यादव और नीलम गिरी की जोड़ी दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन करने वाली है। फिल्म शादीशुदा जिंदगी के उतार-चढ़ाव और आपसी रिश्तों की जटिलताओं को पर्दे पर दिखाने का काम करेगी। यह इमोशनल ड्रामा फिल्म जल्द ही भोजपुरी सिनेमा में रिलीज की जाएगी। आइए इसके बारे में जानकारी देते हैं।
फिल्म | जस्ट मैरिड |
डायरेक्टर नाम | विशाल वर्मा |
स्टार कास्ट | प्रवेश लाल यादव और नीलम गिरी |
भाषा | भोजपुरी |
फिल्म शैली | वैवाहिक, रोमांटिक-ड्रामा |
रिलीज़ डेट | जल्द |
भोजपुरी फिल्म जस्ट मैरिड
भोजपुरी फिल्म जस्ट मैरिड में प्रवेश लाल यादव और नीलम गिरी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। जिसका डायरेक्शन विशाल वर्मा द्वारा किया गया है। जबकि फिल्म के प्रोड्यूसर मुकेश गिरी है। जस्ट मैरिड की कहानी शशि रंजन द्विवेदी द्वारा लिखी गई है। जो काफी मंजे हुए लेखक है। तो जाहिर है यह फिल्म भी काफी रोचक और समाज के लिए प्रेरणादायक रहने वाली है।
भोजपुरी फिल्म जस्ट मैरिड का ट्रेलर रिलीज
फिल्म का ट्रेलर GIRIRAJ MUSIC के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जो काफी रोमांचक और मजेदार है। ट्रेलर में बबली (नीलम गिरी) और सुंदर (प्रवेश लाल यादव) की शादी दिखाई गई है। मगर उनका वैवाहिक जीवन बिल्कुल भी ठीक-ठाक नहीं चलता। बबली शादी करने से पहले दूल्हे की फोटो देखना चाहती है। मगर गड़बड़ी के चलते उसे होने वाले दूल्हे (सुंदर) के बजाय किसी दूसरे लड़के की फोटो दिखा दी जाती है।
हालांकि वक्त रहते बबली को यह भी पता चल जाता है, कि दूल्हा वह नहीं है जिसकी उसने फोटो देखी है। बावजूद इसके वह शादी नहीं तोड़ती। इसके बाद दोनों की शादी तो होती है, मगर उनकी शादी के बाद की जिंदगी पूरी तरह तहस नहस होती दिखाई गई है। फिल्म का ट्रेलर काफी रोमांचक और सस्पेंस से भरपूर है। करीब 2 मिनट 57 सेकंड के ट्रेलर ने दर्शकों के उत्साह को चरम पर पहुंचा दिया है।
क्या है फिल्म की कहानी
वैसे तो फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की कहानी काफी गुप्त रखी है। मगर ट्रेलर से इसकी कहानी का अनुमान लगाया जा सकता है। यह फिल्म दो ऐसे लोगों को केंद्र में रखकर तैयार की गई है, जो दोनों ही एक दूसरे के लिए परफेक्ट नहीं है। मगर कैसे-तैसे उनकी शादी हो जाती है। अब बबली दुनिया के सामने तो सुंदर की पत्नी रहकर जीती है, मगर बंद कमरे में सुंदर को पत्नी का सुख नहीं मिलता।
सुंदर दिखने में थोड़ा बदसूरत है। और एक सामान्य नौकरी करता है। जो उसे उसके पिता के मौत के बाद मिली है। काफी साधारण जीवन शैली वाला सुंदर अब अपनी वैवाहिक जिंदगी को कैसे पटरी पर लाएगा? बबली और सुंदर एक दूसरे को कैसे स्वीकार करेंगे? यही सब कुछ फिल्म में दिखाया जाएगा।
कब होगी रिलीज
फिलहाल जस्ट मैरिड फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, मगर रिलीज डेट से पर्दा उठना बाकी है। यह फिल्म दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक भोजपुरी थियेटर्स में रिलीज हो सकती है। जिसका फैंस लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।