ब्लिंकिट अब तक केवल 10 मिनट में ग्राहक को किराना का सामान पहुंचाता आया है। मगर अब ब्लिंकिट ऐप के माध्यम से आपातकाल की स्थिति में कस्टमर 10 मिनट में एंबुलेंस भी मंगवा सकेंगे। यह एंबुलेंस जीवन रक्षक उपकरणों से लैस होगी। ब्लिंकिट की 10 मिनट एम्बुलेंस सर्विस चिकित्सा क्षेत्र में एक नई क्रांति लाने की राह पर है। हालांकि कुछ लोगों ने इस पर सवाल भी खड़े किए हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।
ब्लिंकिट ने शुरू की 10 मिनिट में एम्बुलेंस सर्विस
ब्लिंकिट के CEO अलबिंदर ढींडसा ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि ब्लिंकिट द्वारा एक नई सर्विस शुरू की गई है। जिसके बाद ग्राहक किराना सामान की तरह केवल 10 मिनट (10 मिनिट में एम्बुलेंस सर्विस) में ही आपातकाल स्थिति में एंबुलेंस सेवा भी ले सकते हैं। कंपनी की यह नई सुविधा पांच हाईटेक एंबुलेंस गाड़ियों के साथ शुरू की गई है। जो मानव जीवन रक्षक उपकरणों से सुसज्जित है। लोगों को आपातकाल की स्थिति में किफायती दामों में यह सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही कंपनी के सीईओ ने यह भी साफ कर दिया है कि इस सर्विस को शुरू करने के पीछे केवल मुनाफा कमाना उद्देश्य नहीं है।
BLS एम्बुलेंस में होंगे ये जरूरी उपकरण
ब्लिंकिट की इस एंबुलेंस में सभी आवश्यक जीवन रक्षक उपकरण मौजूद होंगे। जिनमें मुख्य रूप से ऑक्सीजन सिलेंडर, दिल की धड़कनों को सामान्य गति में लाने वाला उपकरण (AED), स्ट्रेचर, जरूरी दवाइयां, इंजेक्शन और मॉनिटर।
प्रत्येक एंबुलेंस में ड्राइवर के अलावा एक पैरामेडिक और असिस्टेंट भी मौजूद रहेगा। जो आवश्यकता पड़ने पर मरीज को हर संभव चिकित्सा सेवा दे सके।
ब्लिंकिट की यह नई सेवा फिलहाल गुरुग्राम में ही शुरू की गई है। जिसे अगले साल तक देश के बड़े शहरों में भी उपलब्ध करा दिया जाएगा।
दूसरी और लोगों ने इसको लेकर सवाल भी खड़े किए हैं। कुछ लोगों ने दावा किया है कि ब्लिंकिट द्वारा शुरू की गई यह नई सुविधा वास्तविक रूप से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के बजाय अपनी छवि सुधारने और मार्केटिंग का उद्देश्य पूरा करने के लिए शुरू की गई है। जो पीड़ित तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बनाने और चिकित्सा गुणवत्ता पर खरी नहीं उतरती।