बोट हमेशा से ही प्रीमियम लाइफ़स्टाइल प्रोडक्ट्स लॉन्च करने में अग्रणी रही है। जिसने हाल ही में boAt Nirvana Space TWS Earbuds लॉन्च करके ग्राहकों का ध्यान खींचा है। जो शानदार इमर्सिव ऑडियो क्वालिटी और लाइट वेट में प्रीमियम डिजाइन की पेशकश करता है। यह वॉयरलैस इयरबड्स लंबे समय तक बैटरी बैकअप की सुविधा देगा। जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं। अगर आप भी निकट भविष्य में वॉयरलैस इयरबड्स खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको अपनी सूची में बोट के इन नए इयरबड्स को भी शामिल करना चाहिए। आईए इनके बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।
प्रोडक्ट नाम | बोट निर्वाण स्पेस टीडब्लूएस इयरबड्स |
ANC Featurs | Up to 30dB |
मल्टी डिवाइस कनेक्टिविटी | अवेवल |
IPX रेटिंग | IPX4 |
बैटरी बैकअप | 100H (केस के साथ) |
चार्जिंग समय | इयरबड्स 1.5 H और केस 1H |
कीमत | 2499/- |
ऑफिसियल साइट | bOAT |
boAt Nirvana Space TWS Earbuds ANC Feature
इसमें डायमंड आकार का कार्बन ड्राइवर और EQ मोड़ के साथ बोट का सिग्नेचर साउंड लगाया गया है। जो ऑडियो क्वालिटी को क्लियर और कस्टमाइजेबल बनाता है। बैकग्राउंड एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के लिए इसमें 32dB तक का ANC फीचर देखने को मिलता है। जो कॉलिंग और लिसनिंग (सॉन्ग प्ले) के समय बेहतरीन साउंड क्वालिटी की पेशकश करता है। इसके साथ ही इसे 20 से ज्यादा इंडियन एल्गोरिथम के साथ ट्रेन किया गया है। जो म्यूजिक और कॉलिंग के बेहतर अनुभव के लिए जिम्मेदार है।
Quad Mic AI-ENx टेक्नोलॉजी
boAt Nirvana Space TWS में क्वाड माइक AI-ENx टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया है. जो वॉइस को एकदम स्पष्ट और क्लियर बनाने के लिए कामगार है। भीड़भाड़ वाली जगह, तेज हवा और बाइक पर सफर करते समय इसकी AI टेक्नोलॉजी कॉलिंग अनुभव को काफी बेहतर बनाती है।
boAt Nirvana Space TWS Earbuds Multipoint Connectivity
यह इयरबड्स कई नए फीचर्स की पेशकश करता है। जिसमें मल्टी पॉइंट कनेक्टिविटी फीचर काफी खास है। इसके माध्यम से इयरबड्स को एक समय पर मल्टीप्ल डिवाइस (मोबाईल और लैपटॉप) से कनेक्ट किया जा सकता है। हालांकि इसका इस्तेमाल एक समय पर एक ही डिवाइस से किया जा सकेगा। इसमें ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। जो वायरलेस कनेक्शन को बेहतर और स्थिर बनाए रखता हैं। कनेक्ट मोबाइल और इयरबड्स के बीच ज्यादा दूरी होने पर भी दोनों आपस में कनेक्शन बनाए रखते हैं।
लो-लेटेंसी मोड फीचर
अगर आप गेमिंग के शौकीन है, तो यह फीचर आपको काफी मजेदार अनुभव देगा। जो गेमिंग के दौरान लैग-फ्री और स्मूथ एक्सपीरियंस के लिए जिम्मेदार है। गेमिंग मॉड ऑन करके गेम खेलने पर ऑडियो और वीडियो बेहतर तरीके से सिंक होते हैं और ऑडियो और वीडियो के बीच अच्छा तालमेल बैठता है।
In-Ear Detection Feature
इन इयरबड्स में इन इयर डिटेक्शन फीचर भी देखने को मिलेगा। जब यूजर इसे कान में लगाएगा तो यह अपने आप ही एक्टिव हो जाएगा। जबकि कान से निकलने पर बज रहा गाना ऑटोमेटेकली पॉज हो जाएगा। यानी यह इयरबड्स वास्तविक स्थिति को ट्रैक करके उसके मुताबिक ही व्यवहार करेगा।
Touch Control Feature
इसमें स्मार्ट टच कंट्रोल सपोर्ट दिया गया है। जो आसानी से म्यूजिक प्लेबैक को कंट्रोल करने की सुविधा देता है। सिर्फ एक टच में बज रहे गाने को प्ले या पोज किया जा सकता है। अथवा आने वाले कॉल को रिसीव या डिक्लाइन भी सिंपल टच करके करने की सुविधा मिलती हैं। Earbuds से ही वॉइस असिस्टेंट को एक्टिव या निष्क्रिय करने की भी सुविधा मिलती है।
Battery Backup and Charging Time
अक्सर कस्टमर को इयरबड्स में कम बैटरी बैकअप की शिकायत रहती है। मगर बोट का यह इयरबड्स इसे भी दूर कर देगा। कंपनी की ओर से किये गए दावे के मुताबिक यह इयरबड्स मात्र 15 मिनट की चार्जिंग में ही 4 घंटे का प्लेबैक टाइम देता है। इसके साथ ही यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद अधिकतम 100 घंटे इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे चार्ज करने के लिए टाइप सी सुपरफास्ट चार्जर मिलता है। यह 1.5H में और इसका केस 1H में 0 से 100% तक चार्ज हो जाता है।
boAt Nirvana Space TWS Earbuds Price
बोट निर्वाण स्पेस टीडब्लूएस इयरबड्स चार मिक्स कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। जिसकी कीमत मात्र 2,499 रूपये है। जिस पर कंपनी द्वारा 1 साल की वारंटी दी जा रही है। इसे कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट से आर्डर किया जा सकता है। साथ ही यह फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर भी उपलब्ध है।