boAt Stone Lumos : बोट ने किया LED प्रोजेक्शन के साथ ब्लूटूथ स्पीकर लांच

भारतीय लाइफ स्टाइल एसेसरीज निर्माता कंपनी बोट आज के समय में हर किसी की पसंद बन चुकी है। boAt ने अपनी शुरुआत हेडफोने बनाने से की थी लेकिन देखते ही देखते कंपनी हेडफोने के साथ अन्य एलेक्ट्रोनिक गैजेट भी बनाने लगी और मार्केट में एक अच्छी ब्रांड वैल्यू बना ली। कंपनी ने हाल ही में boAt Stone Lumos नाम से एक ब्लूटूथ स्पीकर लांच किया गया है। बोट अपने इस प्रॉडक्ट को ग्लोबली लांच करने जा रहा है।

boAt Stone Lumos ब्लूटूथ स्पीकर में क्या खास है

बोट ने इस ब्लूटूथ स्पीकर को शानदार बिल्ड क्वालिटी एवं यूनिक डिजाइन के साथ पेश किया है. जिसमें 60W की आउटपुट क्षमता वाले डुयल स्टीरियो स्पीकर के साथ LED प्रोजेक्शन दिया गया है. बोट पहले से ही अपने सिग्नेचर साउण्ड के लिए जाना जाता है जिससे ये स्पष्ट हो जाता है कि इस ब्लूटूथ स्पीकर में आपको एक शानदार साउण्ड क्वालिटी मिलने वाली है।

boAt Stone Lumos
Image Source: Boat Lifestyle Site

संगीत के साथ आकर्षक LED प्रोजेक्शन के साथ अपने मूड के हिसाब से इसमें दिये गए 7 रंग विकल्पों के प्रयोग से मनोरंजन की सभी ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं। इस नए डिवाइस के ऑडियो और विजुअल के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए boAt ने हियरेबल ऐप के माध्यम से लाइट सेटिंग्स, ईक्यू मोड और अन्य बदलावों को मोबाइल फोन से कंट्रोल किया जा सकेगा।

boAt Stone Lumos Battery

ये स्पीकर एक बार फुल चार्ज करने पर 9 घंटे तक की बैटरी बैकअप देने की क्षमता रखता है। boAt स्टोन लुमोस ब्लूटूथ 5.3 को सपोर्ट करता है, जो एक स्थिर वायरलेस कनेक्शन सुनिश्चित करता है।

हालाँकि आप इसे AUX और USB पोर्ट के जरिए भी कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें हैंड्स-फ़्री करके फोन कॉल करने के लिए एक इनबिल्ड माइक्रोफ़ोन भी दिया गया है। वाटर प्रूफ होने के कारण आप इसे आउटडोर पार्टी में भी ले जा सकते हैं।

boAt Stone Lumos Price

कंपनी की जानकारी के अनुसार boAt Stone Lumos 25 जून 2024 से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह डिवाइस अमेज़न इंडिया पर 6,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध होगा। साथ ही इस स्पीकर्स के लिए नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प की भी सुविधा उपलब्ध होगी। यह लॉन्च कंपनी द्वारा भारतीय बाजार में नए एयरडोप्स एटम 81 प्रो और एयरडोप्स 300 लॉन्च करने के कुछ दिनों बाद हुआ।

boAt Stone Lumos Launch Date in India

हालाँकि इस boAt के इस नए डिवाइस का अमेज़न पर लैंडिंग पेज पेश कर दिया गया है. लेकिन फ़िलहाल इसकी खरीददारी शुरू नहीं हुई है. कम्पनी से मिल रही ताज़ा जानकारी के मुताबिक इस डिवाइस को ग्लोबल मार्केट में लांच किया जायेगा। इसके साथ ही 25 जून 2024 को ये भारत में भी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर आसानी से उपलब्ध होगा।

डिस्कलमेर : इस न्यूज़ आर्टिकल में देश की पॉपुलर कम्पनी boAt द्वारा हालही लांच boAt Stone Lumos की जानकारी दी गई है. जिसमे प्रोडक्ट की कीमत, फीचर्स को विस्तार से बताया गया है. इस जानकारी का सोर्स गूगल है. जिसमे किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो आप हमे सूचित अवश्य करे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment