Dans Movie Release Date: भोजपुरी फिल्म डंस में कुछ बड़ा करने वाले हैं खेसारी लाल यादव

Dans Movie Release Date: खेसारी लाल यादव अपनी आगामी फिल्म डंस के चलते सुर्खियों में है। हाल ही में फिल्म का पहला गाना और ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया गया है। फिल्म की रिलीज डेट भी नजदीक आ चुकी है। जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइये जानते हैं खेसारी लाल यादव की डंस फिल्म कब रिलीज (Dans Release Date) होगी.

Dans Movie Release Date

खेसारी लाल यादव की आगामी फिल्म डंस एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। जिसमें खेसारी लाल यादव अपने धमाकेदार एक्शन अवतार से दर्शकों का तगड़ा मनोरंजन कराएंगे। डंस में खेसारी लाल का लुक उनकी अब तक की  सभी फिल्मों से अलग होगा। खेसारी हमेशा ही क्लीन सेव और हीरो जैसी पर्सनालिटी के साथ फिल्में करते आए हैं। मगर डंस में पहली बार खेसारी लंबी दाढ़ी मूंछ और विलन जैसे लुक में नजर आएंगे। उनका यह लुक देखने के लिए दर्शक बेताब हो रहे हैं। डंस फिल्म 7 फरवरी को थिएटर में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

नए लुक के साथ खेसारी लाल भी एक्साइड

खेसारी लाल यादव अपने इस नए लुक के साथ फिल्म रिलीज करने लिए जबरदस्त उत्साहित है। खेसारी कहते हैं कि हमारी हमेशा ही कोशिश रही है कि हम हमेशा पुराने से बेहतर करें और दर्शकों ने भी हमारी हर फिल्म को भर-भरकर प्यार दिया है। हमें उम्मीद है कि डंस फिल्म को भी जनता उतना ही प्यार देगी। बाकी उनके मनोरंजन के लिए भी इस फिल्म में काफी कुछ नया और हटकर किया गया है 

भोजपुरी फिल्म डंस की कास्ट

भोजपुरी फिल्म डंस का डायरेक्शन धीरज ठाकुर द्वारा किया गया है। जिसमें नायक खेसारी लाल यादव के साथ श्वेता सेन नायिका की भूमिका में होगी। श्वेता और खेसारी की जोड़ी दर्शकों द्वारा खूब पसंद की जाती है। फिल्म ग्लोबल म्यूज़िक जंक्शन के बैनर तले तैयार की गई है। इसके प्रोड्यूसर सुधीर सिंह, जितेंद्र सिंह और इंद्रेश बहादुर सिंह है। जबकि फिल्म के डायलॉग अभिषेक चौहान द्वारा लिखे गए हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment