अभिनेत्री Deepti Naval ने हाल ही में इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को मुद्दा बनाते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। यह पोस्ट हर किसी का ध्यान खींच रही है। Deepti Naval के इंस्टाग्राम पर लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा Followers हैं। वह लगातार Social Media में सक्रिय रहती हैं। इन दिनों उनकी हमास और इजरायल को Target करके साझा की गई पोस्ट काफी सुर्खियाँ बटोर रही है।
Deepti Naval on Hamas Israel
बता दे, Deepti Naval द्वारा शेयर की गई इस पोस्ट में एक छोटी बच्ची फिलिस्तीन झंडा के रंग के कपड़े पहने हुए हैं। जो कैमरे के सामने पीठ करके खड़ी है। वह टूटी हुई दीवार पर काली स्याही से शांति (Peace) शब्द लिख रही है। इसके साथ ही लाल रंग में L और S लिखा हुआ नजर आ रहा है। जो प्लीज (Please) शब्द की ओर संकेत करता है। अभिनेत्री ने इस पोस्ट के साथ किसी भी प्रकार का कोई कैप्शन नहीं लिखा है। वह बिना कुछ कहे ही लोगों का ध्यान खींचने में सफल रही।
Deepti Naval द्वारा शेयर की गई तस्वीर में लड़की के कपड़े फिलिस्तीन देश का संबोधन करते हैं। इसके साथ ही टूटी हुई दीवार इजरायल के हमले से हुई क्षति की ओर इंगित करता है। काली स्याही से लिखे हुए शब्द आसमान से बरसती मौत (मिसाइल और गोलो) की ओर ध्यान खींचना चाहते हैं। यह पोस्ट देखकर दर्शकों को जरा भी वक्त नहीं लगा, कि अभिनेत्री कि ओर संकेत करना चाहती है।
पोस्ट के नीचे कुछ लोगों ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है। एक user लिखाता है, कि “कृपया इस युद्ध को रोके और फिलीस्तीन को बचाए”, जबकि दूसरे यूज़र ने कहा कि “आप एक असली इंसान है जिन्होंने दुनिया में हो रही इस घटना को रोकने की कोशिश में सहयोग किया है।” जबकि एक अन्य user कहता है, कि “दुनिया में शांति की सबसे ज्यादा जरूरत है यह युद्ध जल्द से जल्द रुकना चाहिए।”
Hamas Israel War
लंबे समय से इजरायल और हमास के बीच आत्मघाती हमले चल रहे हैं। जिसके चलते हमास की बडी आबादी जान गवा चुकी है। जबकि लाखों लोग घायल हो चुके हैं। जिसमें बच्चे और बुजुर्गों की संख्या सबसे ज्यादा है। हमास में चारों ओर मलबे के देर और बेगर लोगों का झुंड नज़र आता है। कई देश लगातार इस युद्ध को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। मगर फिलहाल युद्ध बढ़ता ही जा रहा है। गोरखबल है कि हमास की ओर से इजराइल में आतंकी हमला किया गया था। जिसके बाद से ही यह जंग शुरू हुई थीं।