Delhi Elections Result Date: दिल्ली में महादंगल का आखिरी दिन, जानिए जानें कब आएंगे एग्ज़िट पोल और नतीजे

Delhi Elections Result Date: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 मतदान के लिए बुधवार, 5 फरवरी आखिरी दिन होगा। राजधानी की सभी 70 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग की जाएगी। चुनाव के मद्देनज़र 5 फरवरी को दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, ताकि सभी मतदाता मतदान में भाग ले सकें। चुनाव आयोग की ओर से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट और अन्य सभी प्रचार माध्यमों से एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आइये जानते हैं दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट डेट (Delhi Elections Result Date) क्या है? और एग्जिट पोल के आंकड़े कब जारी किए जाएंगे?

Delhi Elections Result Date

5 फरवरी को शाम 6:00 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। सभी मतदाताओं को 6:00 बजे तक वोट डालने का आग्रह किया जा रहा है। 5 फरवरी शाम 6:30 बजे तक किसी भी एजेंसी को एग्जिट पोल आंकड़े जारी करने की अनुमति नहीं है। इसके बाद अगले तीन दिनों में वोटों की गिनती की जाएगी और 8 फरवरी 2025 को दिल्ली चुनाव के परिणामों की घोषणा की जाएगी। वोटों की गिनती होने के साथ ही इसके लाइव आंकड़े भी साझा किए जाएंगे।

दिल्ली इलेक्शन एग्जिट पोल डेट और टाइमिंग

5 फरवरी को वोटिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद 6:30 बजे से तमाम एजेंसियां अपना-अपना अनुमान जताते हुए एग्जिट पोल के आंकड़े जारी करेगी। हालांकि एग्जिट पोल के आंकड़े सही ही साबित हो.. इस तथ्य पर विश्वास थोड़ा कम ही किया जाता है। कई बार चुनावी परिणाम एग्जिट पोल के एकदम उलटफेर भी हो जाता है।

Delhi Election Date5 फ़रवरी 2025 (शाम 6 बजे तक)
Delhi Elections Result Date 8 फ़रवरी 2025 
Delhi Election Exit Poll Date and Time5 फ़रवरी 2025 (शाम 6:30)
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment