इंटरनेट की दुनिया में कभी भी कुछ भी हो सकता है, यह बात सोशल मीडिया पर वायरल राजू कलाकार की कहानी को साबित करती है। सूरत की गली से निकलकर राजू ने सोशल मीडिया पर अपनी एक अलग ही पहचान कायम कर ली है। “दिल पे चलाई छुरियां” गाने को राजू ने अपने अंदाज में गाया। जो सोशल मीडिया पर वायरल ट्रेंड बन गया। T Series ने हाल ही में दिल पे चलाई छुरियां ट्रेंडिंग वर्जन रिलीज किया है।
टी सीरीज ने दिल पे चलाई छुरियां ट्रेंडिंग वर्जन में राजू कलाकार को किया फीचर
हाल ही में राजू कलाकार सोनू निगम को एक प्रोफेशनल म्यूजिक वीडियो में फीचर किया गया है। यह गाना “दिल पे चलाई छुरियां” ही है। जिसे नए वर्जन में फिर से सोनू निगम ने गाया है। जिसमें राजू कलाकार को फीचर किया गया है । ये गाना इंस्टाग्राम स्टार अंजलि अरोड़ा राजन, रिसभ और दीपक के साथ मिलके फिल्माया गया है। जिसे लाखों लोगों द्वारा पसंद किया गया है। एक मामूली से व्यक्ति राजू कलाकार के लिए इतने बड़े गायक के साथ मुलाकात होना किसी सपने के सच होने जैसा है। पूरा गाना टी-सीरीज पर उपलब्ध है।
बताते चले “दिल पे चलाई छुरियां” गाना लगभग 30 साल पहले 1995 में रिलीज हुई फिल्म बेवफा सनम में सोनू निगम द्वारा ही गया गया था। जो हर जमाने के लोगों को पसंद आया है। इस ट्रेंड के बाद अब सोनू निगम ने इसको फिर से एक नए वर्जन में रिलीज किया है।
किसने बनाया राजू कलाकार को सुपरस्टार
राजू कलाकार मूल रूप से सूरत के रहने वाले हैं। जो गली-नुक्कड़ों पर अपने अंदाज में गाने गाकर लोगों का दिल बहलाते थे और लोग कुछ पैसे दे जाते हैं। जिससे उनका घर चलता था। लेकिन जब एक कंटेंट क्रिएटर की नजर उन पर पड़ी तो क्रिएटर ने राजू का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल होने लगा। लोगों ने वीडियो पर रीमिक्स रील बनाने शुरू कर दिए। क बड़े सिलेब्रटियों ने भी राजू कलाकार के गाने पर रीमिक्स बनाया। इसके बाद यह एक ट्रेंड बन गया। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि राजू कलाकार का वीडियो किसने रिकॉर्ड किया था, मगर जिसे भी किया था लोग उसके इस काम की सराहना कर रहे हैं।