जिओ के इन रिचार्ज प्लान के साथ मिलता है Free OTT Subscription और अनलिमिटेड इंटरनेट

Free OTT Subscription: आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंटेंट देखना काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। जहाँ ऑन स्क्रीन ढेरों वेब सीरीज और फिल्में उपलब्ध होती है। मगर परेशानी तब आती है, जब OTT प्लेटफॉर्म के मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान काफी महंगे नजर आते हैं। ग्राहकों के मनोरंजन के अहमियत को समझते हुए और यूजर्स कि जेब को राहत पहुंचाते हुए टेलीकॉम ऑपरेटर अपने रिचार्ज प्लान के साथ OTT स्ट्रीमिंग सर्विसेज की भी सुविधा उपलब्ध कराते हैं। हालांकि यह रिचार्ज प्लान किसी सामान्य रिचार्ज प्लान से थोड़ा बहुत महंगा होता है। यहां हम आपको jio के उन रिचार्ज प्लान की जानकारी देंगे। जिनके साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म की सर्विस एकदम नि:शुल्क मिलती है।

Jio Recharge Plan With Free OTT Subscription

जिओ के कई ऐसे प्लान मौजूद है। जो 5G के साथ अनलिमिटेड डाटा यूज और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ अन्य कई फायदे देते हैं। इनमें कई ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे अमेजॉन प्राइम, नेटफ्लिक्स, डिजनी प्लस हॉटस्टार, जिओ टीवी और जिओ सिनेमा का फ्री एक्सेस दिया जाता है। आईए उनके बारे में डिटेल में जानकारी लेते हैं।

Jio 175 रूपये का रिचार्ज प्लान 

जिओ के 175 रुपए के रिचार्ज प्लान में 10 जीबी डाटा की सुविधा मिलती है। जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी। इस रिचार्ज प्लान के साथ 10 ओटीटी प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। जिनमें सोनी लिव, जी5, जियोसिनेमा प्रीमियम, लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी+, सन एनएक्सटी, कांचा लंका, प्लैनेट मराठी, चौपाल और होइचोई जियोटीवी मोबाइल ऐप के माध्यम से जियो ऐप्स का इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है।

448 वाला रिचार्ज प्लान

जिओ का 448 वाला रिचार्ज प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। जिसमें लिमिटेड कॉल और रोजाना 2GB डाटा इस्तेमाल करने की सुविधा उपलब्ध है। जबकि 5G यूजर अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 12 से ज्यादा ओटीपी प्लेटफार्म का फ्री एक्सेस दिया जाता है। जिनमें सोनी लिव, जी5, जियोसिनेमा प्रीमियम, लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी+, सन एनएक्सटी, कांचा लंका, प्लैनेट मराठी, चौपाल, फैनकोड और होइचोई और जियोटीवी का नाम शामिल है।

जिओ का 889 वाला रिचार्ज प्लान

जिओ में ₹889 के रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड 5G इंटरनेट स्पीड (1.5 जीबी 4G यूजर्स के लिए) और 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 sms की सुविधा मिलती है। जबकि यह रिचार्ज प्लान OTT यूजर्स के लिए एक शानदार विकल्प बनता है। जिसमें JioSaavn और Jio TV का फ्री एक्सेस दिया जाता है। जबकि इस रिचार्ज का अपग्रेडेड वर्जन 994 रूपये में आता है। जिसमें यूजर्स को 2GB डाटा की अतिरिक्त सुविधा मिलती है। 

1029 रूपये वाला रिचार्ज प्लान

1029 रुपए में 5G लिमिटेड डाटा और 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ यह रिचार्ज प्लान अमेजॉन प्राइम वीडियो और जिओ के कई कंप्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन की सुविधा देता है। अमेजॉन प्राइम वीडियो यूजर्स के लिए यह एक शानदार विकल्प है।

84 डेज 1049 वाला रिचार्ज प्लान

इस रिचार्ज में अनलिमिटेड ट्रू 5G डाटा के साथ 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। जिसमें सोनी लिव और ZEE5 का सब्सक्रिप्शन एकदम नि:शुल्क दिया जाता है। इसके साथ ही जिओ के कई एप्लीकेशंस का भी एक्सेस मिलता है।

जिओ 1299 रूपये वाला रिचार्ज प्लान

नेटफ्लिक्स मोबाइल यूजर्स के लिए यह रिचार्ज काफी फायदेमंद साबित होगा जिसमें अनलिमिटेड 5G इंटरनेट के साथ 2GB प्रतिदिन डाटा (4G यूजर्स के लिए) की सुविधा मिलती है। इसके अलावा जिओ के कंप्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन का भी एक्सेस मिलता है। यह रिचार्ज प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment