Galaxy Tab S10 Series: सैमसंग ने गैलेक्सी टैब S10 सीरीज लॉन्च कर दी है। जिसमें दो टैबलेट गैलेक्सी टैब S10 प्लस और टैब एस10 अल्ट्रा पेश किये हैं। यह दुनिया के पहले टैबलेट होंगे। जो पूरी तरह से AI फीचर्स से सुसज्जित है। इनमें कई आकर्षक फीचर्स और पावरफुल प्रोसेसर दिया जायेगा। जो एंड्रॉयड 14 पर रन होते हैं। आईए इनके फीचर्स और कीमतों के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हैं।
Table of Contents
Galaxy Tab S10 Series
सैमसंग गैलेक्सी टैब S10 प्लस सीरीज में मेडिटेक डाइमेंसिटी 9300+ चिपसेट प्रोसेसर लगाया गया है। साथ ही सैमसंग गैलेक्सी S10 अल्ट्रा में 14.6 इंच जबकि गैलेक्सी टैब S10 प्लस 12.4 इंच की डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले लगाई गई है। जो 120Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन में एंटी रिफ्लेक्शन की सुविधा मिलेगी। जो यूजर को किसी भी दिशा और हर प्रकार के वातावरण (ज्यादा प्रकाश) में बेहतर यूजर एक्सपीरियंस देगी।
Galaxy Tab S10 Series Feature
यह टैबलेट पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस फीचर्स के साथ तैयार किवे गए हैं। जिसमें पीडीएफ ओवरले, नोट असिस्ट, स्केच असिस्ट और सर्किल टू सर्च जैसे कई एआई पॉवर फीचर्स मिलते हैं। साथ ही यह नॉक्स सिक्योरिटी से ग्राहक की निजी जानकारी को ज्यादा बेहतर तरीके से सुरक्षित और नियंत्रित करता है।
गैलेक्सी टैब S10 परफॉमेंस
यह टैबलेट पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस का वादा करता है। जिसमें गैलेक्सी टैब S9 अल्ट्रा के CPU की तुलना में लगभग 18% ज्यादा, सीपीयू कितना में 28% ज्यादा और NPU से 14% ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी।
Intelligence Home Device
गैलेक्सी टैब S10 का यह फीचर आपके घर को काफी स्मार्ट बन देगा। अपने घर के सभी डिवाइसेज को आप इसके माध्यम से कनेक्ट करके कंट्रोल और मॉनिटर कर सकते हैं। साथ ही उन इलेक्ट्रिक डिवाइसेज द्वारा खपत की जाने वाली बिजली और एनर्जी को भी देख सकते हैं। 3D मैप व्यू की मदद से आप अपने घर का नक्शा देखकर यह जानकारी ले सकते हैं, कि कौन सा डिवाइस कहां पर लगा है। और वह कैसे काम कर रहा है।
मजबूत इकोसिस्टम और बेहतर साइबर सुरक्षा
यह फीचर आपके टैबलेट इस्तेमाल करने के अनुभव को और बेहतर बनाएगा। जिसमें थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के साथ मजबूत इकोसिस्टम तैयार करने की सुविधा मिलेगी। जिनमें मुख्य रूप से क्लिप स्टूडियो पेंट, नोटशेल्फ़ 3, पिक्सआर्ट, लूमाफ्यूजन, गुडनोट्स और स्केचबुक एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकेंगे। पिक्सआर्ट के साथ एआई डिजाइन टूल का इस्तेमाल करके सोशल मीडिया के लिए पोस्ट और अन्य सामग्री तैयार कर सकते हैं।
सैमसंग अपने ग्राहकों के निजी डेटा को सुरक्षित बनाने के लिए उन्हें ज्यादा विकल्प और नियंत्रण की सुविधा देगा। साथ ही वह अपने डेटा को ऑनलाइन प्रोसेसिंग होने से रोक सकते हैं। और डाटा को ज्यादा सुरक्षित बना सकते हैं। डिवाइस में नॉक्स साइबर सुरक्षा की सुविधा मिलेगी। जो डिवाइ को साइबर अटैक से सुरक्षित रखेंगे।
नोट असिस्ट फीचर
सैमसंग के एस पेन ( S-Pen) ओर नोट असिस्ट फिचर के इस्तेमाल से टैबलेट की बड़ी डिस्प्ले पर नोट्स या पैराग्राफ लिखना काफी अलग अनुभव देगा। जो एआई द्वारा ऑटोमेटिक ट्रांसक्रिप्शन और सारांश तैयार करने की भी सुविधा देता है। इस फीचर के माध्यम से स्कूल होमवर्क, नोट्स तैयार करना या व्यक्तिगत जर्नलिज्म में अधिक कुशलता हासिल कर सकते हैं। साथ ही इसके इस्तेमाल से खराब हैंडराइटिंग में लिखे नोट्स को भी एकदम साफ सुथरा कर सकते हैं।
स्केच असिस्ट फीचर
यह फीचर खासकर वेब डिजाइन, ग्राफिक्स और स्केच आर्टिस्ट के लिए उपयोगी साबित होगा। जिसके इस्तेमाल से वह अपनी कल्पना को वास्तविकता में बदल सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करते हुए स्क्रीन पर कोई भी स्केच ड्रॉ करना होगा। जिसे गैलेक्सी एआई वास्तविक फोटो में तब्दील करेगा।
PDF ओवरले फीचर
पीडीएफ ओवरले फीचर के माध्यम से गैलेक्सी टैब S10 सीरीज में ऑन स्क्रीन पीडीएफ ओवरव्यू करके उसका किसी भी दुसरी भाषा में अनुवाद किया जा सकता है। साथ ही पीडीएफ में टेक्स्ट जोड़ना, या टेक्स्ट एडिट करना, इमेज और लिंक जोड़ना जैसे काम भी आसानी से किये जा सकते हैं। महत्वपूर्ण टेक्स्ट को हाईलाइट करके की भी सुविधा उपलब्ध होगी।
गूगल के साथ सर्कल टू सर्च फीचर
इस पिक्चर के माध्यम से स्क्रीन पर मौजूद किसी भी फोटो, प्रोडक्ट आदि को सर्कल टू सर्च करके उसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको मौजूद ऐप बदलने (बंद करने) की भी आवश्यकता नहीं होगी। इसमें वीडियो या फोटो से जुड़ी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही फ़ोटो से टेक्स्ट का अनुवाद करना भी बेहद आसान होगा।
Galaxy Tab S10 Series बुक कवर कीबोर्ड
गैलेक्सी टैब एस10 सीरीज में बुक कवर कीबोर्ड फीचर मिलेगा। जो यूजर को एस-पेन की सहायता से लिखने और टैबलेट इस्तेमाल करने की सुविधा देगा। यह फीचर यूजर को एआई असिस्टेंट को बेहतर तरीके से कस्टमाइज करने में मदद करेगा। जो एयर कमांड से भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि बुक कवर कीबोर्ड खरीदने के लिए ग्राहकों को अतिरिक्त शु:ल्क देना होगा।
ज्यादा बेहतर वॉइस क्वॉलिटी
S10 टैब सीरीज में क्वॉड स्पीकर सेटअप दिया जाएगा। जो एआई पॉवर डायलॉग बूस्ट के साथ और भी ज्यादा बेहतर बनाया गया है। यह अल्ट्रा क्लियर ऑडियो बनाने के लिए अनावश्यक शौर-शराबें और नॉइस को कम करके मुख्य आवाज को बढ़ाता है। जिससे बेहतर वॉइस क्वालिटी मिलती है।
Galaxy Tab S10 Series कैमरा क्वालिटी
गैलेक्सी टैब S10 अल्ट्रा में 13 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही 12 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड फ्रंट कैमरा मिलेगा। दूसरी ओर गैलेक्सी टैब S10 प्लस में 13 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। कैमरा क्वालिटी के नजरिये से यह दोनों ही टैबलेट काफी शानदार है।
Galaxy Tab S10 Series Price in India
सैमसंग गैलेक्सी टैब S10 प्लस (Wifi) की कीमत 90 हजार है। जबकि 128 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज (5G) 1,04,999 रुपए में लॉन्च किया गया है।
गैलेक्सी टैब S10 अल्ट्रा (वाई-फाई) 12 जीबी प्लस 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,08,999 रूपये में लॉन्च किया गया है। जबकि 512gb स्टोरेज वेरिएंट 1,19,999 रूपये में उपलब्ध होगा।
सैमसंग द्वारा प्री- आर्डर करने वाले ग्राहकों को 3,499 रूपये का 45W का चार्जर नि: शुल्क दिया जाएगा. यह टैबलेट 3 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।