आखिरकार लंबे इंतजार के बाद बीते रोज Google Pixel 9a Smartphone भारतीय मोबाइल बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन कई दमदार एआई फीचर्स और दमदार प्रोसेसर के साथ तैयार किया गया है। मोबाइल की कैमरा क्वालिटी से लेकर बैटरी बैकअप और सिक्योरिटी सब कुछ एकदम लाजवाब है। इसके अलावा मोबाइल में पेरेंट कंट्रोल फीचर्स भी दिए गए हैं। चलिए इसके बारे में डिटेल में जानकारी लेते हैं।
Google Pixel 9a Smartphone
19 मार्च को गूगल पिक्सल 9a स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है। जिसमें Google Tensor G4 चिपसेट प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। यह प्रोसेसर गूगल पिक्सल 9 में भी इस्तेमाल किया गया था। मोबाइल में 4 कलर (Porcelain, Peony, Obsidian और Iris) विकल्प देखने को मिलेंगे। जो एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर संचालित होता है। मोबाइल में कंपनी ने अगले 7 सालों तक ऑपरेटिंग सिस्टम और सिक्योरिटी अपडेट देने की घोषणा की है।
Google Pixel 9A स्मार्टफोन के फीचर्स
- डिस्प्लै : गूगल पिक्सेल 9ए स्मार्टफोन में 6.3 इंच की Actua (pOLED) डिस्प्लै लगाई गई है। जो 1080×2,424 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 60 से 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. साथ ही स्क्रीन सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन लगाया गया हैं. और IP68 रेटिंग मिलेगी।
- कैमरा क्वालिटी : यह मोबाइल शानदार कैमरा क्वालिटी की पेशकश कर रहा है. जिसके रियर में 48MP का मुख्य कैमरा लगाया गया है. जो 8 गुना ज्यादा तक Super Res Zoom सपोर्ट करता है. इसका आलावा रियर में अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ 13MP का दूसरा कैमरा लगाया गया है. जो 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू सपोर्ट करता है. मोबाइल में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13MP देखने को मिलेगा।
- बैटरी बैकअप: गूगल पिक्सल 9A स्मार्टफोन मोबाइल में 5100 mAh क्षमता की बैटरी लगाई गई है। जिसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि मोबाइल में 30 घंटे का सामान्य बैटरी बैकअप मिलेगा। इसके अलावा लगभग 100 घंटे से ज्यादा का एक्सट्रीम बैटरी सेवर के साथ बैटरी बैकअप मिलेगा।
मोबाइल के AI फीचर्स
- Circle to Search: इस फीचर के जरिए आप स्क्रीन पर किसी भी चीज़ को सर्कल बनाकर तुरंत सर्च कर सकते हैं।
- Pixel Studio: यह एक एडवांस फोटो और वीडियो एडिटिंग टूल है, जो AI की मदद से क्रिएटिव कंटेंट बनाने में मदद करता है।
- Hold For Me: यह फीचर ऑटोमेटिकली आपके लिए होल्ड कॉल पर नजर रखता है और आपके लिए लाइन कनेक्ट होने पर अलर्ट करता है।
- Direct My Call: यह फीचर ऑटोमेटिक कॉल मेनू ऑप्शन्स को टेक्स्ट में बदलकर स्क्रीन पर दिखाता है, जिससे आप आसानी से सही विकल्प चुन सकते हैं।
- Call Screen: यह स्पैम और अनवांटेड कॉल्स को ब्लॉक करने के लिए AI का इस्तेमाल करता है, जिससे आपको केवल जरूरी कॉल्स ही मिलती हैं।
Google Pixel 9A के Parental Control फीचर्स
- Google Family Link: यह फीचर माता-पिता को अपने बच्चों के डिवाइस को मॉनिटर करने की सुविधा देता है। इससे आप स्क्रीन टाइम लिमिट सेट कर सकते हैं, ऐप्स की एक्टिविटी ट्रैक कर सकते हैं और बच्चों के लिए सुरक्षित ब्राउज़िंग सुनिश्चित कर सकते हैं।
- School Time मोड: यह फीचर खासतौर पर बच्चों के पढ़ाई के समय के लिए बनाया गया है। इसे ऑन करने पर केवल जरूरी ऐप्स को एक्सेस किया जा सकता है, जिससे बच्चे का ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित रहता है। जो इस मोबाइल की एक बड़ी खूबी भी है।
Google Pixel 9a Smartphone Price
Google Pixel 9a Smartphone में 8GB रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलने वाला है। जिसकी कीमत ₹49,999 रखी गई है। यह मोबाइल विशेष रूप से मिड बजट सेगमेंट में खास जगह हासिल करेगा। जो विशेष रूप से कंटेंट क्रिकेटरों के लिए उपयोगी साबित होगा।