Google VEO AI Model फिल्म मेकर्स और VFX Artist के लिए बना खतरा

Google VEO AI Model: गूगल AI के क्षेत्र में लगातार बेहतर करने की कोशिश कर रहा है। गूगल ने जैमिनी AI और Google Veo AI जैसे कई AI टूल्स का निर्माण कर चुका है। जो काफी बेहतरीन और सटीक रिजल्ट देने की क्षमता रखते हैं। शुरू से ही एआई से नौकरी जाने का खतरा नजर आ रहा था, जो अब धीरे-धीरे हकीकत बनता जा रहा है।

Google VEO AI Model के कारण कई लोगों को नौकरी गवानी पड़ सकती है। यह टूल लाखों के खर्च में तैयार किये जाने वाले फिल्मों के सिनेमैटिक सीन्स को कुछ ही क्लिक्स में तैयार करने की क्षमता रखता है। आइये जानते है की कैसे Google यह AI टूल VFX आर्टिस्ट और मूवी मेकर्स की जॉब के लिए खतरा बन रहा है।

Google Veo AI 

यह गूगल द्वारा लांच किया गया एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित टूल है। जो इनपुट के आधार पर एचडी क्वालिटी (1080) में सिनेमैटिक वीडियो जनरेट करने की क्षमता रखता है। जो दिखने में ऐसा लगता हैं, जैसे मानो किसी फिल्म का सीन हो। इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर को प्रोम्प्ट डालना होता है, प्रोम्प्ट जितना अच्छा होगा  आउटपुट (विडियो) भी उतना ही सटीक होगा। यानी जिसको प्रोम्प्ट की अच्छी नॉलेज है वह वीएफएक्स आर्टिस्ट से लेकर वीडियो एडिटर और ग्राफिक डिजाइनर सभी को AI की मदद से रिप्लेस कर सकता हैं। 

गूगल का यह प्लेटफॉर्म एरियल शॉट, फास्ट ट्रैकिंग शॉट, टाइमलैप्स, डेप्थ और फील्ड शॉट जैसे सिनेमैटिक वीडियो कुछ ही सेकंड्स में बना कर देता है। इसके साथ ही वीडियो को एडवांस लेवल पर एडिट भी कर सकता है। इस एआई प्लेटफार्म के माध्यम से जिस प्रकार के वीडियो जनरेट किए जा रहे हैं, वैसे किसी करोड़ों के बजट में तैयार की गई फिल्म में सीन दिखाए जाते हैं। जिसका साफ अर्थ यह निकलता है, कि यह टूल फिल्म मेकर्स और VFX आर्टिस्ट की जॉब को रिप्लेस करने में ज्यादा समय नहीं लगाएगा। 

Film Makers And VFX Artists की जॉब को खतरा 

फिल्मों में दिखाए गए बड़े-बड़े फाइट एक्शन सीन VFX द्वारा तैयार किए जाते हैं। जिनमें कई घंटे या दिनों की मेहनत होती है। यह सीन वीएफएक्स प्रोफेशनल्स द्वारा तैयार किए जाते हैं, जो इन्हें तैयार करने के बदले लाखों रुपए चार्ज करते हैं। मगर मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले कुछ ही सालों में यह वीएफएक्स आर्टिस्ट किसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल द्वारा रिप्लेस कर दिए जाएंगे। जिसमें संभावित रूप से Google VEO AI मॉडल अग्रणी है। 

इसके अलावा भी देखा जाए तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के चलते वेब डिजाइन, ग्राफिक डिजाइन, वीडियो और फोटो एडिटिंग, सिनेमैटिक सीन क्रिएटर्स जैसी स्किल वाले लोगों को जॉब जाने का सबसे ज्यादा खतरा है। 

Google VEO AI Model Future 

जानकारी के लिए बता दे, गूगल अपने प्रॉडक्ट्स में समय के साथ तरह-तरह के बदलाव करता रहता है। जो अपने पुराने वर्जन के मुकाबले काफी बेहतरीन और पावरफुल होते हैं। गूगल VEO AI मॉडल को लेकर भी गूगल ने घोषणा कर दी है, यह एआई पावर्ड टूल जल्द ही गूगल लैब्स के वीडियो FX टूल के साथ लांच कर दिया जाएगा। इसके बाद इसका इस्तेमाल करना काफी आसान होगा। और इसके पास ज्यादा से ज्यादा डाटा मौजूद होगा। जिसके चलते यह काफी ज्यादा पावरफुल बन जायेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment