Grok 3 Release Date: एलन मस्क करेंगे दुनिया का सबसे स्मार्ट AI चैटबॉट लॉन्च, DeepSeek और Open AI की चिंता बढ़ी, यहाँ पढ़ें पूरी खबर

Grok 3 Release Date: हाल ही में DeepSeek Ai ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में बड़ा धमाका किया था. जिसने टेक के साथ-साथ स्टॉक मार्केट में भी तगड़ी उथल-पुथल मचा दी थी. अब एलन मस्क भी अपना Grok 3 AI को लॉन्च करने जा रहे हैं। जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे स्मार्ट AI चैटबॉट होगा, जो इंसानों की तरह बातचीत करने में भी सक्षम होगा। चलिए जानते हैं Grok 3 AI क्या है? और ये अन्य AI चैटबॉट से कैसे अलग होगा।

Grok 3 AI क्या है?

Grok 3, xAI द्वारा विकसित किया गया नई जनरेशन का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है, जो ओपनएआई के ChatGPT और गूगल के Gemini को कड़ी टक्कर दे सकता है। एलन मस्क ने कहा है कि यह AI सिस्टम इंसानों की तरह सोचने और समझने की क्षमता रखता है। और रीयल-टाइम डेटा के साथ काम करेगा। साथ ही इसे X प्लेटफॉर्म के डेटा से भी जोड़ा जायेगा। जिससे इसकी जानकारी हमेशा अपडेटेड रहेगी। और ये लगातार नए डेटा के साथ अपने आप को ट्रेंड करेगा। जो इसकी सबसे बड़ी खूबी होगी।

Grok 3 AI की खूबियाँ 

Grok 3 Release Date
Image: Grok 3 AI
  1. बेहतर लॉजिक और कॉमन सेंस – यह सिर्फ टेक्स्ट जनरेट नहीं करेगा, बल्कि सवालों के जवाब देने और साथ ही आउटपुट के पीछे के लॉजिक को भी समझायेगा।
  2. रीयल-टाइम अपडेट्स – इसे X (ट्विटर) प्लेटफॉर्म के डाटा से कनेक्ट किया गया है। जिससे यह हमेशा ताजा जानकारी देगा।
  3. तेज और एडवांस्ड रिस्पॉन्स – पुराने वर्जन की तुलना में यह ज्यादा तेज और सटीक उत्तर देगा।
  4. इंसानी अनुभव – एलन मस्क का दावा है कि यह चैटबॉट मजेदार और समझदारी भरी बातें कर सकता है। जिससे इंसान और AI के बिच का अंतर लगभग पूरी तरह से खत्म हो जायेगा।

Grok 3 Release Date in India

एलन मस्क ने X पोस्ट कर जानकारी दी है की Grok 3 AI को अमेरिक समयानुसार 17 फ़रवरी शाम 8 बजे लांच किया जायेगा। यानि भारतीय समयनुसार Grok 3 AI की लॉन्चिंग अलगे दिन 18 फ़रवरी को सुबह साढ़े 9 बजे होगी। जिसका लाइव टेलीकास्ट (डेमो) एलन मस्क के X अकाउंट पर भी दिखाया जायेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment