Grok AI से Ghibli Style Image कैसे बनाते है  – चैट जीपीटी का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो इस AI टूल्स से फ्री में बनाओ अनलिमिटेड घिबली स्टाइल तस्वीरें

By: महेश चौधरी

On: Saturday, March 29, 2025 10:06 AM

Grok AI से Ghibli Style Image कैसे बनाते है 
Google News
Follow Us

हाल ही में पॉपुलर AI चैट बॉट Chat GPT द्वारा एक नया मजेदार फीचर रोल आउट किया गया था। जिसने इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत लिया। इस फीचर की मदद से लोग अपनी किसी भी पसंदीदा तस्वीर को Ghibli Style Image में बदल सकते हैं। यह तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि CHAT GPT के इस नई फीचर का इस्तेमाल करने के लिए इसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। मगर Grok AI द्वारा ये तस्वीरें फ्री में तैयार कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इसके लिए किस AI प्रमोट का इस्तेमाल करना होगा और Grok AI से Ghibli Style Image कैसे बनाते है?

Grok AI Ghibli Style Imae | Grok AI से Ghibli Style Image कैसे बनाते है 

Grok AI द्वारा फ्री में अपनी पसंदीदा फोटो को आर्ट यानि Ghibli Style में बदल सकते हैं। जिसके लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें…

  • सबसे पहले Grok AI की वेबसाइट या ऐप पर पहुंचे।
  • इसके बाद ऐड फाइल के विकल्प पर क्लिक करते हुए अपनी वह इमेज अपलोड करें। जिसे Ghibli Style में बदलना चाहते हैं।
  • अब Ghibli Style AI Prompt टाइप करना होगा. Prompt: Convert this image into Ghibli style art.
  • प्रोसेसिंग होने के बाद Grok AI 4 अलग अलग तरह की Ghibli Style Image बनाकर देगा. जो भी अच्छी लगे उसे डाउनलोड कर सकते है।

सोशल मीडिया पर मच रहा है बवाल 

सोशल मीडिया पर इस तरह की घिबली तस्वीरें जबरदस्त वायरल हो रही है। जिसमें कारोबारी मुकेश अंबानी, नरेंद्र मोदी ओलिंपिक खिलाड़ियों और कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की तस्वीर सबसे ज्यादा वायरल हो रही है। पिछले दो दिनों से Studio Ghibli गूगल पर दूसरे और तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। जिसे हर रोज लाखों लोग सर्च कर रहे हैं। 

Ghibli Style Image बनाने वाले Free AI Tools 

Grok AI के अलावा भी इंटरनेट पर कई सारे ऐसे एआई टूल्स मौजूद है। जो यूजर्स को फ्री में अपनी तस्वीरों को घिबली स्टाइल में कन्वर्ट करने की सुविधा देते हैं। जिनकी लिस्ट यहां दी गई 

  • Google Gemini
  • Craiyon
  • Artbreeder
  • Runway ML
  • Leonardo AI
  • Mage.space

Leave a Comment