जब भी सैमसंग कंपनी का नाम आता है, तो ज़्यादातर लोग इसे फोन, टीवी या होम अप्लायंसेज बनाने वाली कंपनी के तौर पर देखते हैं। लेकिन असलियत इससे कहीं बड़ी और हैरान करने वाली है। यह केवल एक इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड नहीं, बल्कि एक ऐसा बिजनेस साम्राज्य है जो दुनिया के कई बड़े सेक्टर में गहराई से जुड़ा हुआ है। यह कम्पनी केवल मोबाइल या TV तक ही सिमित नहीं है. यह जहाजों से लेकर चिप्स और इंश्योरेंस से लेकर इंजीनियरिंग तक हर क्षेत्र में मौजूद है। चलिए जानते हैं सैमसंग कम्पनी और क्या क्या बनाती है…
सैमसंग कंपनी क्या क्या बनाती है?
सैमसंग की सबसे बड़ी ताकत है उसका वर्टिकल इंटीग्रेशन यानी ज़्यादातर चीजें खुद बनाना। फोन, टीवी और लैपटॉप के अलावा, वह उन डिवाइसेज़ के पुर्जे, स्क्रीन और चिप्स भी खुद बनाती है। एप्पल के iPhone में इस्तेमाल होने वाली OLED डिस्प्ले और मेमोरी चिप्स भी Samsung द्वारा ही बनायें जाते हैं। मतलब, जब एप्पल फोन बेचता है, तो सैमसंग भी पैसा कमाता है। यही नहीं, DRAM और NAND चिप्स के मामले में कम्पनी दुनिया में नंबर वन है।
मशीनों से लेकर जहाज तक Samsung हर इंडस्ट्री में
यह कम्पनी सिर्फ टेक्नोलॉजी और हार्डवेयर में नहीं, बल्कि दूसरे भारी उद्योगों में भी बड़ी भूमिका निभाता है। Samsung Heavy Industries विशाल जहाज, समुद्री प्लेटफॉर्म और तेल रिग्स बनाती है। Samsung Engineering दुनिया भर में पावर प्लांट, रासायनिक संयंत्र और बिज़नेस इमारतें खड़ी करती है। इतना ही नहीं, Samsung बीमा (इंश्योरेंस), होटल और थीम पार्क सेक्टर में भी काफी समय से मौजूद है। कोरिया का मशहूर Everland Resort और Samsung Fire & Marine Insurance, दोनों कम्पनी के साम्राज्य का ही हिस्सा हैं।
76 देशों में फैला है सैमसंग का सम्राज्य
सैमसंग इतनी बड़ी कंपनी है की दक्षिण कोरिया की जीडीपी का करीब 15% हिस्सा Samsung से आता है। पूरी दुनिया में यह कंपनी 76 देशों में फैली है. जिससे 2.6 लाख से ज़्यादा लोगों को रोजगार मिलता है। Samsung हर साल अरबों डॉलर रिसर्च और इनोवेशन में लगाता है। अकेले 2023 में इसने 20 बिलियन डॉलर से ज़्यादा R&D पर खर्च किया। AMOLED स्क्रीन, EV बैटरियों और भविष्य की टेक्नोलॉजी को यह कम्पनी लगातार नई दिशा दे रही है।