कितनी है B Praak के एक गाने की फीस? कभी 2500 रुपये में गाया था गाना, अब लेते हैं लाखों

By: महेश चौधरी

Last Update: May 28, 2025 12:07 PM

b praak
Join
Follow Us

म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज बी-प्राक (Pratik Bachan) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। इन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर दुनिया के कोने-कोने तक अपनी पहुंच बनाई है। लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत बने बी प्राक (B Praak) कभी ढाई हजार रुपए में गाना गाते थे। मगर आज उनके एक गाने की कीमत लाखों रुपए में है। चलिए जानते हैं बी प्राक एक गाने के लिए कितनी फीस लेते हैं और साथ ही साथ जानेंगे उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी।

कितनी है B Praak के एक गाने की फीस?

हाल ही में द लल्लनटॉप न्यूज़ मीडिया नेटवर्क ने सिंगर बी प्राक का इंटरव्यू लिया था। बी प्राक से इंटरव्यू में उनके गानों की फीस को लेकर सवाल किया कि वे गाने के लिए कितने लाख रुपए चार्ज करते हैं? इसके जवाब में बी प्राक ने काफी गोलमोल करते हुए हामी भरी कि वे एक लाइव कंसर्ट के लिए औसत 50 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं। जबकि फिल्म के लिए 1 गाना गाने के लिए उनकी फीस करीब 12 लाख से 15 लाख तक रहती है।

बी प्राक आगे बताते हैं कि जब उन्होंने संगीत के क्षेत्र में अपना करियर शुरू किया था तब वह दूसरे सिंगर्स के माइक एडजस्ट करने का काम करते थे। और जब उन्होंने अपना पहला गाना गया था, तब उसके लिए सिर्फ ढाई हजार रुपए मिले थे। ढाई हजार रुपए से शुरू हुआ यह सफर आज 50 लाख रुपए तक पहुंच चुका है। जो बी-प्राक की मेहनत लगन और टैलेंट को दर्शाता है।

इन गानों से मिली इंडस्ट्री में पहचान

बी प्राक ने अपना पहला गाना साल 2013 में हार्डी संधू के साथ गया था। जिसका टाइटल था “सोच”। कई गाना के बाद प्राक ने “मन्न भार्या” टाइटल से गाना रिलीज किया। जो उनका पहला हिट सॉन्ग था। इस गाने से उन्हें बड़ी पहचान मिली। इसके बाद तेरी मिट्टी, फिलहाल, रांझा और सुफना जैसे कई इमोशनल और सुपरहिट गानों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली. प्राक के गानों की सबसे बड़ी खूबी गाने में दर्द, गहराई और लिरिक्स है। जो सीधा दर्शकों के दिलों को छू लेती है।

Leave a Comment