Hyundai India IPO में निवेश की सलाह के बदले बैंको को देगी 334 करोड़ रूपये.

Hyundai India IPO : हुंडई इंडिया यूनिट्स का IPO आने वाला है. ये देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। जिसके माध्यम से कम्पनी लगभग 25 हज़ार करोड़ रूपये कलेक्ट करना चाहती है. हुंडई के आईपीओ के आने की खबर से निवेशक सजग हो गए है. क्योंकि लगभग 21 साल बाद किसी ऑटो सेक्टर कम्पनी का आईपीओ आने वाला है. बता दे हुंडई अपने आईपीओ में निवेश की सलाह के लिए बैंको को भारी रकम देने वाली है।

Hyundai India IPO में निवेश की सलाह के बदले देगी 334 करोड़

कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर की भारतीय यूनिट देश का सबसे बड़ा IPO लॉन्च करने जा रही है। इस आईपीओ के लिए सलाह देने वाले बैंकों को कंपनी 334 करोड़ रुपए चुकाएगी। यह भारत में आईपीओ सलाह के लिए बैंकों को दिया जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा भुगतान है। इससे पहले 2021 में पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस ने 7 सलाहकार फर्मों को 368 करोड़ रुपए दिए थे।

Hyundai India ने इस महीने लिस्टिंग के लिए आवेदन किया है। कंपनी 2.5 लाख करोड़ रूपये की वैल्यूवेशन पर 25 हजार करोड़ रुपए रूपये तक अधिकतम जुटा सकती है । इससे पहले 2022 में एलआईसी 21 हजार करोड़ का आईपीओ लाई थी, जो अभी तक देश का सबसे बड़ा आईपीओ है। भारत में सलाहकार बैंकों को आईपीओ साइज का 1% से 3% के बीच फीस के रूप में मिलता है। 3 बिलियन डॉलर (25 हजार करोड़ रुपए) के आईपीओ के लिए न्यूयॉर्क में बैंकर 3%-3.5% फीस चार्ज करते हैं।

देश का सबसे बड़ा IPO

Hyundai India IPO | Source: Google

बता दे वर्तमान में देश के सबसे बड़े आईपीओ का ख़िताब LIC के नाम है. जो लगभग 21 हज़ार करोड़ रूपये का था. इसके पहले पेटम के नाम सबसे बड़ा आईपीओ था. जो अब हुंडई इंडिया के नाम होने वाला है. कोरियन कम्पनी हुंडई इंडिया के आईपीओ का साइज 25 हज़ार करोड़ है. जो देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा।

इतना खास क्यों है Hyundai India IPO

बता दे Hyundai India IPO न सिर्फ इसलिए इतना चर्चा में आया है की ये देश का सबसे बड़ा आईपीओ होने वाला है. बल्कि ये ऑटो सेक्टर में लगभग 21 सालों बाद आने वाला पहला आईपीओ है. साल 2003 में Maruti Suzuki का आईपीओ लांच हुआ था. उसके बाद किसी भी ऑटो सेक्टर कम्पनी का मार्केट में आईपीओ नहीं आया. इसलिए निवेशकों को लगभग 21 साल बाद किसी ऑटो कम्पनी के आईपीओ में निवेश करने का अवसर मिल रहा है।

IPO के खबर से कोरिया मार्केट तेजी में

कुछ समय पहले ही खबर आई थी की hyundai India ने IPO से जुड़े सभी डाक्यूमेंट्स SEBI के पास जमा किये है. जिसके बाद ही कोरिया मार्केट में लिस्टेड कम्पनी के शेयर में एक बड़ी रैली देखने को मिली। एक ही दिन में कम्पनी का स्टॉक लगभग 4% उछाल के साथ आगे बढ़ा. कोरियाई स्टॉक एक्सचेंज में कम्पनी के शेयर का 2,78,500 KRW (कोरियाई करेंसी) पार कर गया है. अभी स्टॉक अपने आल टाइम हाई 2,85,000 KRW पर चल रहा है।

IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल नए शेयर जारी नहीं करेगी

हुंडई मोटर इंडिया का IPO पूरी तरह से OFS (ऑफर फॉर सेल) होगा। जानकारी के बता दे रिपोर्ट्स मिल रही है की कम्पनी ने सेबी के पास जो डाक्यूमेंट्स जमा किये है उनके अनुसार कम्पनी नए शेयर जारी नहीं करेगी। इसके आईपीओ ऑफर के बुक-रनिंग लीड मैनेजर कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया और मॉर्गन स्टेनली इंडिया है। जो इस आईपीओ में निवेशकों को निवेश की सलाह देने के लिए ज़िम्मेदार होंगे।

कम्पनी की परफॉमेंस

साल 1996 में कोरियन कम्पनी हुंडई ने अपनी एक यूनिट भारत में शुरू की जिसका नाम हुंडई मोटर इंडिया रखा गया. इससे पहले मार्केट में बहुत कम ऑटोमोबाइल से जुडी कंपनियां थी. जिनमें मारुती, टाटा और महिंद्रा मुख्य रूप से गिनी जाती थी. हुंडई अपने कस्टमर्स की पसंद और उनके बजट के अनुसार की कार्स बनती है. इंडियन मार्केट में कम्पनी का शानदार पोर्टफोलियो देखने को मिलता है. जिसमे लग्जरी SUV और इलेक्ट्रिक कार्स भी शामिल है. कम्पनी की परफॉमेंस काफी शानदार है. जिसपर लाखो कस्टमर अपना भरोसा जताते हैं।

निष्कर्ष : इस लेख में हमने Hyundai India IPO की सलाह देने की लिए बैंको की किये जाने वाले भुगतान की जानकारी दी है. हुंडई इंडिया का आईपीओ आने के बाद ये देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। जो लगभग 25 हज़ार करोड़ का होगा। इसकी सभी कागजी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है।

इसका सोर्स गूगल है. जिसमे किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो आप हमारी टीम को सूचित करे. और लेख अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तो और परिवार के साथ भी शेयर करे. ध्यान रहे ये लेख सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है. हम किसी भी प्रकार के निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment