भारत में हर साल कई छोटी बड़ी कम्पनियाँ IPO लाकर शेयर मार्केट में लिस्ट होती हैं। इस साल 2024 में कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं. जिनमें Hyundai India सबसे ज्यादा खास होने वाली है।
हर किसी की नजरें Hyundai India के IPO पर टिकी हुई है. क्योंकि शेयर मार्केट में अब तक का सबसे बड़ा IPO हुंडई इंडिया का आने वाला है. जो LIC के IPO का रिकॉर्ड तोड़ देश का सबसे बड़ा IPO लाने वाली कम्पनी बनने वाली है।
Hyundai India IPO
जबसे कोरियन कम्पनी की इंडियन यूनिट हुंडई इंडिया का आईपीओ आने की खबरें सामने आई है. हर कोई कमर कस चुका है. आईपीओ में निवेश को एक बड़ी अपॉर्चुनिटी के तौर पर ले रहे है. क्योंकि हुंडई इंडिया ने देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ लाने की घोषणा की है।
कम्पनी आईपीओ के जरिये लगभग 25 हज़ार करोड़ रूपये जुटाने का प्रयास करेगी। जो अब तक का आईपीओ के जरिये जुटाने वाला सबसे ज्यादा अमाउंट है. इससे पहले पिछले साल LIC ने अपना आईपीओ लांच किया था. जो पिछले साल तक का सबसे बड़ा आईपीओ था. LIC ने 21 हज़ार करोड़ रूपये का आईपीओ लांच किया था. आइये हुंडई इंडिया आईपीओ के बारे में विस्तृत जानकारी लेते है।
Hyundai IPO Details
Hyundai IPO : हुंडई भारत की दूसरी सबसे बड़ी फॉर व्हीलर निर्माता कंपनी है. जिसका इसी साल आईपीओ आने वाला है. जो भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। ये आईपीओ अपने आप में कई नजरिये से काफी महत्व रखता है. क्योंकि लगभग 21 साल बाद कोई कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी अपना आईपीओ ला रही है. इससे पहले साल 2003 में कार निर्माता कम्पनी का आईपीओ लांच हुआ था. साल 2003 मारुती सुजुकी ने अपना आईपीओ लांच किया था. जिसके बाद किसी ऑटो सेक्टर कम्पनी का आईपीओ नहीं आया. ऐसे में निवेशकों को पास एक लम्बे इतंजार के बाद ऑटो सेक्टर के आईपीओ में निवेश करने का अवर मिलेगा।
3 लाख करोड़ होगी Hyundai इंडिया IPO की वैल्यू
कम्पनी अपना ये आईपीओ लगभग 3 लाख करोड़ की वैल्यूएशन पर ला रही है. जो साल 2024 के अंत तक खुल सकता है. साउथ कोरिया पैरेंट (मूल) कंपनी Hyundai Motor की ये हुंडई इंडिया यूनिट है. जो अपना 17.5% हिस्सा इस आईपीओ में डेल्यूट करेगी।
भारत के 5 सबसे बड़े IPO
इस आईपीओ को देखे तो ये लगभग 21 हज़ार से 25 हज़ार करोड़ रूपये के साथ LIC के रिकॉर्ड को तोड़कर देश का सबसे बड़ा आईपीओ बन जायेगा। देश का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ पेटम का था. जो लगभग 18,300 करोड़ रूपये का था। देश का चौथा बड़ा आईपीओ Coal India का था जो साल 2010 में आया था. Coal India का आईपीओ लगभग 15,199 करोड़ रूपये का था. पाँचवा बड़ा आईपीओ साल 2017 में GIC कम्पनी का था. जो लगभग 11,175 करोड़ रूपये का था. हुंडई इंडिया यूनिट इन सभी का रिकॉर्ड देगी।
Company Name | Year | IPO |
LIC | 2022 | 21,008 करोड़ |
Paytm | 2021 | 18,300 करोड़ |
Coal India | 2010 | 15,199 करोड़ |
GIC | 2017 | 11,175 करोड़ |
Hyundai India (Upcoming) | 2024 | 25 हज़ार करोड़ |
ऑटो स्टॉक होंगे प्रभावित
बता दे शेयर बाजार में फ़िलहाल ऑटो सेक्टर की स्टॉक्स काफी कम है. जिनमें टाटा मोटर्स, सुजुकी, महिंद्रा और अन्य एक दो कम्पनियाँ शामिल है. ऑटो स्टॉक्स की कमी निवेशकों को लगातार खटकती रही है. क्योंकि 2003 के बाद किसी भी ऑटो सेक्टर कम्पनी का आईपीओ लांच नहीं किया है. ऐसे में हर कोई हुंडई इंडिया के आईपीओ में निवेश करने के लिए तैयार है. जिसके चलते मार्केट में लिस्टेड ऑटो सेक्टर स्टॉक्स में उथल-पुथल होने की सम्भावना है।
Hyundai Company Overview
हुंडई इंडिया कोरियन कम्पनी हुंडई की एक भारतीय यूनिट है. जो देश की सबसे बड़ा दूसरा ऑटो निर्यातक कम्पनी बन चुकी है. यह कम्पनी खासकर छोटी कारों और किफायती कारों का निर्माण करती है. ताकि मिडल क्लास लोगों को भी कार खरीदने में कोई दिक्क्त न हो. कम्पनी पर लाखो कस्टमर्स का भरोसा है. जिसके अप्रैल 2023 से मार्च 2024 के दौरान ही कुल 6,14,721 यूनिट्स बिक चुकी है. जो सालाना 8.03% की दर से बढ़ रही है. कम्पनी लगातार अपने कार्स के पोर्टफोलियो को बढ़ाने की कूटनीति के साथ आगे बढ़ रही है.
कम्पनी की खास बात ये है की ये अपने कस्टमर्स के अनुसार ही व्हीकल तैयार करती है. कम्पनी ने मार्केट में बदलाव को देखते हुए इलेक्ट्रिक कार्स पर भी शानदार काम किया है. और लगातार अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए निवेश कर रही है. ओवरआल कम्पनी काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है.
निष्कर्ष : इस बाज़ारी खबर में हमने Hyundai India IPO की जानकारी दी है. जो देश का सबसे बड़ा IPO होगा। जिसके जरिये कम्पनी 25 हाज़ार करोड़ रूपये का फण्ड जुटाएगी। बता दे इस न्यूज़ का उद्देश्य सिर्फ जानकारी पहुँचाना है. हम किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दे रहे है.