IKEA Delivery Charges: आईकिया, पेपरफ्राय और अर्बन लैडर कौनसा पड़ेगा सस्ता ? यहाँ देखें पूरी डिटेल्स

By: महेश चौधरी

Last Update: February 28, 2025 12:25 PM

IKEA Delivery Charges 
Join
Follow Us

IKEA अपने फर्नीचर और होम डेकोर के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है और लाखों ग्राहकों के मजबूत भरोसे का प्रतीक भी है। मगर इसकी डिलीवरी फीस को लेकर ग्राहकों में कई सवाल उठते हैं। अगर आप भी IKEA Delivery Charges के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो आप एकदम सही लेख पर हैं। जिसमें IKEA Delivery Charges और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देंगे।

IKEA Delivery Charges 

  • IKEA द्वारा अलग-अलग डिलीवरी प्लान पेश किए गए हैं। जिनमें स्टैंडर्ड होम डिलीवरी का चार्ज 199 रुपए से शुरू होता है। इसमें किसी भी पार्सल को 3 से 7 बिजनेस डेज में डिलीवर किया जाता है।
  • एक्सप्रेस डिलीवरी : IKEA कि इसे डिलीवरी सर्विस है का न्यूनतम चार्ज 999 रुपए है जिसमें पार्सल को 1 से 2 बिजनेस डेज में ग्राहकों तक डिलीवर किया जाता है। 
  • लॉन्ग डिस्टेंस डिलीवरी : इस सर्विस में वे पार्सल आते हैं, जिनको एक शहर से दूसरे शहर में डिलीवर करना होता है। जिसका न्यूनतम चार्ज 2,999 रुपए से शुरू होता है। इसमें डिलीवरी समय 7 से 14 बिजनेस दिनों का लगता है.
  • इन-स्टोर पिकअप: IKEA कि यह सेवा कुछ लोकेशन पर ही उपलब्ध है। जिसमें फ्री या नाम मात्र ही भुगतान करना होता है। इसमें 24 घंटे में ही पार्सल डिलीवर कर दिया जाता है।

IKEA डिलीवरी चार्ज स्लैब

IKEA की डिलीवरी फीस पार्सल के वजन के आधार पर अलग-अलग होती है. साथ ही शहरों के आधार पर की कुछ डिलीवरी सेवाएँ शुरू की गई है. 

वजन (किलोग्राम में)डिलीवरी चार्ज (₹ में)
0 – 5 किग्रा₹49
5 – 12 किग्रा₹99
12 – 20 किग्रा₹149
20 – 60 किग्रा₹249
60 – 100 किग्रा₹399
100 – 150 किग्रा₹749
150 – 200 किग्रा₹1249
200 – 500 किग्रा₹1999
500 किग्रा+स्टोर पर संपर्क करना होगा।

यह IKEA Delivery Charges आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तेलंगाना के योग्य पिनकोड पर लागू हैं।

IKEA  पेपरफ्राय और अर्बन लैडर कौनसा बेस्ट है 

IKEA का सबसे बड़ा कॉम्पिटिटर Pepperfry और Urban Ladder हैं। Pepperfry की डिलीवरी फीस कम है, और यह Urban Ladder के मुकाबले थोड़ा जल्दी डिलीवरी देता है। हालांकि, IKEA की प्रोडक्ट क्वालिटी और अफोर्डेबिलिटी सेवाएं इसे एक अलग पहचान दिलाती है। 

कंपनीस्टैंडर्ड डिलीवरी चार्जएक्सप्रेस डिलीवरीडिलीवरी टाइम
IKEA₹199 से शुरू₹999 से शुरू3-7 दिन
Pepperfry₹199 से शुरू₹500 से शुरू2-6 दिन
Urban Ladder₹300 से शुरू₹700 से शुरू3-5 दिन

Leave a Comment