India Post GDS Result 2025 Updates : कब जारी होगी मेरिट लिस्ट? जानिए ताज़ा अपडेट्स

By: महेश चौधरी

On: Tuesday, March 18, 2025 7:35 AM

India Post GDS Result 2025
Google News
Follow Us

India Post GDS Result से जुड़ी ताजा अपडेट अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। इंडियन पोस्ट जीडीएस 2025 वैकेंसी में आवेदन करने वाले उम्मीदवार अधिकारी वेबसाइट के माध्यम से अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। आवेदन स्थिति की जांच करने के लिए लिंक सक्रिय कर दिया गया है। चलिए जानते हैं इंडियन पोस्ट जीडीएस 2025 मेरिट लिस्ट कब तक जारी की जाएगी? और उम्मीदवार अपना रिजल्ट कैसे चेक कर सकेंगे।

India Post GDS Result 2025

इंडियन पोस्ट जीडीएस भरती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक संपन्न कराई गई थी। इस वैकेंसी के माध्यम से 21,413 रिक्तियों की पूर्ति की जाएगी। जिसमें आवेदकों का चयन बिना एग्जाम के केवल मेरिट लिस्ट के आधार पर ही किया जाना है। हाल ही में परीक्षा प्राधिकरण द्वारा आवेदन स्थिति की जांच करने के लिए भी लिंक सक्रिय कर दिया गया है।

इसके बाद आवेदनकर्ता अपने आवेदन की स्थिति को आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ट्रैक कर सकते हैं, कि उनका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हुआ है या फिर उसमें किसी तरह की गड़बड़ी हुई है। 

जल्द होगी मेरिट लिस्ट जारी

इंडियन पोस्ट जीडीएस रिजल्ट 2025 को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। मगर इस महीने (मार्च) के अंत तक या अप्रैल के पहले सप्ताह तक परिणाम जारी कर दिया जाएगा। ध्यान रहे किसी भी उम्मीदवार का व्यक्तिगत परिणाम जारी नहीं होगा। केवल मेरिट लिस्ट की PDF जारी की जाएगी। जिसमें चयनित उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा।

इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट कैसे डाउनलोड करें  

परीक्षा प्राधिकरण द्वारा इंडियन पोस्ट जीडीएस 2025 मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद उम्मीदवार मेरिट लिस्ट की पीडीएफ नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए डाउनलोड कर सकेंगे..

  • सबसे पहले भारतीय डाक सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचे। 
  • वेबसाइट के बाईं ओर “शॉर्टलिस्टेड कैंडीडेट्स” वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • उस क्षेत्र का चयन करते हुए आगे बढ़े जिसके लिए आवेदन किया था। 
  • यहां इंडियन पोस्ट जीडीएस 2025 पीडीएफ डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा । 
  • PDF डाउनलोड करके अपना नाम चेक कर सकते हैं।

Leave a Comment