India vs Newzealand Live Updates: भारत की मुश्किलें बढ़ी, मैच शुरू होते ही 3 विकेट गिरे

India vs Newzealand Live Updates: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। जो बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बीतें रोज बरसात के चलते टॉस नहीं किया गया और खेल को पहले ही दिन रद्द करना पड़ा। मगर अब दूसरे दिन खिलाड़ियों के जोश को देखते हुए कह सकते हैं कि अब रनों की बरसात होने वाली है। भारत की ओर से रोहित शर्मा (कप्तान) अपनी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। आईए india vs newzealand मैच से जुड़ी ताजा अपडेट पर नजर डालते हैं।

India vs Newzealand

भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह टेस्ट मुकाबला बेंगलुरु की जमीन पर खेला जा रहा है। जिसको लेकर फैंस और खिलाड़ी काफी जोश और उत्साह में नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा अपनी रणनीति और अपने खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर चुके हैं। जबकि दूसरी ओर विपक्षी टीम भी काफी बेहतर फील्डिंग कर रही है।

भारत ने जीता टॉस

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टॉस में भारत ने बाजी मारी है. भारत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतर चुका है। कप्तान रोहित शर्मा और यशवी जायसवाल ने भारतीय टीम का मोर्चा संभाल रखा है।

बारिस के कारण रोकना पड़ा था मुकाबला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला 16 अक्टूबर को होना तय किया गया था। मगर बारिश के कारण मैदान गिला हो गया और यह मैच रद्द करना पड़ा। स्टेडियम को सुखाने और व्यवस्थित करने के बाद आज यह मैच शुरू किया जा रहा है। आज का मैच 15 मिनट पहले यानी 9:15 पर शुरू किया गया है।

भारत बनाम न्यूजीलैंड खिलाड़ियों की सूची

दोनों ही देश की टीमों ने नेशनल एंथम के बाद मैदान में कदम रखा है। जिसमें भारत की ओर से रोहित शर्मा जबकि न्यूजीलैंड की ओर से टॉम लैथम कप्तानी कर रहे हैं।

New Zealand Players List: टॉम लैथम (कप्तान), डेरिल मिशेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टिम साउदी, टॉम ब्लंडेल (डब्ल्यू), रचिन रवींद्र, विलियम ओ’रूर्के, अजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स और  विल यंग.

Indian Players List: रोहित शर्मा ( कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह।

India vs New Zealand Live Highlights

मैच का दूसरा दिन

  1. सुबह का सेशन: 9:15 am -11:30 am
  2. दोपहर का सेशन: 12:10 pm – 2:25 pm
  3. शाम का सेशन: 2:45 pm – 4:45 pm
  • मौसम रिपोर्ट: आज बेंगलुरु के मौसम में बेशक थोड़ा बहुत सुधार है, मगर फिर भी लगभग 40% बारिश और 24% आंधी तूफान की संभावना बताई जा रही है। जबकि बुधवार को 41% बारिश की संभावना बताई गई थी।
  • रोहित शर्मा आउट: मैच शुरू होते ही भारत को तगड़ा झटका लगा है। रोहित शर्मा केवल दो रन पर ही आउट हो गए हैं। 
  • विराट का भी बल्ला बेअसर: भारतीय टीम की रन मशीन कहे जाने वाले क्रिकेटर विराट कोहली का भी बल्ला बेअसर नजर आया। वह 0 पर ही आउट हो गए हैं। उनका विकेट विलियम ओ ने लिया है। 
  • भारत का तीसरा विकट भी गिरा: मैच शुरू होने के कुछ ही समय में भारत के तीन विकेट गिर चुके हैं। तीसरा विकेट सरफराज खान है। जिन्होंने केवल 10 रन बनाए हैं। इसके बाद टीम इंडिया की मुश्किलें थोड़ी और बढ़ गई है।

बारिश की वजह से मैच रुका: 12.4 ओवर खेलने के बाद दूसरे दिन भी बारिश ने खेल का माहौल बिगाड़ दिया है। अब तक भारत ने सिर्फ 13 रन बनाए हैं और तीन विकेट गिर चुके हैं। (अंतिम अपडेट 10:30 AM)

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment